रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी सुविधा, अब चलती ट्रेन में मोबाइल एप्प के जरिए दर्ज करवा सकते हैं FIR

नई दिल्ली

अब ट्रेन से यात्रा के दौरान आपके साथ कोई दुर्घटना होती है तो रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए अगले स्टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने यात्रियों के लिए एक मोबाइल एप योजना शुरू की है। इसके तहत यात्री ट्रेन में छेड़छाड़, चोरी और मारपीट की शिकायत दर्ज करा सकेंगे। शिकायत के बाद इसे ‘जीरो एफआइआर’ में तब्दील कर आरपीएफ तुरंत मामले की जांच शुरू कर देगी।

बता दें कि ‘जीरो एफआइआर’ के तहत कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत किसी भी पुलिस स्टेशन पर दर्ज करा सकता है। बाद में यह एफआइआर उस पुलिस स्टेशन को स्थानांतरित कर दी जाती है जहां पर यह दुर्घटना हुई है।

# mee too आरोपों पर एमजे अकबर लेंगे कानूनी सलाह.


जब युवा थी तब मेरे साथ कुकृत्य किया गया तब मैं लाज और अपने करियर के डर से चुप थी, पर आज जब मैं कहीं भी नहीं हूँ और मुझे कहीं कोई शर्म या डर भी नहीं रहा तो मुझे एक विकल्प मिला #me too.

भेड़िया आया भेड़िया आया के शोर में असल पीड़ितों कि भी आवाज़ का मज़ाक बन जाएगा.


#MeToo कैंपेन के तहत हाल ही में एक अमेरिकी महिला पत्रकार समेत 10 महिला पत्रकारों ने पत्रकार से राजनेता बने पर छेड़छाड़ और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद एमजे अकबर ने अपना बयान जारी करते हुए कहा है कि वो यौन उत्पीड़न के आरोपों के खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे.

एमजे अकबर ने पहली बार #MeToo पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि उनके खिलाफ लगे सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. वो पहले इस मामले में नहीं बोल पाया क्योंकि वो विदेश के दौरे पर थे.

एमजे अकबर का कहना है, ‘यह लहर आम चुनाव से ठीक पहले उठने की क्या वजह है. क्या यह कोई एजेंडा है? आप जज हैं. ये झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं ताकि मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया जा सके.’

एमजे अकबर ने कहा, ‘बिना सबूत के आरोप लगाना वायरल फीवर की तरह बढ़ रहा है. जो भी मामला हो, अब मैं लौट आया हूं. मेरे वकील इस बेबुनियाद मामले की जांच कर रहे हैं और मैं इसके खिलाफ लीगल एक्शन लूंगा.’

एमजे अकबर का कहना है कि झूठ के पैर नहीं होते हैं लेकिन उनमें जहर होता है.

उन्होंने कहा कि प्रिया रमानी ने एक साल पहले एक मैगजीन में लेख लिखकर यह कैंपेन शुरू किया था. तब उन्होंने मेरा नाम नहीं लिया था क्योंकि उन्हें पता था कि यह झूठी कहानी है. हाल ही में उनसे पूछा गया कि उन्होंने नाम क्यों नहीं लिया तो उन्होंने ट्वीट करके जवाब दिया था, ‘उनका नाम कभी इसलिए नहीं लिया क्योंकि उन्होंने कुछ किया ही नहीं है.’ अकबर का कहना है कि अगर उन्होंने कुछ नहीं किया तो ये कहानी क्या है ?

 

मनोहर पर्रीकर एम्स से गोवा लौटे, हालत गंभीर

 

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को आज यानी रविवार को दिल्ली के एम्स से छुट्टी दे दी गई. इसके बाद वो अपने गृह प्रदेश गोवा लौट गए हैं.

एम्स के सूत्रों ने बताया कि रविवार को सुबह उनकी हालत खराब होने के बाद थोड़ी देर के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया. हालांकि इसके कुछ वक्त बाद अस्पताल प्रशासन ने उन्हें छुट्टी देने का निर्णय लिया.

