मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई द्वारा शैक्षणिक  सत्र 2019-20 हेतू आवेदन आमंत्रित

प्ंचकूला  5 अक्तूबर:
मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई द्वारा शैक्षणिक  सत्र 2019-20 हेतू कक्षा 4 व उच्च कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रवेश देने के लिए आवेदन आमं़ित्रत किए जा रहे हैं। इच्छुक विद्यार्थी 30 अक्तूबर तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि मोतीलाल नेहरू खेल विद्यालय राई में कक्षा चतुर्थ व अन्य उच्च कक्षाओं में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 4 में 50 लड़कियों व 50 लडक़ों सहित 100 विद्यार्थियों को मेरिट आधार दाखिला दिया जाएगा। इसमें 80 प्रतिशत सीटें हरियाणा के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित की गई हैं जबकि 20 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित है। उन्होंने बताया कि कक्षा चतुर्थ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की जन्म तिथि एक जुुलाई 2009 से 30 जून 2011 के बीच होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को अॅाउटस्टेंडिग प्रफोर्मेंस के आधार पर 5 लडक़े व लड़कियों को उच्च कक्षाओं में दाखिला दिया जाएगा। ऐसे विद्यार्थियों की आयु 8 से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलों में पोजिशन प्राप्त की होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि स्कूल की वेबसाईट 222.द्वठ्ठह्यह्यह्म्ड्डद्ब.ष्शद्व पर प्रोसपेक्ट उपलब्ध हैं।
सामान्य श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 1000 रुपये तथा अन्य वर्गो के लिए 500 रुपये फीस निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद 15 नवंबर तक 500 रुपये की लेट फीस के साथ आवेदन किए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कक्षा चतुर्थ तथा उत्कृष्ट खिलाडिय़ों के लिए फिजिकल टैस्ट 21 जनवरी से 25 जनवरी 2019 तक मोतीलाल  नेहरू खेल स्कूल में लिए जाएगें। लिखित परीक्षा  17 फरवरी 2019 को विद्यालय परिसर में ही आयोजित की जाएगी

Police File

DATED

05.10.2018

Four arrested for consuming liquor at public place

Two different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh against four persons who were arrested while consuming liquor at public place. Later they bailed out.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Theft

Sh. Rahul R/o # 117, New Police Line, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s cycle from near Sukhna Lake, Chandigarh 04-10-2018. A case FIR No. 197, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Swaran Singh R/o # 2615/2, Sector-47C, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Hero Honda Splendor Motor Cycle No. PB65W-3145 while parked near Nehru Park Parking, Sector-22, Chandigarh on 01-10-2018. A case FIR No. 324, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Vinod Sharma R/o # 3102/2 Sector-41/D, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH-03U-5104 while parked near Mandi, Sector-34, Chandigarh on 30-09-2018. A case FIR No. 356, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

डेरे में 400 साधुओं को नपुंसक बनाये जाने के मामले में गुरमीत को मिली ज़मानत

 

पंचकुला बिग ब्रेकिंग:

पंचकूला कोर्ट ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बंध्याकरण (castration) केस में बेल दे दी है, लेकिन वह रेप केस में अभी भी जेल में ही रहेगा.

इससे पहले दो महिलाओं के साथ रेप के मामले में पंचकूल की सीबीआई कोर्ट ने गुरमीत राम रहीम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. राम रहीम को इस मामले में 20 साल की सजा सुनाई गई है.

इसके अलावा, सीबीआई ने डेरा सच्चा सौदा चीफ राम से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया था. सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में खुलासा किया था कि राम रहीम जमीन और संपत्ति इकट्ठा करने के लिए अपने भक्तों को नपुंसक बनाने के लिए प्रेरित करता था. यह चार्जशीट सीबीआई ने पंचकूला की विशेष अदालत के सामने दाखिल की है.

हरियाणा सरकार ने सरकारी वाहनों के इस्तेमाल के बारे में दिशा-निर्देश जारी

चंडीगढ़ से बड़ी खबर :-

 

हरियाणा में अब प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों और बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशकों सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों को सरकारी वाहन के निजी इस्तेमाल पर पैसा देना पड़ेगा। सरकारी वाहन से निजी कार्यक्रमों या फिर घर से कार्यालय और वापसी के लिए एक हजार किलोमीटर तक के सफर की छूट रहेगी। बदले में उन्हें हर महीने एक हजार रुपये देने होंगे। अफसरों के अक्टूबर और नवंबर के यात्रा खर्च को काटने के बाद ही दिसंबर की सैलरी मिलेगी।

निजी दौरों के लिए हर महीने एक हजार किमी तक की छूट, हर माह के वेतन से कटेंगे एक हजार रुपये

यात्रा खर्च की वसूली में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव से लेकर अतिरिक्त प्रधान सचिव, उप प्रधान सचिव और ओएसडी तक को कोई रियायत नहीं मिलेगी।

मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्त, हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार, बोर्ड-निगमों के प्रबंध निदेशक और जिला उपायुक्त व एसडीएम को लिखित हिदायत दी है। हालांकि जो अफसर लिखित में सरकार को जानकारी देंगे कि वह निजी दौरों में सरकारी वाहन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें पूरी सैलरी दी जाएगी।

हरियाणा सरकार ने वाहनों के इस्‍तेमाल के बारे में जनवरी 2015 में जारी के दिशा-निर्देशों में संशोधन किया है। पहले के निर्देश में मंत्रियों और नौकरशाहों के लिए प्रति माह 400 रुपये और 400 किमी का प्रावधान था। अधिकारियों के लिए यह सीमा 1000 किलोमीटर और एक हजार रुपये कर दिया गया है।

हरियाणा पंजाबी लेखक मिलन समारोह आयोजित किया गया

पंचकूला 4 अक्तूबर।  हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी की ओर से सैक्टर 14 स्थित अकादमी भवन के सभागार में हरियाणा पंजाबी लेखक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मेंउपायुक्त पंचकूला श्री मुकुल कुमार  नें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस कार्यक्रम में प्रदेश के पंजाबी लेखकों ने भाग लिया।
उपायुक्त ने साहित्यकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाबी बहुत ही मीठी एवं सरल भाषा है। उन्होने अकादमी द्वारा लेखकों के मिलन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने से लेखकों को काफी मदद मिलती है और एक दूसरे के साथ अपने विचार भी सांझे करते है। उन्होंने अकादमी के अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम प्रदेश में कम से कम तीन माह में एक बार अवश्य होने चाहिए तथा पूरे प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी होने चाहिए ताकि फिल्ड के लोगों को भी ऐसे कार्यक्रमों में शिरकत करने का मौका मिले और आदान प्रदान भी आसानी से हो सके। उन्होंने लेखकों से आग्रह करते हुए कहा कि उनकी लेखनी में काफी दम होता है इसलिए वे समाज को अच्छा साहित्य परोसने के लिए भी आगे आए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा को बढावा देने की दिशा में हरसम्भव प्रयास कर रही है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी मेंं में डा. गुरविन्द्र सिंह को निदेशक नियुक्त किया है और उनके नेतृत्व में अवश्य ही पंजाबी भाषा को बढावा मिलेगा और इस दिशा में अधिक सेअधिक लोग भी जुडेगें।
हरियाणा सरकार ने पंजाबी भाषा के विकास और प्रचार प्रसार के लिए नया निदेशक नियुक्त किया । नवनियुक्त निदेशक गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने कहा कि हरियाणा में पंजाबी भाषा साहित्य , और संस्कृति की प्रफुल्लता के लिए पंजाबी अकादमी ने हरियाणा लेखकों से रूबरू होने का नया यत्न किया है। उन्होंने कहा कि पंजाबी लेखकों और पंजाबी प्रेमियों से उनके कीमती सुझाव लेकर पंजाबी साहित्य को और ज्यादा अमीर करने के लिए पूरी ईमानदारी और शिद्वत से काम किया जाएगा और अकादमी को शिखर तक पहुंचाने का हरसम्भव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लेखकों द्वारा दिए गए सुझावों को विचार विमर्श करके अमली रूप दिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा अकादमी को  पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है जिसके फलस्वरूप अकादमी अपने साहित्यक क्षेत्र में नए शिखरोंं को छूने का प्रयास कर रही है।

अनुसूचित जाति की छात्राओं को निशुल्क साईकिलें वितरित करने के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों में 12 अक्तूबर तक साईकिल मेलों का आयोजन किया

