जिला पंचकुला के खंड बरवाला के गांव त्रिलोकपुर में रात्रि कार्यक्रम का आयोजन किया गया
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, STATES, TRICITY/by Demokratic Front BureauPolice File
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front BureauDATED
01.10.2018
Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 19 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.
In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 19 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 19 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 2 cases, PS-26 = 3 cases, PS-MM = 3 cases, PS-ITP = 4 cases, PS-31 = 3 cases, PS-36 = 3 cases, PS-39 = 1 case.
This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
Besides this, Chandigarh Police nabbed two persons carrying illegal liquor and in this regard a case FIR No. 201 U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. PCR vehicle stopped a vehicle Tata 407 No. PB10FV1284 near light point Sector 25/38, Chandigarh and on checking 165 boxes of illicit liquor were found in said vehicle. Two persons namely Rajat R/o # 2033/311, Salem Tabri, Ludhiana (PB and Akash R/o # 158 Sunder Nagar, Ludhiana (PB) have been arrested. Vehicle also taken into police possesion. Investigation of the case is in progress.
Snatching
A girl resident of Sector 38, Chandigarh reported that two unknown persons on motor cycle snatched away her mobile phone near turn Sector 38A, Chandigarh on 30.09.2018. A case FIR No. 395, U/S 379, 356 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Dowry Death
A case FIR No. 348, U/S 304-B, 34 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Bablu R/o Village- Sarangpur, Distt. Ambala, (HR) who alleged that Vijay Kumar, Prem Chand, Bunti and a lady all R/o # 1832, Sector 52, Chandigarh were harassing complainant’s sister for dowry due to which she was found hanging at # 1832, Sector 52, Chandigarh on 29.09.2018. All alleged person have been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
Accident
A case FIR No. 372, U/S 279, 304A IPC has been registered in PS-31, Chandigarh on the statement of Sh. Pardeep R/o # 3160/A, Tribune Colony, Sector-29, Chandigarh who alleged that driver of Auto No. CH01TA0668 hit to a pedestrian person namely Cheddi Lal R/o Mansa Devi Complex, Panchkula (HR) near Tribune Chowk, Chandigarh on 29.09.2018. Pedestrian person got injured and admitted to GMCH-32, Chandigarh, where he expired later. Alleged auto driver namely Nitu R/o # 1877, Deep Complex, Hallo Majra, Chandigarh arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
A case FIR No. 397, U/S 279 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a lady resident of Mohali (PB) who alleged that driver of Alto car No. HR70B1954 namely Gurvir Singh R/o Village-Maujpur Distt. Mohali (BP) who hit to complainant’s Swift car No. PB65K9250 near dividing road, Sector 54/55, Chandigarh on 29.09.2018. Alleged person arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.
Foetus found
A case FIR No. 301, U/S 318 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh against unknown person who secretly disposed foetus in front of Plot No. 212, Ph-1, Ind. Area, Chandigarh on 30.09.2018. Investigation of the case is in progress.
Deterred public servant while discharging govt. duty
A case FIR No. 314, U/S 323, 332, 353, 186, 427 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh on the complaint of HC Satpal, Traffic staff against Jasdeep Singh Bains R/o # 345, Sector-63, Mohali (PB) occupant of Innova car No. PB-65AH-0013 who quarreled/manhandled police officials and torn reflected jacket and damage camera and deterred them while discharging duty at Naka near Govt. School, Sector-7, Chandigarh on 30.09.2018. Jasdeep Singh Bains has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.
For Information
Ravan Sena against the 500 years old tradition of burning ‘Ravana’ effigy
/0 Comments/in CHANDIGARH, MOHALI, POLITICS, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front BureauFerozepur, October 1, 2018:
A deputation of Ravana Sena Punjab led by Chetan Makrakas, District Secretary, submitted a memorandum to the Deputy Commissioner against the burning of Lankapati Mahatama Ravana.
The burning of an effigy of Ravana is not something new. It has been happening in India for over 500 years and is not done for any vindictive reasons but merely as a celebration of our culture, said member of Dushera Celebrations Committee.