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया था, ‘मुख्यमंत्री को एक विशेष विमान से रविवार को दिल्ली से गोवा लाया जा सकता है. अस्पताल में उनका इलाज कर रहे डॉक्टर रविवार की सुबह बताएंगे कि वो घर लौटने के लिए स्वस्थ हैं या नहीं.’ उन्होंने बताया कि अगर पर्रिकर गोवा लौटते हैं तो वह पणजी में अपने निजी आवास में रहेंगे.

अपनी खराब सेहत के चलते मुख्यमंत्री कार्यालय में गैर-मौजूदगी के दौरान सरकार के सुचारू रूप से काम करने के तरीकों पर चर्चा के लिए शुक्रवार को पर्रिकर ने बीजेपी की गोवा इकाई की कोर कमिटी के सदस्यों और गठबंधन के सहयोगी दलों के मंत्रियों से एम्स में मुलाकात की थी.

हालांकि, पर्रिकर से मुलाकात के बाद बीजेपी और अलग से मिलने वाले सहयोगी दलों के नेताओं ने गोवा में नेतृत्व में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया था.

गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं मनोहर पर्रिकर

गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर बीते 15 सितंबर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे. 62 वर्षीय पर्रिकर को उनकी बिगड़ती सेहत के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर विशेष विमान से दिल्ली लाया गया था.

पर्रिकर पिछले कुछ महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. इसी साल के शुरू में बीमारी का पता चलने पर बीते वो 3 बार अमेरिका से इलाज कराकर लौटे हैं. इसके अलावा इसे लेकर उन्हें मुंबई के भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

पत्रकार, सम्पादक, प्रवक्ता और राजनेता: एम् जे अकबर


एम जे अकबर एक प्रमुख भारतीय पत्रकार, लेखक और राजनेता हैं, वह विदेश मामलों के राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश से राज्यसभा में संसद सदस्य भी हैं, 5 जुलाई 2016 को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किया गया था


एम जे अकबर (मोबासर जावेद अकबर) का जन्म 11 जनवरी 1951 में हुआ था. वह एक प्रमुख भारतीय पत्रकार, लेखक और राजनेता हैं. एम जे अकबर विदेश मामलों के राज्य मंत्री और मध्य प्रदेश से राज्यसभा में संसद सदस्य भी हैं. आपको बता दें कि 5 जुलाई 2016 को उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय मंत्री परिषद में शामिल किया गया था. आपको बता दें कि अक्टूबर 2012 में अपने इस्तीफे तक लिविंग मीडिया समूह द्वारा प्रकाशित भारत के प्रमुख साप्ताहिक अंग्रेजी समाचार पत्रिका ‘इंडिया टुडे’ के संपादकीय निदेशक रह चुके हैं. इस दौरान उन्हें मीडिया कंपनियों के संगठन तथा अंग्रेजी समाचार चैनल ‘हेडलाइंस टुडे’ की देखरेख के लिए एक अतिरिक्त जिम्मेदारी भी मिली हुई थी.

2010 में साप्ताहिक समाचार पत्र ‘दि संडे गार्जियन’ का शुभारंभ किया

एम जे अकबर ‘द टेलीग्राफ’ के संपादक भी रह चुके हैं. एक समय तो यह भी कहा जाता था कि मंत्री और मुख्यमंत्री लोग मनाते थे कि एम जे अकबर उनकी कवर स्टोरी न छापें क्योंकि कवर स्टोरी छपी नहीं कि कुर्सी गई, जैसा माहौल बन गया था. उन्होंने 2010 में साप्ताहिक समाचार पत्र ‘दि संडे गार्जियन’ का शुभारंभ किया था और वह लगातार इसके प्रधान संपादक रहे. इससे पहले वह दक्षिण भारत की प्रमुख अंग्रेजी पत्रिका ‘एशियन एज’ के संस्थापक और वैश्विक परिप्रेक्ष्य के साथ इसके दैनिक मल्टी संस्करण भारतीय समाचार पत्र के प्रबंध निदेशक भी रह चुके हैं. वह हैदराबाद के दैनिक समाचार पत्र ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ के प्रधान संपादक भी रह चुके हैं. एम जे अकबर साल 2002 में ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज ) के लिए ‘अकबर का दरबार’ कार्यक्रम करते थे. एम जे अकबर नैरेटिव जर्नलिज्म के बेताज बादशाह रहे हैं.

