Police File

DATED

18.10.2018

Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 04 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.

 In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 04 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 04 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-31 = 2 cases, PS-49 = 1 case, PS-Maloya = 1 case.

This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.

Action against Gambling/Satta

Chandigarh Police arrested Ajay R/o # 432, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh, Santosh R/o # 1151, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh, Rakesh R/o # 1864, Ph-2, Ramdarbar, Chandigarh, Sulinder R/o # 446, Ph-1, Ramdarbar, Chandigarh while they were gambling near Plot No.821, Ph-2, Industrial Area, Chandigarh on 17.10.2018. Total cash Rs. 18,990/- was recovered from their possession. A case FIR No. 397, U/S 13-3-67 Gambling Act has been registered in PS-31, Chandigarh. Later they bailed out. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Lalit Kumar Mandal R/o # 1219, Sec-45, Chandigarh while he was playing satta near Sector-44/45, light point, Chandigarh on 17.10.2018. Total cash Rs. 400/- was recovered from their possession. A case FIR No. 376, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Later he bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested for possessing illegal liquor

A case FIR No. 377, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh against Suraj Verma R/o # 1562/A, Small Flats, Village-Dhanas, Chandigarh who was arrested near Labour Chowk, Sector-44 side and recovered 5 boxes of country made liquor from his possession. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Kamludeen R/o # 355, Samadhi Gate, Manimajra, Chandigarh near Shivalik Garden, Manimajra, Chandigarh and recovered 73 GM Opium from his possession. A case FIR No. 423, U/S 18 NDPS Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sh. Deepak R/o # 7, Dashmesh Nagar, Nayagaon, Distt.-Mohali, Punjab reported that unknown person stolen away 5 batteries from ICICI Bank ATM, Sector-19, Chandigarh on the night intervening 16/17.10.2018. A case FIR No. 299, U/S 380 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Cheating

Dr. Seema Vasihist R/o # 5469, MHC, Mani Majra, Chandigarh alleged that Neethirajan M. R/o # 2767 Sec-61 Ph-7 Mohali (PB) was living as a tenant at first floor of her house. On 8.07.2018 he stolen complainant’s ATM card from her car and later alleged person withdrawn Rs. 3,80,000/- from her account by deactivating mobile number and regenerating new pin of ATM between 9.07.2018 to 15.07.2018. A case FIR No. 422, U/S 420, 379, 120B IPC & 66/C IT Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