It is an old tradition which is observed across the Hindu world. In fact, it marks the slaying of Ravana by Lord Rama and is a tribute to the triumph of good over evil. The practice is particularly adhered to in northern Indian and traditionally involves burning an effigy of Ravana, who kidnapped Rama’s wife Sita, his giant brother, Kumbhkarna and his son, Meghnath. The effigy is usually filled with firecrackers and set alight at dusk.
Added here, the Mathura based organization – Lankesh Bhakt Mandal has already written to PM Modi and CM Yogi saying the practice is an insult to a great Shiva devotee that Ravana was also and against Hindu rituals which proscribe burning of a man, even if symbolically, who has already been cremated. Besides, it is also against the BJP government’s Clean India Mission.
The members of Ravana Sena Punjab said we oppose the burning the effigy of Ravana on Dushera festival and demands to put a ban on this tradition. They also said that in case the request is not heeded, the would resort to protest besides taking up the matter with the Human Rights Commission.
Present among others as a deputation were – Rahesh Bheel, Ait Dravid, Naresh Atikaya, Rahul Adivanshi, Sudhi Dravid, Sandeepl Sindhwasi, Rajesh Dravid, Ravi Lankesh, Monan Dass and Arun Bheel.
Now after S.C. human right commission will decide The Hindu sentiments and traditions this is ‘Loktantra’
देश का टॉप स्वच्छ राज्य (ग्रामीण) बना हरियाणा
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, HARYANA, NATIONAL, PANCHKULA, POLITICS, PUNJAB, RAJASTHAN, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureau-
हरियाणा के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की मेहनत रंग लाई
-
हरियाणा को मिलेगा पहला ग्रामीण स्वच्छता पुरस्कार
-
देश का टॉप स्वच्छ राज्य (ग्रामीण) बना हरियाणा
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ग्रहण करेंगे पुरुस्कार
चंडीगढ़।
हरियाणा के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ की मेहनत एक बार फिर रंग लाई है। हरियाणा को ग्रामीण क्षेत्र में देश का सबसे स्वच्छ राज्य चुना गया है। खास बात यह कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को ये पुरस्कार देंगे। मुख्यंमत्री मनोहर लाल हरियाणा के लिए यह पुरस्कार ग्रहण करेंगे। हरियाणा के लिए प्रसन्नता का विषय यह भी है प्रदेश के रेवाड़ी, करनाल और गुरुग्राम जिलों में अग्रणी रहे हैं।
आपको याद दिला दें कि पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने निरन्तर प्रयास से हरियाणा को खुले में शौच मुक्त बनाया। हरियाणा के गांवों की सूरत बदलनी शुरू की । गावो को 7 स्टार की योजना आरंभ की। इस योजना में स्वच्छता का भी एक स्टार था। हरियाणा के करीब 15 सौ गांवों को स्टार विलेज का दर्जा मिला। इसी प्रकार गर्वित की स्वयंसेवको की टीमें भी प्रदेश में सक्रिय हैं। गर्वित ने जून में एक लाख टूटी लगाकर पानी बचाने की अनूठी पहल की। जबकि स्वच्छता का अभियान भी गर्वित के स्वयं सेवक निरन्तर चलाये रखते है। प्रदेश के नागरिक भी स्वच्छता के प्रति बहुत जागरक हुए हैं । सभी प्रयासों के चलते स्वच्छता के मामले में हरियाणा की तस्वीर बदली है।
इसी के चलते ग्रामीण क्षेत्र के सर्वेक्षण के बाद केंद्र के सम्बंधित मंत्रालय की ओर से अब 2 अक्टूबर को राज्यो को पुरस्कार दिए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री उमा भारती की ओर से जारी पत्र में हरियाणा के टॉप रहने की सूचना के साथ पुरुस्कार के बारे में जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि ssg 2018 के तहत हरियाणा को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है। कल 2 अक्टूबर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ हरियाणा के लिए और प्रदेश व टॉप रहे तीन जिलों के लिए पुरस्कार ग्रहण करेंगे।