अकबर ने जवाहर लाल नेहरू की जीवनी ‘द मेकिंग ऑफ इंडिया’ लिखी

उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखी है जिसमें जवाहर लाल नेहरू की जीवनी ‘द मेकिंग ऑफ इंडिया’ और कश्मीर पर आधारित ‘द सीज विदिन’ काफी चर्चित रही है. वह ‘दि शेड ऑफ शोर्ड और ए कोहेसिव हिस्टरी ऑफ जिहाद’ के भी लेखक हैं. उनकी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ‘ब्लड ब्रदर्स’ है, जिसमें भारत में घटनाओं की जानकारी और दुनिया, खासकर हिंदू-मुस्लिम के बदलते संबंधों के साथ तीन पीढ़ियों की गाथा का उल्लेख है. उनकी यह पुस्तक ‘फ्रेटेली डी संग’ के नाम से इतालवी में अनुवादित हुई है, जो 15 जनवरी 2008 को रोम में जारी किया गया था. पाकिस्तान में पहचान के संकट और वर्ग संघर्ष पर आधारित उनकी पुस्तक ‘टिंडरबॉक्स: दि पास्ट एंड फ्यूचर ऑफ पाकिस्तान’ जनवरी 2012 में प्रकाशित हुई है.

एम जे अकबर राजनीति में भी काफी सफल रहे

एम जे अकबर राजनीति में भी काफी सफल रहे हैं. वह 1989 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में पहली बार बिहार के किशनगंज से लोकसभा के लिए चुने गए थे. वह किशनगंज से 2 बार सांसद रह चुके हैं. साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के प्रवक्ता भी रहे हैं. मार्च 2014 में वह बीजेपी में शामिल हुए हैं और वर्तमान में उसके प्रवक्ता हैं.

कपूरथला की युवती के साथ एक ही रात में 10 लोगों ने किया दो बार किया गैंगरेप, मदद के नाम पर भी दरिंदगी

कपूरथला, नरेश शर्मा भारद्वाज:

पंजाब में एक गैंगरेप का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक 24 साल की महिला के साथ एक ही रात में 10 लोगों ने दो बार गैंगरेप किया। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी गैंगरेप करने वाले अधिकतर महिला की जान पहचान के लोग थे। पुलिस के मुताबिक, 10 अक्टूबर को पंजाब के कपूरथला जिले के लखनपुर खोले और दयालपुर गांवों में महिला का गैंगरेप किया गया। पुलिस ने इस मामले में 10 में से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 6 लोग अभी भी फरार बताए जा रहे हैं।

NDA Drill Square for political rallies?

Bison Polo Ground, Secunderabad AP

Ravi Bharti Gupta:

What next? Hiring out Officers’ Messes for weddings? NDA Drill Square for political rallies? The most hallowed institutions of the Armed Forces have become victims of sacrilege. Will this subservience ever end? We have a Chief who talks big of the Teeth to Tail ratio, when his own Tail is tucked between his legs and he is a Toothless Tiger. Only God can help the Armed Forces, because our own senior officers have sold their souls.

Copy of order by DEO (Defence Estate Officer) is also published.

 

When contacted on the given number on Sunday, October 14, 2018 at 12:44 pm the person on the other end refused to connect to the concerned authority and hanged up the call.

Jai Hind!