 पंचकूला 4 अक्तूबर:
शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा छठी से आंठवी में शिक्षा ग्रहण कर रही अनुसूचित जाति की छात्राओं को निशुल्क साईकिलें वितरित करने के लिए जिला के विभिन्न स्कूलों में 12 अक्तूबर तक साईकिल मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन मेलों में विद्यार्थियों को उनकी पंसद अनुसार साईकिलों का चयन कर खरीदने के अवसर प्रदान किए जा रहे है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग द्वारा निशुल्क साईकिलें उन विद्यार्थियों को प्रदान की जाती है जिन्हें अपने गांव से लगभग दो किलोमीटर दूर स्कूल में शिक्षा ग्रहण करने के लिए जाना पड़ता है। इसलिए जिला स्तर पर मेला का आयोजन किया जाता है और इस मेला में कई तरह की कम्पनियों के प्रतिनिधियों को मेरी साईकिल अपनी साईकिल-कार्यक्रम में बुलाया गया है ताकि विद्यार्थी  पसंद करके साईकिल की खरीद कर सकें। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा 20 इंच की साईकिल के 2800 रूपए तथा 22इंच की साईकिल के 3000 रूपए प्रदान किए जा रहे हैं। यदि अभिभावक ओर ज्यादा महंगी साईकिलें खरीद कर अपने बच्चों को दिलवाते है तो उन्हें शेष राशि अपनी ओर से खर्च  करनी पड़ती हैै। इन साईकिलों के लिए विभाग द्वारा कई तरह के डिलरों को इन साईकिल मेलों में बुलाकर एक ही स्थान पर बेहतर एवं अच्छी साईकिलें मुहैया करवाने का प्रयास किया जाता है।
उपायुक्त ने बताया कि साईकिल मेलों केलिए विद्यालय स्तरीय कमेटी का गठन किया जाता है। इसके अलावा जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया गया है। इस जिला स्तरीय कमेटी की अध्यक्ष जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी तथा खण्ड मौलिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव मनोनित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय कमेटी जिला स्तरीय साईकिल मेला का आयोजन करेगी तथा इसमें सभी खण्डों के विद्यार्थियों को साईकिले दिलवाना सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने बताया कि कमेटी द्वारा अनुसूचित जाति के छात्राओं के अभिभावकों को भी इस मेला में बुलाया जाएगा ताकि वे विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली राशि से अधिक व्यय होने एवं बच्चों की पंसद अनुसार साईकिल खरीदने पर खर्च कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इसी कड़ी में सैक्टर-6 के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में मेेरी पसंद मेरी साईकिल- मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में पिंजोर खण्ड की छात्राओं को ख्जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी उर्मिल बांगड ने साईकिलें प्रदान की। इसके अलावा मोरनी व रायपुर रानी खण्ड की छात्राओं को 5 अक्तूबर को निशुल्क साईकिलें वितरित की गई। उन्होंने बताया कि 6 अक्तूबर को बरवाला खण्ड के विद्यार्थियों को साईकिलें वितरित की जाएगी। इस प्रकार लगातर तीन दिन तक चलने वाले इस साईकिल मेला में जिला के सभी खण्डों की छात्राओं को साईकिलें वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

घटी में भाजपा के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का हो गया है.


शोपियां जिले के स्थानीय निकाय में बीजेपी के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का हो गया है


दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले के स्थानीय निकाय में बीजेपी के 13 उम्मीदवारों की निर्विरोध जीत के साथ ही निकाय पर पार्टी का नियंत्रण पक्का हो गया है.

राज्य के प्रमुख दलों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने संविधान के अनुच्छेद 35ए को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने के मद्देनजर चुनाव का बहिष्कार किया है और आतंकवादी समूहों की धकमियों के कारण अन्य लोग भी चुनावी प्रक्रिया से दूरी बनाए हुए हैं.

सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तमाम मुठभेड़ों के साक्षी रहे शोपियां जिला में 17 सदस्यीय स्थानीय निकाय हैं. इनमें से बीजेपी ने 13 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे जबकि चार सीटों पर किसी ने नामांकन नहीं भरा.

इससे पहले चुनाव अधिकारियों ने बुधवार को बताया था कि, शोपियां नगर समिति के 13 वार्ड के लिए हमें सिर्फ एक-एक नामांकन मिला है जबकि चार अन्य पर किसी ने नामांकन नहीं भरा है.