पंचायत मंत्री ने दी जनता को बधाई
हरियाणा के पंचायत मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने हरियाणा को स्वच्छयता में टॉप रहने पर प्रदेश की जनता को बधाई दी है।
उन्होंने इस पर प्रसन्नता जताते हुए की प्रदेश की पंचायतों, पंचायत समितियों ओर जिला परिषदों के प्रतिनिधियों ने अपनी समर्थता से बढ़कर सहयोग किया है । इस काम मे प्रदेश की जनता ने भी बढ़चढ़ कर साथ दिया है, इसलिए प्रदेश का हर नागरिक इसके लिए बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि ये पुरुस्कार हरियाणा के हर नागरिक के लिए सम्मान की बात है।
छात्र संघ चुनाव कब और कैसे हों सरकार इसका फैसला जल्द ले : दीपांशु बंसल
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauशिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार के अनुसार 15 अक्टूबर से पूर्व अप्रत्यक्ष रूप से छात्र संघ चुनाव होंगे,परन्तु अभी तक न तो प्रोफेसर टनकेश्वर की रिपोर्ट पब्लिक करी गई है व न ही कोई नोटिफेक्शन करी गई है। बहरहाल, एनएसयूआई प्रत्यक्ष चुनाव की लड़ाई को जारी रखेगा व अप्रत्यक्ष चुनावो का विरोध करेगी।
मेयर के चुनाव जोकि सूबे में अप्रत्यक्ष रूप से हो रहे थे उसे प्रत्यक्ष कर दिया, हरियाणा के समीपी राज्यो जैसे राजस्थान , चंडीगढ़ , दिल्ली में भी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाते है,उसी तर्ज पर हरियाणा में भी प्रत्यक्ष रूप से चुनाव करवाए जाए।प्रत्यक्ष चुनाव छात्र संघर्ष समिति जिसमे इनसो, एनएसयूआई, एसएफआई आदि संगठन है वह जल्द बैठक कर अप्रत्यक्ष चुनाव लड़ने का या नही लड़ने का फैसला लेंगे
हरियाणा के कालेजों व यूनिवर्सिटी में 15 अक्तूबर से पहले होंगे चुनाव- राम बिलास शर्मा
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, HARYANA, MADHYA PRADESH, MOHALI, PANCHKULA, POLITICS, PUNJAB, RAJASTHAN, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauतत्कालीन सीएम चौधरी बंसीलाल ने 1996 में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई थी
कॉलेजों में 20% सीटें भी बढ़ें- एबीवीपी: एबीवीपी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र धीमान ने कहा कि प्रदेश में काफी संख्या में बेटियों को कॉलेजों में एडमिशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में 20 फीसदी तक सीटें बढ़ाए जाने की जरूरत है। सीएम ने आश्वासन दिया है कि सीटें बढ़ाने पर विचार किया जाएगा।
5 तक तारीख घोषित करे सरकार- इनसो: इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) के अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने कहा, ‘5 अगस्त तक चुनाव की घोषणा न होने पर इनसो ने आंदोलन की चेतावनी दे रखी है। सरकार ने एबीवीपी के प्रतिनिधियों को बुलाकर पुरानी बात दोहरा दी। हम 5 अगस्त तक चुनाव की तारीख चाहते हैं। चुनाव डायरेक्ट होने चाहिए। सरकार ने छात्रसंघ चुनाव के लिए न बजट जारी किया, न यूनिवर्सिटी के कैलेंडर में शामिल किया है।’
सरकार के फैसले का स्वागत- एनएसयूआई: एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा ने कहा, ‘सरकार छात्रसंघ चुनाव कराती है तो हम इसका स्वागत करते हैं। सरकार जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करे। यूनिवर्सिटी के कैलेंडर में इसे शामिल कराए। चुनाव डायरेक्टर ही कराए जाएं।’
1996 में बंसीलाल ने लगाई थी रोक: हरियाणा विकास पार्टी और भाजपा की गठबंधन सरकार में तत्कालीन सीएम चौधरी बंसीलाल ने 1996 में छात्र संघ चुनाव पर रोक लगाई थी। इसके बाद से स्टूडेंट्स की ओर से चुनाव की मांग की जाती रही। 22 साल में भाजपा-इनेलो गठबंधन के बाद 10 साल तक कांग्रेस की सरकार रही, पर चुनाव बहाल नहीं हो सके। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने छात्रसंघ चुनाव का वादा किया था।
22 साल बाद हरियाणा में छार संघ चुनाव
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, HARYANA, MADHYA PRADESH, MOHALI, NATIONAL, PANCHKULA, PUNJAB, RAJASTHAN, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauअजय कुमार , पंचकुला Big Breaking….
