पंचकूला में आज से आल हरियाणा एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ वैलफेयर एसोसिएशन का आमरण अनशन शुरू।

Panchkula Breaking, अजय कुमार: 

एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ शिष्टमंडल ने प्रधान सचिव राजेश खुल्लर से मिटिंग कराने का अनुरोध किया तो एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ ने मिटिंग का आश्वासन न मिलने  के  परिणामस्वरूप एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारे बाजी की। और आन्दोलन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया।

आपको बता दें कि एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ प्रधान ईश्वर सिंह रेवाडी, संयुक्त सचिव सरोज दहिया पंचकूला , कल्याण सिंह ‘भारत’ गुरूग्राम, वेद प्रकाश महेन्द्रगढ़, राजेन्द्र सिंह  सिरसा आज अपनी मांगों  को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर हैं ।

इनकी मांग है कि जब तक हरियाणा सरकार नियमित कर्मचारियों की तरह एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ को  माननीय सुप्रीम कोर्ट  स्टेट ऑफ पंजाब बनाम जगजीत सिंह के मुकदमे के निर्णयानुसार 7 वें वेतन आयोग के अनुसार विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के अनुसार  समान कार्य के लिए समान वेतन जो की 57700 रूपये और एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ के पद को रिक्त न माना जाए आदि मांगो को  लिखित रूप में लागू नहीं करती तब तक एक्सटेंशन लेक्चरस॔॔ आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे ।

40,000 people, mostly from Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Bihar, have fled Gujarat


Gujarat Home Minister Pradeepsinh Jadeja said that the state government has asked the police to take action on anyone threatening migrant workers forcing them to flee the state.

Ahead of elections in 5 states it seems to be pretty strategic move to disturb immigrant voters in the states


Gujarat Home Minister Pradeepsinh Jadeja said that the state government has asked the police to take action on anyone threatening migrant workers forcing them to flee the state.

“Thirty-five FIRs have been lodged and the number of attacks on migrants has decreased in the last 24 hours,” Jadeja said, adding, “We appeal to people to not be frightened as we are taking appropriate actions.”

In a statement issued today, Gujarat Chief Minister Vijay Rupani assured the safety of migrant workers and promised appropriate action against those involved in attacks.

He also appealed for the unity “which is the culture and identity of Gujarat”.

Reports say that around 40,000 people, mostly from Uttar Pradesh, Madhya Pradesh and Bihar, have fled Gujarat following days of violence against them by unidentified groups.

In a press conference held on Monday, Jadeja acknowledged that there have attacks on the people from the three states in the last 4-5 days adding that action has been taken against the perpetrators.

“Police are interrogating the people who have been arrested for these attacks. We have registered three cases under the IT Act for spreading hatred on social media,” Jadeja told the media.

He said that the ruling Bharatiya Janata Party (BJP) government in the state is committed to provide security to those who come to Gujarat for employment.

“We have submitted a report to the central govt regarding every incident,” the state home minister said.

Railways stations in northern parts of Gujarat witnessed crowds of migrant workers boarding trains bound for their home state to escape targeted attacks on them.

The attacks on the migrants began after a labourer from Bihar was arrested for allegedly raping a 14-month-old girl in a village in Sabarkantha district on 28 September.

Hate messages on Whatsapp were circulated calling for attacks on people from Bihar and Uttar Pradesh. Around 170 people were arrested in connection with the attacks till 6 October. Though the intensity of attacks has reduced stray incidents continue to be reported from seven districts in north Gujarat.

Bihar Chief Minister Nitish Kumar said that he had spoken to his Gujarat counterpart on Sunday.

“I spoke to Gujarat CM yesterday. We’re in touch with them. They’re monitoring situation. Those who’ve committed a crime should be punished but no bias should be harboured for others,” Kumar was quoted as saying by ANI on Monday.

In a letter written to Gujarat High Court Chief Justice R Subhash Reddy, Deputy Chief Minister Nitin Patel had requested the setting up of a special fast-track court in the case.

Addressing reporters on Saturday in Ahmedabad, Patel said, “I have written to the chief justice with request to set up a special fast-track court so that trial in rape cases at Himmatnagar (in Sabarkantha district) and Surat are held there and completed in a month or so.”

Meanwhile, the state government blamed Congress MLA Alpesh Thakor for the violence. According to reports, the toddler who was raped belonged to the Thakor community.

His group, the Thakor Sena, have been staging protests in north Gujarat demanding justice for the girl. Thakor had on Sunday called the attacks “unfortunate” and stated that his group “never advocated violence and only talked peace”.