31 अक्टूबर को अनावरण होगा पटेल की प्रतिमा का

पंचकूला, 18 अक्तूबर:
गुजरात के शिक्षा मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह चूड़ासमा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ने नर्मदा नदी के तट पर लोहपुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण करवाकर देश का गौरव बढ़ाया है और पटेल के आजादी के लिए और आजादी के बाद देश की एकता और अखंडता के लिए दिये गए योगदान का ऋण भी अदा किया।
गुजरात के शिक्षा मंत्री इन्द्रधनुष में आयोजित कार्यक्रम में आमजन से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का 31 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकार्पण करेंगें। इस स्थल पर नई दिल्ली की तर्ज पर बड़ा म्यूजिम बनाया जाएगा। इसके लिए गुजरात के मुख्यमंत्री ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस पत्र के जवाब में 1500 वर्ग गज में गैस्ट हाऊस बनाने की हामी भर दी है। इसके अलावा लगभग 17 किलोमीटर के क्षेत्र को शानदार बागवानी के रूप में भी विकसित किया जाएगा ताकि आने वाले दर्शकों को एक भव्य एवं मनोहरम वातावरण उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की ओर से हरियाणा के कृषि मं़त्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ओम प्रकाश धनखड़ और प्रदेश संयोजक श्री सुभाष बराला का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे देश में घूम कर मिट्टी और लोहा एकत्रित करने का अनुकरणीय कार्य किया। उन्होंने कहा कि   यह स्टेच्यू हमें एकता के साथ आगे बढऩे की प्रेरणा देता रहेगा।  इस अवसर पर उन्होंने आमजन को ट्टस्टेच्यू ऑफ यूनिटी* को देखने के लिए आमंत्रित भी किया।
हरियाणा के शिक्षा मं़त्री रामबिलास शर्मा ने कहा कि लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 562 रियासतों को जोडक़र देश को एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य किया। उसी राह पर चलते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने एक राज्य व एक राष्ट्र के सपने को साकार करने के लिए *स्टेच्यू ऑफ यूनिटी * का निर्माण करवाया। इस स्टेच्यू के निर्माण में पूरे भारत के नागरिकों का अह्म योगदान है।
         शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने यह विचार रखा था कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जिस तरह देश को एक किया है उसी प्रकार उनकी प्रतिमा भी देश के हर नागरिक के योगदान के साथ ही बनेगी। इसके लिए उन्होंने देशभर से मिट्टी और लोहा एकत्र करने का निर्णय लिया। श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्य के लिए देश के 5 लाख से अधिक किसानों ने लगभग 5000 मीट्रिक टन लोहा दान में दिया और देश के शहीदों व वीरों के पांव की मिट्टी भी इस प्रतिमा के निर्माण में लगाई गई ताकि देश का प्रत्येक नागरिक खुद को उस भव्य प्रतिमा के साथ जुड़ा हुआ महसूस करें। उन्होंने कहा कि यह प्रतिमा विश्व की सबसे ऊंची है लेकिन देश का राष्ट्रीय ध्वज इससे भी ऊंचा है।
         हरियाणा के कृषि मं़त्री एवं लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि *स्टेच्यू आफ यूनिटीट्ट नए भारत का तीर्थ बनने जा रहा है, जिससे देश की आने वाली पीढ़ी और दुनिया को भारत की संस्कृति और परंपरा का पता चलेगा। उन्होंने कहा कि लोहा संग्रहण समिति के राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद जब उन्हें देश का इतिहास जानने का मौका मिला, तब उन्हें पता लगा कि जिस भारत को आज हम देख रहे हैं, उस भारत को बनाने वाले शिल्पीकार लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के इतिहास को झरोखों के पीछे छिपाया गया। इस छिपे हुए इतिहास से देशभर के लोगों को अवगत करवाने में ट्टस्टेच्यू आफ यूनिटी* का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस विजन की बधाई देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को *स्टेच्यू आफ यूनिटी का अनावरण देश के हर नागरिक के लिए यादगार क्षण होगा।
    श्री धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 6500 गांवों में गौरव. पट्ट लगाए जा  रहे हैं। इन गौरव पटृट पर 1857 से लेकर अब तक शहीद हुए वीरों व स्वतं़त्रता  सेनानियों, खिलाडिय़ों, दानवीरों और विख्याताओं के नाम लिखे जा रहे है, जो उस गांव के शौर्य और सम्मान के परिचायक होंगे।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी में लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की छवि देखने को मिलती है। सरदार पटेल की तरह प्रधानमंत्री भी दृढ़ इच्छा और संकल्प के साथ कार्य कर रहे हैं, जिससे देश बुलंदियों को छू रहा है। इसके लिए प्रदेश का नागरिक उन्हें तहेदिल से बधाई देता है। इस अवसर पर कालका की विधायक श्रीमती लतिका शर्मा ने गुजरात से आए शिष्टमंडल का अभिवादन किया। इसके साथ.साथ भाजपा जिला प्रभारी,ख्पंचकूला श्री संजय शर्मा ने शिष्टमंडल को यादगार स्वरुप स्मृति चिह्न भेंट किये और आभार प्रकट किया।
    इस कार्यक्रम में जिला भाजपा के प्रधान दीपक शर्मा, जिला परिषद के चेयरपर्सन ़रितु सिंगला, उपायुक्त मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया सहित काफी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों को नवरात्रों तथा दशहरा की शुभकामनाएं दी