आज का राशिफल

आपका राशिफल

 

टिप्स फॉर 14-10-2018 रविवार हमारी हर टिप्स ज्यादा से ज्यादा शेयर करे सबका मंगल हो

*आज सर्वार्थ सिद्धि योग – सौभाग्य योग – विन्छुड़ो – गंड मुला योग – रवि योग – स्कन्द षष्ठी – तिथि शुक्ल षष्ठी – और ज्येष्ठा नक्षत्र

आज के योग के अनुसार आज यहा दिए मन्त्र का ज्यादा से ज्यादा जप करे ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुंडायै विच्चे यह एक मात्र माँ की प्रसन्नता के लिए काफी हे … और आज हो सके तो सरस्वती स्तोत्र भी करे

आज का मंत्र लेखन – आज ॐ दुं दुर्गाये नमः यह मंत्र २१ बार लिख ( हो शके तो 108 बार लिखे ) नवरात्रि में केवल यही मन्त्र लेखन करना हे

आज क्या करे – किसी इम्पोर्टेन्ट बात पर काम कर रहे हे तो बहोत ही ध्यान रख के आगे बढे…

आज क्या ना करे – गलती से भी आज किसीकी मजबूरी का लाभ ना उठाये…

आज कहा जाना शुभ रहेगा – आज धर्म स्थान की मुलाक़ात लेना शुभ हे

आज का राहू काल शाम 5 बजे से 7 बजे के बिच कोई भी शुभ कार्य ना करे*

भोजन उपाय – आज सुबह उठते ही खाली पेट गुड का सेवन करे

दान पुण्य उपाय – आज श्रम दान करे

वस्त्र उपाय – आज रंगबेरंगी रंग के वस्त्र धारण करे परन्तु काले रंग के वस्त्रो से परहेज करे

वास्तु उपाय – आज शाम घर में गुगुल और कपूर का धुप जरुर करे

सावधानी रक्खे – आज के ग्रहों के अनुसार आज जिन्हें हाइपर एसिडिटी रोग की शिकायत ज्यादा रहती हे या फिर इससे जुडी कोई भी परेशानी ज्यादा रहती या ऐसी कोई भी समस्या से पीड़ित है वो आज अपने व्यवहार में एवं तामसी खान पान में सावधानी बरतें और ध्यान जरुर करे

14 अक्तूबर जिनका जन्म दिन हे और जिनकी शादी की सालगिरह हे वो आज माँ दुर्गा को सारी भेट करे …
#₹#₹#ॐनमःशिवाय#₹#₹#

 

आज का राशिफल

 

दिनाँक 14/10/2018

मेष
आज सामाजिक कार्यों में आपकी रुचि बढ़ेगी। व्यापार के क्षेत्र में दूसरे लोगों से सम्पर्क फायदेमंद होगा। आज अधिकारी या बड़े लोगों से बातचीत में सावधानी रखें।
शुभ रंग- ग्रे शुभ नंबर- 9

वृष
आज आपका दिन थोड़ा तनाव भरा रहेगा। अपने परिवार की अपेक्षाओं पर खरे उतरने के लिए दिन अच्छा है। आज किसी से बहस करने से बचें।
शुभ रंग- हरा शुभ नंबर- 6

मिथुन
आज आपको किसी निवेश में फायदे की ख़बर मिल सकती है। नौकरी से जुड़ी कोई बात भी आपको खुश कर सकती है। बेरोजगार लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा।
शुभ रंग- नीला शुभ नंबर- 5

कर्क
आज स्टूडेंट्स कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने भाई-बहनों से सलाह जरूर लें। आज पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिताएंगे। किसी काम में मेहनत भी ज्यादा रहेगी, फायदा भी अच्छा रहेगा।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 7

सिंह
आज आप नए लोगों से मुलाकात करेंगे, जिससे घर का माहौल हंसी-खुशी वाला रहेगा। जॉब के नए ऑफर मिलेंगे।
शुभ रंग- पीला शुभ नंबर- 8

कन्या
आज धैर्य से बातचीत कर के किसी भी स्थिति का समाधान निकाल लेंगे। अपनों का प्यार और साथ मिलने से आपका आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा। ऑफिस में अधिकारियों से सहयोग मिलेगा।
शुभ रंग- लाल शुभ नंबर- 4

तुला
आज बिज़नेस में नए प्रपोजल मिलेंगे, जो आगे चलकर आपको बहुत बेनीफिट देने वाले होंगे। आपका फ्रेंड सर्किल बढ़ेगा। आज आप घर के डेकोरेशन के लिए शॉपिंग करेंगे।
शुभ रंग- गुलाबी शुभ नंबर- 2