Thakor had on 3 October announced a fast outside Ahmedabad’s Sabarmati Ashram on 8 October to seek justice

अवैध खनन के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त

पंचकूला, 8 अगस्त:
उपायुक्त श्री मुकुल कुमार ने जिला टास्क फोर्स कमेटी की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हए कहा कि वे जिला में कहीं पर भी अवैध खनन न होने दें और इस दिशा में गठित की गई ज्वांइंट कमेटी निरंतर चैकिंग करे और यदि इस दौरान कोई अवैध खनन करता पाया जाए तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाए।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि वे सडक़  के साथ अवैध खनन से हुए खड्डे करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें। उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से कहा कि जब भी टीम के साथ चैकिंग करने जाएं तो संबंधित एसडीएम से ताल-मेल अवश्य करें। उन्होंने निरंतर चैकिंग कर अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।
इस अवसर पर जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक जोरवाल ने संबंधित अधिकारियों को परामर्श देते हुए कहा कि वे हफ्ते में तीन-चार बार चैकिंग करना सुनिश्चित करें और चैकिंग से पूर्व पुलिस विभाग को भी सूचित करें ताकि उनके साथ पुलिस फोर्स भेजी जा सके। चैकिंग के दौरान कोई भी व्यक्ति अवैध खनन करता पाया जाए तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जगदीप ढांडा ने भी अवैध खनन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर संबंधित अधिकारियों से बात-चीत की। उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनका स्टाफ संबंधित अधिकारियों के साथ तैनात रहेगा और चैंकिंग निरंतर करनी होगी तभी हम लक्ष्य की प्राप्ति तक पहुंच सकेंगे। उन्होंने सुझाव दिया कि जिन क्षेत्रों में अवैध खनन की गुंजाइश अधिक है ऐसे स्थानों का चयन कर वहां पर ज्वाइंट कमेटी अपनी नजर रखे और अवैध खनन वालों को दबोच कर कार्रवाई अमल में लाएं ।
इस अवसर पर बैठक में एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, एसडीएम कालका रिचा राठी, जिला आबकारी एवं कराधान आयुक्त संजीव राठी, जिला खनन अधिकारी राजीव धीमान, सिंचाई विभाग के एसडीओ दीपक, पर्यावरण विभाग की ओर से कमलजीत सहित कमेटी के अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा 27 व 28 अक्तूबर को 9वां कबड्डी (नैशनल) मुकाबला आयोजित किया जाएगा

पंचकूला, 8 अक्तूबर:
स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा 27 व 28 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे 9वें कबड्डी (नैशनल) मुकाबला जिला के अतर्गत पडऩे वाले खंड बरवाला के गांव रत्तेवाली में स्थित सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित करवाए जाएंगे।
यह जानकारी पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक तथा सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 6 स्थित फील्ड होस्टल में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने कहा कि इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार रुपये की नकद इनाम दिया जाएगा। उप विजेता टीम को 21 हजार तथा तीसरे स्थान पर विजेता टीम को 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ-साथ रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता की विजेता टीम को 7100 तथा उप विजेता टीम को 5100 रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बैस्ट रेडर, कैचर व आलराउंडर को भी 3100-3100 रुपये की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्री गुप्ता ने बताया कि इन मुकाबलों में एक गांव की टीम भाग ले सकती है। इसके साथ-साथ यहां पर कॉलेज की टीम भाग लेना चाहती है तो वो भी भाग ले सकती है। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाली इच्छुक टीमें 27 अक्तूबर को प्रात: 10 बजे तक अपनी टीम का पंजीकरण करवा सकती है और रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 200 रुपये की फीस देनी होगी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए टीमें राज सिंह दहिया मोबाईल नंबर 09988099453, अशोक शर्मा खटौली 09467472961, डीके राणा मोबाई नंबर 09417466366 तथा सरपंच रोणकी राम 07082455205 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि टैक्रीकल कमेटी द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थिति में कबड्डी के मैचों का ड्रा निकाला जाएगा और मैचों का ड्रा निकालने के बाद किसी भी टीम को एंट्री नहीं दी जाएगी। किसी भी टीम को आने-जाने का भत्ता नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ मौके पर ही स्वच्छता पर आधारित प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। सोसायटी द्वारा गत 9 सालों से यह प्रतियोगिता करवाई जा रही है। सोसायटी का इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को उजागर किया जा सके और युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा बेडमिंटन, कबड्डी, रस्सा-कस्सी जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती हैं।
उन्होंने बताया कि 13 नवंबर को स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा जिले के ऐसे खिलाड़ी, जिन्होंने राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक प्राप्त किए हैं, उन्हें समनित करने के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के प्रधान डीपी सोनी, महामंत्री एनडी शर्मा, वित्त सचिव वरिंदर मेहता, बीबी सिंघल, डॉ० एसके पुनिया सहित सोसायटी के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