पंचकूला, 18 अक्तूबर:
हरियाणा के राज्यपाल श्री सत्यदेव नारायण आर्य ने आज पंचकूला स्थित श्री माता मनसा देवी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश वासियों को नवरात्रों तथा दशहरा की शुभकामनाएं दी।
श्री आर्य ने परिवार के साथ पहुंच कर श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूरी रिद्धी-सिद्धि के साथ मंत्रोच्चारण के बीच मां दुर्गा की स्तुति की और प्रदेश की खुशहाली के लिए मां से आशिर्वाद प्राप्त किया। उनके साथ लेडी गवर्नर श्रीमति सरस्वती देवी व उनके पुत्र श्री कौशल किशोर भी थे। उन्होनें यज्ञशाला में नंव-सिद्धिदात्री माता की पूजा करते हुए हवन-यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली और कन्या-पूजन भी करवाया।
राज्यपाल श्री आर्य ने कालका के काली माता मंदिर में भी पूजा-अर्चना की। इसके साथ-साथ श्री आर्य ने कालका के काली माता मंदिर परिसर स्थित गुरूद्वारा पहली पातशाही (गुरू नानक देव जी) में भी माथा टेका। काली माता मंदिर में उनके साथ कालका की विधायिका श्रीमति लतिका शर्मा भी रहीं।
 इससे पूर्व श्री माता मनसा देवी मंदिर में अंबाला के सांसद श्री रत्न लाल कटारिया, हरियाणा गौ सेवा आयोग के चैयरमेन श्री भानीराम मंगला, श्रीमति बन्तो कटारिया, पंचकूला के उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री मुकुल कुमार, एसडीएम पंचकूला पंकज सेतिया, कालका रिचा राठी, नगराधीश ममता शर्मा, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री एस.पी.अरोड़ा, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य श्यामलाल बंसल ने राज्यपाल श्री आर्य का श्री माता मनसा देवी परिसर में पहुचने का स्वागत किया।

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप 20 से 24 नवंबर तक होगा आयोजन

पंचकूला/ Chandigarh:

प्रथम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय महिला (सीनिअर) तथा पुरुष अंडर-15 क्रिकेट चैम्पियनशिप का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक पंचकूला के सैक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कालका की विधायक लतिका शर्मा तथा हरियाणा स्पोर्ट्स वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) के सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में पड़ोसी देश बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की टीमें भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र को दिए सराहनीय योगदान दिया तथा वे सभी राजनीतिक पार्टियों के पसंदीदा नेता थे। उनके सराहनीय योगदान तथा सभी राजनीतिक पार्टियों, खेल प्रेमियों, देश वासियों व दुनिया भर के लोगों में लोकप्रिय नेता होने के कारण इस ट्रॉफी का नाम भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ट्रॉफी रखा गया है।

सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि इस भारतीय रूरल प्रीमियर इंटरनैशनल गर्ल्स (सीनिअर) तथा बॉयज अंडर-15 क्रिकेट लीग डे/नाइट चैम्पियनशिप में पड़ोसी देशों बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान सहित भारत की 8 टीमें भाग लेंगी। लतिका शर्मा तथा अमरजीत कुमार ने बताया कि दूसरी गर्ल्स इंटरनैशनल रूरल लीग क्रिकेर चैम्पियनशिप आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा चलाये गए बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए उसके साथ बेटी खिलाओ को भी प्रोत्साहित करना है। अमरजीत कुमार ने बताया कि इस रूरल प्रीमियर लीग का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने के साथ-साथ युवाओं में बढ़ रही नशे की लत से भी उन्हें छुटकारा दिलवाना है ताकि वे नशे को छोड़ खेलों की ओर अग्रसर हों। उन्होंने बताया कि आयोजन समिति की और से खिलाड़ियों को रहने, आने-जाने की टॉप क्लास सुविधायें उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसके अलावा प्रतियोगिता के अंत मे हरियाणा स्पोर्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से ट्रॉफी तथा एकल पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, इसमें मैन आफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट आफ आल टूर्नामेंट और बेस्ट विकेट कीपर को पुरस्कृत किया जाएगा। चैम्पियनशिप के सारे मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चंडीगढ़ (यू.टी.), पंचकूला (हरियाणा) में खेले जाएंगे।

अरे! कहाँ गायब हो गए “पाण्डेय जी”


पुलिस सूत्र जहां कह रहे हैं कि आरोपी आशीष पांडे की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सरेंडर कर देगा


बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व सांसद राकेश पांडे के बेटे आशीष पांडे के खिलाफ दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है. बीते 13 अक्टूबर की आधी रात को दिल्ली के फाइव स्टार हयात होटल में आशीष पांडे ने खुलेआम पिस्तौल लहरा कर एक जोड़े को धमकाया था. इस घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आई थी. दिल्ली पुलिस और यूपी एसटीएफ की कई टीमें इस समय भी आशीष पांडे की तलाश में दिन-रात एक किए हुए हैं. गोंडा, बस्ती, अंबेडकरनगर से लेकर नेपाल बॉर्डर तक आशीष पांडे की तलाश की जा रही है. फरार आशीष पांडे लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है.