हरियाणा के कालेजों व यूनिवर्सिटी में 15 अक्तूबर से पहले होंगे चुनाव- राम बिलास शर्मा
22 साल बाद हो रहें है हरियाणा में छात्र संघ के चुनाव- शर्मा
2016-17 से पहले खोले गए कालेजों में ही होंगे चुनाव- शिक्षा मंत्री
अप्रत्यक्ष रूप से होगी छात्र संघ के प्रधान का चुनाव-शर्मा
प्रोफेसर टंकेश्वर कमेटी की सिफारिशों के आधार पर होंगे चुनाव -शर्मा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल के मुलाकात करने के तुरंत बाद हरियाणा सरकार ने राज्य में 22 साल से बंद छात्र संघ के चुनाव बहाल करने का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने अपने चुनाव घोषणा पत्र में विद्यार्थियों से यह वादा किया था। सत्ता में आने के चार साल बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलान किया है कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में सितंबर के आखिर अथवा अक्टूबर के शुरू में छात्र संघ के चुनाव कराए जाएंगे
भाजपा ने सत्ता में आने के चार साल बाद किया चुनावी वादा पूरा
राज्य की छात्र राजनीति के कई सुखद पहलू हैैं तो दागदार पहलू भी कम नहींं। विश्वविद्यालयों और कालेजों के कैंपस युवाओं के खून से रंगे हैैं। करीब 12 छात्र नेताओं की हत्या और हर जिले में मुकदमेबाजी से आजिज तत्कालीन हविपा-भाजपा सरकार के मुखिया चौ. बंसीलाल ने १९९६ में छात्र संघ के चुनाव पर रोक लगा दी थी। तभी से छात्र राजनीति हाशिए पर है।
चुनाव का तरीका अभी तय नहीं, सीएम ने डीसी-एसपी को दिए निर्देश
इन 22सालों में कांग्रेस और इनेलो की सरकारें रहीं। दोनों पार्टियों के छात्र संगठन लगातार छात्र संघ चुनाव कराने की मांग करते रहे, लेकिन कोई पार्टी आज तक साहस नहीं जुटा पाई। भाजपा ने भी हालांकि हिम्मत कर अपना बड़ा चुनावी वादा पूरा किया है। अभी तक यह साफ नहीं किया गया कि चुनाव डायरेक्ट प्रणाली से होंगे अथवा मतदान के जरिये। सरकार के पास हिंसा से बचने के लिए ऑनलाइन सिस्टम के जरिये भी चुनाव कराने का विकल्प है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में छात्र संघ के चुनाव की तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैैं। उन्होंने डीसी-एसपी से कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव सरकार का पहला टारगेट है। सीएम ने डीसी व एसपी को संकेत दिया कि चुनाव सितंबर अथवा अक्टूबर में होंगे।
तीन कुलपति और एक रजिस्ट्रार की कमेटी ने सरकार के समक्ष सिफारिश की है कि कुछ विश्वविद्यालयों व कालेजों में आॅनलाइन चुनाव करा लिए जाएं। प्रयोग सफल रहा तो अगले सत्र से सभी कालेजों व विश्वविद्यालयों में आॅनलाइन ही चुनाव होंगे। इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला और एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा इसके हक में नहीं हैैं। दूसरी ओर, एबीवीपी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजेंद्र धीमान ने डायरेक्ट चुनाव की पेशकश की है।
खाद के दामों में भारी बढ़ोतरी वापस ले भाजपा सरकार – सुरजेवाला
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauइस वर्ष 30 से 40 प्रतिशत महंगी हुई खाद
चंडीगढ़-
वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पार्टी की केंद्रीय कोर कमेटी के सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला ने डीएपी और एनपी के कृषि खादों के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी की निंदा करते हुए मोदी सरकार को इस किसान विरोधी फैसले को वापिस लेने की मांग की है।
सुरजेवाला ने कहा कि इस वर्ष खाद के दामों में 30 से 40 प्रतिशत बढ़ोतरी हो चुकी है, जो पहले ही महंगाई और सही दाम ना मिलने की मार झेल रहे किसानों पर अब यह बिल्कुल ही असहनीय और क्रूर प्रहार है। उन्होंने कहा कि किसान पहले ही दिन प्रतिदिन महंगाई और भाजपा सरकारों की किसान विरोधी नीतियों की मार झेल रहा था, इस फैसले ने उसकी कमर तोड़ने का काम किया है।
श्री सुरजेवाला ने कहा कि जनवरी, 2018 में डीएपी का प्रति बोरी मूल्य 1,091 था, जो अब लगभग 30 प्रतिशत बढ़कर 1,400 रुपए हो गया है, जिसे और भी बढाए जाने के संकेत निरंतर आ रहे हैं। इसी प्रकार एनपीके के दाम को बढाकर 1,340 रुपये बोरी कर दिया गया है, जो 1 सितंबर, 2018 को 1,280 रुपये था। इसी प्रकार जिंक सलफेट के 10 किलोग्राम के बैग के दाम को भी 250 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए कर दिया गया है। यूरिया का बैग पहले 50 किलोग्राम का आता था, जिसके दामों में बढ़ोतरी करके अब यूरिया का बैग 45 किलोग्राम कर दिया गया है। इससे पहले भी सरकार लगातार खाद के दामों में बढ़ोतरी करती रही है। इसके अलावा पोटाश और कीटनाशक आदि भी पहले से सवा गुना तक महंगे हो गए हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि किसान विरोधी मोदी सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों को लूटने और खसोटने के अनेक ताबड़तोड़ फैसले लिए हैं। मोदी सरकार आजाद भारत के इतिहास में पहली ऐसी सरकार है, जिसने कृषि उपकरणों,कीटनाशकों और खाद पर टैक्स लगाया। जिसके चलते किसानों की उत्पादन लागत में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो गई है। ना तो किसानों को चुनावी वायदे के अनुसार लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य मिला, ना ही मेहनत की कीमत, ना कर्ज से मुक्ति मिली और ना अथक परिश्रम का सम्मान। मोदी सरकार ने किसानों को फसल बीमा योजना के नाम पर लूटा और खाद, कीटनाशक, बिजली,डीजल की कीमतें भी बढ़ा दी गई, जिससे आज मोदी सरकार के साढ़े चार वर्ष किसानों के लिए काल बन गए हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सरकारों की ताबड़तोड़ लूट जारी है और इस सरकार ने अपने कार्यकाल में खाद पर पहले ही 5 फीसदी, ट्रैक्टर पर 12 फीसदी, ट्रैक्टर टायर और स्पेयर पार्ट्स तथा कीटनाशक दवाओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगाकर साफ कर दिया है कि उसका किसानों के हितों से कोई सरोकार नहीं है।
केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाकर ओछी राजनीति करने लगे हैं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष: योगेश्वर शर्मा
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, POLITICS, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauमहीनों एल जी और मोदी से लड़ने के बाद जब दिल्ली में सरकार की गाड़ी थोड़ी पटरी पर आई तो केजरीवाल ने मौत कि सियासत करने कि कोशिश में मुंह कि खाई अब उसकी भरपाई में उनके क्षेत्रीय क्षत्रपों को दांतों तले पसीना आ रहा है.