वृश्चिक
आज किसी समस्या को फौरन सुलझाने की कोशिश करेंगे। स्टूडेंट्स को आज सफलता मिलेगी। घर या प्रॉपर्टी से जुड़ा कोई फैसला लेना फायदेमंद होगा।
शुभ रंग- भूरा शुभ नंबर- 1

धनु
आज जीवन में सुखद और पॉजिटिव बदलाव आ सकता है। अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भी आज का दिन अच्छा है। आपका आत्मबल आपके लिए सफलता की कुंजी साबित होगा।
शुभ रंग- मेरुन शुभ नंबर- 3

मकर
आज जिससे भी मिलेंगे वह व्यक्ति आपसे प्रभावित होगा। अपने करियर को लेकर मन में दुविधा रहेगी, लेकिन जल्द ही आपकी प्रॉबल्म सॉल्व भी हो जाएगी।
शुभ रंग- काला शुभ नंबर- 5

कुंभ
आज इनकम के नए रास्ते खुलेंगे। आज परिवार के साथ मौज-मस्ती करेंगे। योजनाओं में गोपनीयता बनाएं रखना बेहतर होगा।
शुभ रंग- बैंगनी शुभ नंबर- 2

मीन
आज बिज़नेस में कुछ नया करने की इच्छा होगी। दिल की बजाय दिमाग से काम लें। व्यापार में आर्थिक लाभ होगा, कर्ज से छुटकारा मिल सकता है।
शुभ रंग- क्रीम शुभ नंबर- 1

Wife and son of a Judge shot down in Gurugram

 

The wife and son of a judge were shot allegedly by his personal security staff member in Gurugram’s Sector 49 in broad daylight Saturday. The attacker also fired some shots outside a nearby police station. The police arrested the accused after a search operation.

Police said the incident occurred around 3.30 pm when additional sessions judge Krishan Kant’s wife Ritu and son Dhruv had gone for shopping in the Arcadia market. They were accompanied by the judge’s guard, Mahipal.

DCP-East Sulochna Gajraj said the two have been rushed a hospital in the city where they are in “critical” condition.

“Some locals informed the police about gunshots being fired outside the Arcadia market. When a police team reached the spot, they found Ritu and Dhruv lying in a pool of blood,” Gajraj said.

She said Ritu has suffered a bullet injury in her chest, and Dhruv in his head. “They were taken to the Medanta Hospital where they are undergoing treatment but their condition is critical,” according to the officer.

Visuals from the spot show the attacker trying to put the judge’s son in a car and then abandoning the attempt.

Gurugram Police PRO Subhash Bokan said Mahipal was being interrogated to establish the reason why he opened fire.

अश्विन एवं चैत्र माह के नवरात्रों में कानून जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं: न्यायाधीश ए.के.मित्तल