रात्रि कार्यक्रम के दौरान पैनल भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया

मेारनी /बरवाला,/रायपुररानी  8 अक्तूबर:
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से सभी जिलों में प्रत्येक माह दो रात्रि कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पंचकूला द्वारा मोरनी खंड के गांव सबीलपुर में रात्रि कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रात्रि कार्यक्रम के दौरान पैनल भजन पार्टी के कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। इसके अलावा कलाकारों ने गीतों एवं भजनों के माध्यम सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से चलाई जा रही विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने सरकार द्वारा किसानों को कृषि विभाग के माध्यम से दी जा रही नवीनतम कृषि उपकरणों एवं सबसिडी बारे में जागरूक किया। उन्होंने किसानों को यह भी संदेश दिया कि वे फसल अवशेषों को न जलाएं बल्कि उन्हें मिट्टी में ही मिलाये ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़े। इसके साथ साथ उन्होंने अपने खेत की मिट्टी का  परीक्षण करवाकर उसके पोषक तत्वों की कमी को पूरा करने बारे भी सचेत किया।
इसी तरह सरकार द्वारा सामाजिक पैंशनों की बढ़ौतरी के बारे में भी लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि मास नवंबर की बढ़ी हुई  पैंशन 2 हजार रुपये मिलेगी। हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास विभाग की ओर से लोगों को अपना कार्य करने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है। इनमें पशुपालन, भेड़ बकरी  पालन व अन्य कार्यों के साथ साथ छोटे छोटे लघु उद्योग लगवाने के अलावा डीजल वाहन खरीदने के लिए भी ऋण मुहैया करवाया जाता है।
कार्यक्रम में चलचित्र के माध्यम से सरकार की एक ओर सुधार कार्यक्रम की फिल्म भी दिखाई, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया। सर्जिकल स्ट्राईक की फिल्म में जवानों की वीरता एवं बहादुरी को देखकर युवाओं में देशभक्ति एवं राष्ट्र  प्रेम की भावना को मजबूत किया। सहायक सूचना एंव जनसंपर्क अधिकारी सीतेन्द्र राणा ने लोगों को उज्जवला योजना, बिजली माफी एवं कम रेट करने, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रष्टाचार मुक्त  प्रशासन, जन धन योजना, मुद्रा लोन इत्यादि योजनाअेां के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर गांव के होशियार सिंह, यादराम, खुशीराम व हेमसिंह ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिलती है वही कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए योजनाओं का लाभ भी सुनिश्चित होता है और लोग समय पर इनका लाभ लेने के लिए आगे आयेंगें। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं एवं  बच्चों ने शिरकत की।

जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ में 9 अक्तूबर तक खेल परिसर सेक्टर 3 में पंजीकरण होगा

पंचकूला 8 अक्तूबर:
पंचकूला सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल खेल परिसर मे 11 से 13 अक्तूबर तक जिला स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए 9 अक्तूबर तक पंजीकरण करवाए जा सकते है।
जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योति  रानी ने बताया कि इस खेल महाकुम्भ में पुरुष व महिला सीनियर आयु के 15 खेल मुकाबले करवाए जाएगें, जिसमें तीरांदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉस्केटवाल, बॉक्सिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हैंडबाल, हॉकी, जुडो, कब्बडी नैशनल स्टाईल, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीवाल तथा कुश्ती के मुकाबले शामिल हेैं। इन प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत प्रतिस्र्पधा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम पुरस्कार के रूप में 2000, 1500 व 1000 रुपयेे की राशि प्रदान की जाएगी।
खेल अधिकारी ने बताया कि टीम प्रतिस्पर्धा में प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को क्रमश: 1500, 1000 व 750 रुपये नकद ईनाम दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों को पंजीकरण 9 अक्तूबर तक खेल परिसर सेक्टर 3 में संबंधित खेल प्रशिक्षक से करवाना अनिवार्य है।  अधिक जानकारी के लिए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी के मोबाईल न0 9417040909 तथा एथलेटिक्स प्रशिक्षक नसीम अहमद के मोबाईल न0 9501305885 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है।

Drug Disposal Committee UT Chandigarh & Punjab has disposed-off contraband drugs

08.10.2018

 