दिल्ली में आयुष्मान योजना के लागू न करने के पीछे केजरीवाल को वजह बताने पर योगेश्वर शर्मा ने अमित शाह का मज़ाक उड़ाते हुए कहा: “दिल्ली की केजरीवाल सरकार जनहित के किसी काम में भला क्यों रोड़ा अटकाने लगी अमित शाह का ब्यान जुमला भी नहीं लगता”
-
यह दिल्ली सरकार की लोकप्रियता का ही कमाल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को उसने आयुष्मान योजना लागू करने पर विवश कर दिया
-
इतना ही नहीं हरियाणा की सरकार ने भी पिछले दिनों दिल्ली की नकल करते हुए बिजली के दाम कम किये थे
पंचकूला,1 अक्टूबर :
आम आदमी पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस ब्यान को बड़ा ही हास्यस्पद बताया है जिसमें उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के असहयोग के कारण दिल्लीवासी इस महत्वपूर्ण आयुष्मान योजना से वंचित हैं। पार्टी का कहना है कि ऐसा कहने से पहले ही अगर अमित शाह अपने गिरेबान में झांक लेते तो उनका आज दिल्ली के लोगों में माजाक न बनता। पार्टी ने यह भी कहा है कि दिल्ली के लोग बेहतर ढंग से अपनी सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। यह बात भाजपा व उसके अध्यक्ष को भी अच्छे से पता है।
आज यहां जारी एक ब्यान में आआपा के अंबाला लोकसभा एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आज तक आम आदमी पार्टी व इसकी सरकार को भाजपा से यह शिकायत थी कि दिल्ली की भाजपा सरकार उनके हर एक काम में अडंगा लगाती है और उसे जनहित में काम नहीं करने दे रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष यह बात कह रहा है कि दिल्ली की केजरीवाल की सरकार उन्हें आयुष्मान योजना को लागू करने से रोक रही है। उन्होंने कहा कि जो सरकार दिन रात आम जन की बात करती हो और उसके फायदे के लिए ही काम करती हो वह भला जनहित के किसी काम को कैसे रोकेगी।
योगेश्वर शर्मा ने कहा कि पिछले चार साल तक भाजपा व इसकी सरकार ने अरविंद केजरीवाल की सरकार के हर काम में रोड़े अटका कर देख लिए मगर उसे जनता से किए अपने वायदों को पूरा करने से रोक नहीं पाई। यह बात दिल्ली की जनता भी अच्छे से जानती है कि किसने किसके काम में रोड़े अटकायें हैं। उन्होंने कहा कि जब भाजपा की केंद्र की सरकार ने अपने बूते पर सारे हथकंडे अपना लिए और केजरीवाल व उसकी सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ पाई तो उसने अफसरशाही के सहारे भी सरकार के काम में रोड़ा अटका कर देख लिया। अब जबकि लोकसभा के चुनाव नजदीक आने वाले हैं और भाजपा को दिल्ली में सात लोकसभा सीट में से एक भी सीट आते नहीं दिख रही तो अब वे उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत को चरितार्थ करने के मकसद से आआपा की सरकार पर ही आयुष्मान योजना को रोकने का आरोप लगाने लगी है जोकि किसी के हजम होने वाली बात नहीं है। उन्होंने कहा कि लोग अमित शाह की बात पर हंस रहे हैं और अब तो उनकी इस ओछी राजनीतिक बात को जुमला भी नहीं मान रहे।
उन्होंने कहा कि यह तय है कि अगली बार भाजपा को दिल्ली से एक भी लोकसभा की सीट नहीं मिलने वाली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष इसी बात को लेकर बौखलाये हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस केजरीवाल सरकार ने आम आदमी की सुविधा के लिए मोहल्ला क्लीनिक खुलवाये और यह सुविधा दी कि अगर कोई भी व्यक्ति सडक़ हादसे में घायल हो जाता है तो उसका नजदीकी अस्पताल में चाहे वह निजी अस्पताल ही क्यों न हो,वहां उसका ईलाज होगा और उसके ईलाज पर होने वाला सारा खर्च प्रदेश की सरकार करेगी। और इतना ही नहीं,जो भी व्यक्ति उस घायल को किसी भी नजदीकी अस्पताल में पहुंचायेगा उसे भी दो हजार रुपये दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की लोकप्रियता का ही कमाल है कि केंद्र की भाजपा सरकार को उसने आयुष्मान योजना लागू करने पर विवश कर दिया। इतना ही नहीं हरियाणा की सरकार ने भी पिछले दिनों दिल्ली की नकल करते हुए बिजली के दाम कम किये थे।
Recent News
- राशिफल, 15 नवंबर 2024
- पंचांग, 15 नवंबर 2024
- Police Files, Panchkula – 14 November, 2024
- विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट
- वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए
- Police Files, Dabwali – 14 November, 2024
- जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल
- महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित
- बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स
- बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल