चंडीगढ़: नगर निगम चंडीगढ़ की तरफ से प्रॉपर्टी टैक्स के 19 डिफाल्टरों को नोटिस जारी कर उन्हें बकाया टैक्स जमा कराने के लिए कहा गया है। नगर निगम चंडीगढ़ के प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच के सूत्रों ने बताया कि ताज होटल, सेक्टर-17 की तरफ 1, 54 ,31, 876 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स का बकाया है, जो इस बार की सूची में सबसे बड़ा डिफाल्टर है।
इसी प्रकार गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल सेक्टर-46 की तरफ 10,39,003 रुपए, बीबीएमबी, सेक्टर-35 चंडीगढ़ की तरफ 2,91,916 रुपए, क्रेच ईडीयू, सेक्टर-41 चंडीगढ़ की तरफ 74,434 रुपए, गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-47डी की तरफ 23,42,234 रुपए, जबकि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-45डी की तरफ 32,82,507 रुपए की रकम बकाया है।
टैक्नीकल टीचर्स एंड रीसर्च, सेक्टर-26 चंडीगढ़ की तरफ 2, 25, 639 रुपए, एजुकेशन डिपार्टमेंट आफ सीबीएसई, सेक्टर-32 चंडीगढ़ की तरफ15, 7, 327 रुपए, मेंटीनेंस बूथ सेक्टर-35 चंडीगढ़ की तरफ 6, 21 , 734 रुपए, हरिजन-धर्मशाला, बड़हेड़ी चंडीगढ़ की तरफ 10, 07, 695 रुपए जबकि पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट सेक्टर-1 चंडीगढ़ की तरफ 75, 08, 431 रुपए का बकाया है।
इसी प्रकार पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की एक अन्य बिल्डिंग को भी47, 09, 321 रुपए टैक्स के रूप में देय है। बूस्टर ट्यूबवेल, सेक्टर-18 चंडीगढ़ को 21, 237 रुपए, बूस्टर ट्यूबवेल सेक्टर-4 चंडीगढ़ को 21, 237 रुपए देय है। इसी प्रकार बूस्टर ट्यूबवेल सेक्टर-3 चंडीगढ़ को 21, 237 रुपए बूस्टर ट्यूबवेल सेक्टर-1 चंडीगढ़ को 21, 237, आंगनवाड़ी सेंटर सेक्टर-41 चंडीगढ़ को 33, 499 रुपए देय है।
सीएसडी सेंटर सेक्टर-४७ चंडीगढ़ को 2, 93, 769 रुपए जबकि गोडाउन साइट नं.-1, इंडस्ट्रीयल एरिया, फेज-1 चंडीगढ़ के 3, 41,913 रुपए प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में देय है। इस बार भेजे गए कुल १९ नोटिसों में 3, 79, 554 रुपए के प्रॉपर्टी टैक्स शामिल हैं। जिन्हें जमा कराने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि अप्रैल 2018 के बाद जमा कराए गए प्रॉपर्टी टैक्स पर 12 प्रतिशत अतिरिक्त राशि ब्याज के रूप में देनी होगी।
33, 499