जीत पर क्या बोली भाजपा

राज्य बीजेपी ने इसे ‘ऐतिहासिक जीत’बताया है. जम्मू-कश्मीर बीजेपी प्रमुख रविंद्र रैना ने कहा ‘हमारा लक्ष्य सभी का विकास है और सभी लोगों के साथ न्याय करेंगे. हम बहुत खुश हैं.’

बीजेपी नेता रैना ने नेकां और पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि शहरी स्थानीय निकाय चुनावों का बहिष्कार कर दोनों दलों ने ‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मजाक’ बनाया है.

यह पूछने पर कि क्या शोपियां से जीतने वाले उम्मीदवारों में कोई कश्मीरी पंडित भी है, रैना ने कहा, सभी 13 लोग स्थानीय मुसलमान हैं

उत्पाद शुल्क के नाम पर मोदी ने 13 लाख करोड़ लूटे: सुरजेवाला


कांग्रेस का मानना है कि टैक्स मोदी के जेब में जाते है.

सरकार ने रूपये 2.50 कि कटौती कि है, और राज्य सरकारों से भी उम्मीद जताई है कि वह भी 2.50 रूपये की कटौती करें कुल मिला कर उपभोक्ता को 5 रूपये कि राहत मिले. कांग्रेस शासित राज्य इस पर क्या फैसला लेंगे इस पर सुरजेवाला मौन हैं. 

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हजारों घाव देने के बाद अब बैंडएड लगाया है और जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की है.


सरकार के जरिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 2.50 रुपए प्रति लीटर की कटौती किए जाने पर कांग्रेस ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में हार सामने देखकर और जनता की भारी नाराजगी की वजह से नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों के दाम में नाममात्र कमी की है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने हजारों घाव देने के बाद अब बैंडएड लगाया है और जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश की है. पार्टी का कहना है कि 29 देशों को सस्ता पेट्रोल और डीजल क्यों बेच रहे हैं?

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘पांच राज्यों में चुनावी हार को सामने देख और जनता के भयंकर गुस्से से घबराकर मोदी सरकार ने मामूली मात्रा में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उत्पाद शुल्क कम करने की घोषणा की. मोदी जी आप जनता का बेवकूफ अब नहीं बना सकते. आपको पेट्रोल-डीजल की लूट पर जवाब देना पड़ेगा.’ उन्होंने सवाल किया, ‘पिछले 52 महीने में मोदी सरकार ने केंद्रीय उत्पाद शुल्क के नाम पर देश की जनता की जेब काटकर 13 लाख करोड़ क्यों लूटा? उत्पाद शुल्क में 52 महीने में 12 बार इजाफा क्यों किया?’

सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी और जेटली जी, क्या आप भूल गए कि कच्चे तेल की कीमत कांग्रेस सरकार में औसतन 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक रही. 2008 में जब कांग्रेस की सरकार थी और जब आप गैस सिलेंडर और पेट्रोल पंप पर विरोध करते थे तो कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल तक गई. आज तो 86 डॉलर पहली बार पहुंची है और आप आज ही दुहाई दे रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘जब 107 डॉलर कच्चे तेल की कीमत थी तो पेट्रोल की कीमत 71 रुपया 41 पैसे प्रति लीटर थी और डीजल की कीमत 55 रुपया 49 पैसे लीटर थी, जो आज क्रमश: 84 रुपया और 75 रुपया को पार कर गई है. इसका जवाब कब देंगे?’

सुरजेवाला ने कहा, ‘मोदी जी ये जवाब देना पड़ेगा कि जहां आप भारत के लोगों के ऊपर अनाप-शनाप पेट्रोल और डीजल की कीमतों का बोझ डाल रहे हैं, आप 29 देशों को सस्ता पेट्रोल और डीजल क्यों बेच रहे हैं?’ उन्होंने कहा, ‘मई, 2014 में गैस सिलेंडर 414 रुपए का था और मोदी सरकार में इसे 879 रुपए का कर दिया गया. इसका मतलब यह है कि 52 महीने में 414 रुपए का सिलेंडर 879 रुपए का किया है, 465 रुपए का इजाफा. 465 रुपये 52 महीने में बढ़ा दिए, 112 प्रतिशत से भी अधिक कीमतों में इजाफा.’