                    Today i.e., 08.10.2018, Drug Disposal Committee under the chairmanship of Sh. Ravi Kumar Singh, IPS, W/SP/Operations, UT, Chandigarh & two members Sh. Pawan Kumar, DSP/Crime, Sh. SachinGularya, Superintendent NCB, Sub Zone, Amritsar, Punjab has disposed-off contraband drugs, which was seized under NDPS Act by 05 Police Stations i.e., PS-3,17,11,39 & Industrial Area of Chandigarh Police and further there was no requirement of same in any legal proceeding. The required permission of same has been obtained from the Hon’ble District Courts, UT/Chandigarh. Approximately 296 kgsof contraband drugs seized in267 NDPS Act cases disposedoffby way of incinerationat M/s Rainbow Environments at Village-Baliyali, District-Mohali, Punjab by adopting all legal formalities. The details of disposedoff contrabands are as under:-

 

Sr.No. Name of Contrabands Weight
1 Heroin 448 gms
2. Smack 2 kg 722 gms 657 mgs
3. Ganja 118 kg 249 gms
4. Charas 23 kg 120 gms 700 mgs
5. Cocaine 126 gms
6. Poppy Husk 151.500 kgs& 1 Poppy plant
7. Bottles 55
8. Cable drugs 22
9. Capsules & Tablets 265
10 Silver paper & Match box with panni 01
11 Injections 855

 

 

Issued by

Chandigarh Police

,

Police File

DATED

08.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 13 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 13 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 13 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 2 cases, PS-17 = 2 cases, PS-Sarangpur = 5 cases, PS-31 = 3 cases, PS-39 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

One arrested for Burglary

Sh. Sunil Kumar Thakur, Site Incharge, HR Kohli Corp. Ltd., Maloya, UT, Chandigarh R/o # 2791/2, Sector-47C,Chandigarh reported that three unknown persons were stealing electric wires and switch boards after breaking the locks of rooms at Site, Block No. 10-11, Housing Board, Maloya, Chandigarh on 07.10.2018. Complainant nabbed one person namely Rahul and other two ran away from the spot. Alleged person Rahul R/o Room No. 12, Raja Farm, Village Maloya, age 19 years has been arrested in this case. A case FIR No. 209, U/S 454, 380, 34, 411 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Snatching

A lady resident of Sector 33A, Chandigarh reported that one unknown person ran away after snatching her gold chain at Sabji Mandi, Sector 34, Chandigarh on 07.10.2018. A case FIR No. 363, U/S 356, 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sh. Ashish Attri R/o # 246, Vill-Khuda Lahora, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Activa Scooter No. CH01AS-5223 from parking of Botanical Garden, Khuda Lahora, Chandigarh. A case FIR No. 262, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Lavish Mahajan R/o # 580/1, Sector-41A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Bolero Maxi Truck No. CH01TA-2843 while parked near H.No. 778 Sec 41A, Chandigarh. A case FIR No. 406, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

कुछ युवकों ने 2 युवतियों को गोलियां मारीं

 

 

 

Big breaking panchkula…  ख़बर और फोटो : RK, कमल कलसी और कपिल नागपाल

पैंतीस वर्षीय 2 युवतीयो रोशनी और कमला को मारी गोली , गम्भीर हालत में लाया गया पंचकूला हस्पताल।

पांच से छह युवकों ने मारी गोलियां ।

दोनों युवतियां अपने गांव बरौली स्तिथ घर से जैसे ही सड़क के पास पहुंची गन्ने के खेत में छुपे युवकों ने कर दिए फायर ।

पंचकुला के रायपुरराणी व नारायणगढ़ बॉर्डर पर पड़ता है बरौली गांव ।

पुलिस जांच में जुटी

पंजाब पुलिस की 4 और काली भेड़ें सामने आई है: एसएचओ समेत चार मुलाजिमों पर पर्चा दर्ज

BIG BREAKING, नरेश शर्मा भारद्वाज, मोगा:

उड़दा पंजाब….वाह री पंजाब पुलिस, चूरा पोस्त मे मिला दी फीड, खुली पोल,एसएचओ समेत चार मुलाजिमों पर पर्चा दर्ज
पंजाब पुलिस की 4 और काली भेड़ें सामने आई है. मोगा में एसएचओ समेत चार मुलाजिमों पर चूरा पोस्त की बोरियों में फीड भरने का केस दर्ज किया है. एसटीएफ की शिकायत पर थाना बधनीकलां के तत्कालीन थाना प्रभारी गुर प्यार सिंह , हवलदार रेशम सिंह,हवलदार लाल सिंह और गुरदीप सिंह के खिलाफ पुलिस ने किया धारा 218, 409, 59 ओर करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। 29-5-2017 एक मामले में बरामद किए गए पोस्त में फीड मिला कर असली पोस्त अपने पास रखी थी.