 पंचकूला 13 अक्तूबर:
पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ए.के.मित्तल ने कहा कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गरीब  परिवारों को निशुल्क कानूनी जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविरों का आयोजन कर  रहा है ताकि गरीब परिवारों का कोई हनन न कर सके।
 न्यायाधीश नवरात्र मेला के  दौरान माता मनसा देवी मंदिर परिसर में लगे हुए जागरूकता शिविर एवं कानूनी प्रकोष्ठ प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए प्राधिकरण द्वारा विशेषकर अश्विन एवं चैत्र माह में आयोजित मेला के दौरान शिविर आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा हर माह ग्रामीण स्तर  पर भी जागरूकता शिविरों का आयोजन करके लोगों को उनके घर द्वार पर ही कानूनी जानकारी दी जा रही है। इन शिविर में पैनल अधिवक्त एवं पैरालिगल वॉलिंटियर मेले में आए लोगों को कानूनी अधिकारों से अवगत करवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शिविर में लोगों को एटीएम का उपयोग करते समय सावधानी बरतने  तथा किसी को अपना पासवर्ड न बताने बारे भी जागरूक किया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति फोन पर झूठी लाटरी आदि का सूचना देकर ठगी न कर सके। इस प्रकार लिगल एथोरटी हर तरह से लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रही है।
सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विवेक गोयल ने बताया कि जिला स्तर पर हर माह कानूनी जागरूकता शिविरों आयोजित करके लोगों को कानूनी शिक्षा निशुल्क दी जा रही है। इन शिविरों की सार्थकता साबित हो रही है तथा अब निरन्तर लोग प्राधिकरण में सेवाएं लेने के लिए आ रहे हैं। इसके अलावा जिन परिवारों की आर्थिक स्थिति कमजारे है तथा वे अपने केसों की पैरवी के लिए प्राधिकरण से  अधिवक्ता  ले रहे हैं। इसके अलावा लोक अदालत के माध्यम से भी केसों की सुनवाई की जा रही है।
सोनिया के लिए कानूनी शिविर वरदान रहा।
माता मनसा देवी परिसर में लगा हुआ कानूनी जागरूकता शिविर बीड़ घग्गर निवासी सोनिया के लिए लाभदायक साबित हुआ तब वह अपने दिव्यांग बेटे को लेकर आई। न्यायाधीश ने उसे मौके पर ट्राईसाईकिल देने के निर्देश दिए। इस साईकिल पर वह अपने बेटे का आसानी से ले जा सकेगी। उसका बेटा जन्म से ही दिव्यांग ही और वह चल फिर नहीं सकता। उसके साथ सास भी मौजूद थी।
इस अवसर पर उच्च न्यायालय के संयुक्त रजिस्ट्रार गुरूबक्स, हरियाणा लिगल एथोरटी के पुनीष सहित कई पैनल अधिवक्ता एवं पैरालिगल वॉलिंटियर भी मौजूद थे।

Police File

DATED

13.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 05 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 05 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 05 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-11 = 1 case, PS-Sarangpur = 2 cases, PS-34 = 1 case, PS-36 = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

MV Theft

Sh. Gurjeet Bohat R/o Near Guga Madi, Village-Teera, Mullanpur, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away complainant’s blue color Hero Honda Motor Cycle No.CH-01-AU-8765 from parking of Sports Complex, Sukhna Lake, Chandigarh. A case FIR No. 203, U/S 379 IPC has been registered in PS-03, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Ashish Solanki R/o # 577/2, Sec-38/A, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Motor Cycle No. CH-01BG-8082 while parked near his house. A case FIR No. 410, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Shammi R/o # 2070-2071, Mauli Jagran Complex, Chandigarh from near # 1990, Mauli Jagran Complex, Chandigarh and recovered 5 Kg 400 Gm Ganja from his possession. A case FIR No. 302, U/S 20 NDPS Act has been registered in PS-Mauli Jagran, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Sunil Kumar R/o # 716/30, Bapu Dham Colony, Sector-26, Chandigarh reported that unknown person stolen away 04 LCD, 02 CPU, 03 Keyboard, 03 Mouse, 01 Printer, 01 Scanner and 50 LCD lights from his shop booth No.92, Sector-18, Chandigarh after breaking the locks during night intervening 11/12-10-2018. A case FIR No.295, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Sh. Shivam Mittal R/o # 1297, First Floor, Sector-33/C, Chandigarh reported that unknown person stolen away Mobile phone from his residence during night intervening 10/11-10-2018. A case FIR No.371, U/S 380 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No.200, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh on the statement of Om Parkash Meena R/o # T-110, Railway Colony, Chandigarh who alleged that driver of Truck No.PB-65P-9983 hit to Activa No.PB-65AT-1412 Near Motor Market Turn, Sector-48, Chandigarh on 12.10.2018. Driver of activa namely Vinod Kumar R/o Village-Kandala, Distt.-Mohali, Punjab got injured and admitted in GMCH-32, Chandigarh, where he expired later. Alleged truck driver namely Sanjeev Kumar Yadav R/o # 581, Ambedkar Colony, Balongi, Distt.-Mohali, Punjab arrested and later bailed out. Investigation of the case is in progress.