व्यवस्था के तहत कटौती

सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक व्यवस्था के तहत 2.50 रुपए प्रति लीटर कटौती की घोषणा की. इसमें 1.50 रुपए की कमी उत्पाद शुल्क में कटौती से हुई है, जबकि पेट्रोलियम का खुदरा कारोबार करने वाली सरकारी कंपनियों को एक रुपए प्रति लीटर का बोझ वहन करने के लिए कहा गया है.

6 अक्टूबर को होगा “व्यापारी सम्मेलन” : विजय बंसल

विजय बंसल और साथियों की फाइल फोटो

 

कालका विधानसभा के व्यापारी व उद्योगपति करेगे शिरकत
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के बैनर तले होगा आयोजन

पिंजोर/कालका:

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच द्वारा कालका विधानसभा व्यापारी सम्मेलन का आयोजन 6 अक्टूबर को होटल क्लासिक रेसीडेंसी पिंजोर में व्यापारियों,उद्योगपतियों व प्रोफेशनल्स के लिए प्रातः 10 बजे किया जाना है जिसमें हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमेन व अखिल भारतीय व्यापार उद्योग सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय मुख्य संयोजक गोपाल शरण गर्ग व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद मित्तल बतौर मुख्यअतिथि पहुंचेगे,राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बंसल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगे इसके साथ ही कुलभूषण गोयल व प्रदीप गोयल विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचेगे।
कालका विधानसभा व्यापारी सम्मेलन के मद्देनजर पिंजोर-कालका के व्यापारियों व उद्योगपतियों ने तैयारियां शुरू करदी है जिसे लेकर गत दिनों एक निजी होटल में बैठक भी हुई था। वेद गर्ग (राघव टिम्बर)अध्यक्ष ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच कालका विधानसभा इकाई ने बताया 6 अक्टूबर को होने वाले व्यापारी सम्मेलन में कालका,पिंजोर,मोरनी,रायतन व दून क्षेत्र के व्यापारी तथा उद्योगपति पहुंचेगे,इसके साथ ही वेद ने क्षेत्र के उद्योगपति व व्यापारियों को कार्यक्रम में पहुंचने के लिए निमंत्रण भी दिया।इस सम्मेलन में व्यापारियों व उद्योगपतियों के उत्थान के लिए विभिन्न योजनाओं के बारे विचार विमर्श किया जाएगा।इस क्षेत्र में व्यापारियों व उद्योगपतियों के लिए काफी अर्से बाद किसी सम्मेलन का आयोजन हो रहा है जिसे लेकर व्यापारी व उद्योगपतियों में उत्साह है।इस कार्यक्रम की पहल विजय बंसल जी ने करी है जिसको लेकर व्यापारी व उद्योगपतियों ने सराहना करी है।
प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय बन्सल के साथ साथ शमिंदर गर्ग,वेद गर्ग,दीपांशु बन्सल,रोबिन जैन,धर्मपाल अग्रवाल ,मुनीश अग्रवाल,रोहित गर्ग,अजय कुमार आदि व्यापारी व उद्योगपतियों ने सम्बोधित किया।

गांव सिकंदरपुर, सिरसा से एक युवक को 15 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ गिरफतार

पंचकूला -4 अक्टूबर :

हरियाणा पुलिस महानिदेषक, श्री बी0 एस0 सन्धू द्वारा मादक पदार्थ तस्करों पर रोक लगाने के दिशा निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक युवक को 15 किलोग्राम डोडापोस्त के साथ गांव सिकंदरपुर, सिरसा से गिरफतार किया है।

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए आज बताया कि पकडे गए युवक की पहचान सुखविंद्र सिह निवासी मौजूखेडा ड़िंग, सिरसा के रूप मे हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि सिरसा पुलिस की टीम गश्त व चैंकिग के दौरान गांव सिकंदरपुर क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक के चालक को शक के बिनाह पर रोक कर तलाशी लेने पर उक्त ट्रक चालक के कब्जे से 15 किलाग्राम डोडापोस्त बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में संबधित थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। रिमांड अवधि के दौरान इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि सिरसा पुलिस अधीक्षक, श्री हामिद अख्तर के नेतृत्व में मादक पदार्थ तस्करो के खिलाफ जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है।