आशीष पांडे की तलाश में दिल्ली पुलिस के साथ यूपी पुलिस की भी कई टीमें लगी हुई हैं. दिल्ली पुलिस ने कुंवर गौरव सिंह नाम के शख्स के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. कुंवर गौरव सिंह और उनकी एक मित्र से ही आशीष पांडे की 13 अक्टूबर की रात कहा-सुनी हुई थी. गौरव ने सोशल मीडिया पर आकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि गुलाबी पतलून पहने एक शख्स ने उन्हें होटल हयात में जान से मारने की धमकी दी थी.

पीड़ित कुंवर गौरव सिंह ने बताया क्या हुआ था उस रात

गौरव अपने साथ घटी घटना का वर्णन करते हुए कहते हैं, ‘13 अक्टूबर की रात को मैं अपने एक दोस्त के साथ खाना खाने गया था. जब हमलोग खाना खाने बैठे तो मेरी दोस्त ने कहा कि मुझे अच्छा महसूस नहीं हो रहा है. वो उठकर वॉमटिंग (उल्टी) करने वॉशरूम की तरफ चल दी. उसने मुझे भी वॉशरूम (बाथरूम) के गेट तक साथ चलने को कहा. मैं लेडिज़ बाथरूम के गेट पर ही खड़ा था तभी 3 लड़कियां वहां पर आईं. वो तीनों शराब के नशे में मुझे गाली देने लगीं. मैंने तब भी चुप रहना ही मुनासिब समझा और होटल स्टॉफ से अपने दोस्त को मदद करने को कहा. उन तीनों लड़कियों ने बाथरूम के अंदर मेरे दोस्त के साथ भी गाली-गलौच और बदतमीजी की. इससे वो काफी डर गई. मेरी दोस्त स्टॉफ की मदद से किसी तरह वॉशरूम से बाहर निकली. मैंने देखा वो बुरी तरह रो रही है.

कुछ देर बाद हमलोगों ने होटल से जाने का फैसला किया. लेकिन वो लोग होटल के गेट पर भी मेरा इंतजार कर रहे थे. उन लोगों ने एक बार फिर से मुझे और मेरी दोस्त को गाली देना शुरू कर दिया. लड़कियों के साथ एक युवक हमें धमकाने लगा. वो बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था. मैं लड़ाई करने के मूड में नहीं था. गेट पर खड़े होटल के स्टॉफ ने मुझे बचाया. इस घटना के बाद मैं अपनी जिदगी के लिए काफी डर गया हूं. मैं अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं.’

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हुआ था. इसके वायरल होने के बाद ही दिल्ली पुलिस हरकत में आई. आशीष पांडे की तलाश में यूपी और दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश में लगी हुई हैं. दिल्ली पुलिस द्वारा आशीष पांडे की मोबाइल लोकेशन लगातार मॉनीटर की जा रही है. गिरफ्तारी से बचने के लिए वो लगातार अपना लोकेशन बदल रहा है. अभी तक आशीष का लोकेशन लखनऊ, बस्ती और अंबेडकरनगर के पास था. बुधवार सुबह 11 बजे भी उसका लोकेशन अंबेडकरनगर में था. जिसके बाद से उसने उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर रखा है. मंगलवार को मामला सामने आने के बाद दिल्ली पुलिस ने आशीष पांडे के घर छापा भी मारा था. पुलिस ने घरवालों से आशीष के बारे में पूछताछ कर जानकारी हासिल करने की कोशिश की थी.

आशीष के पुराने इतिहास को खंगालने में जुटी है दिल्ली पुलिस 

इसके अलावा दिल्ली पुलिस आशीष के पुराने इतिहास को खंगालने में जुटी हुई है. दिल्ली पुलिस को पता चला है कि आशीष वर्ष 2016 में भी लखनऊ पुलिस के कब्जे में आया था. लखनऊ के पॉश गोमतीनगर में आशीष ने अपनी महंगी मर्सिडीज़ गाड़ी से रेनेसां होटल के सामने एक गाड़ी को टक्कर मार दी थी. मगर तब आशीष पांडे अपने रसूख के दम पर लखनऊ पुलिस के चंगुल से किसी तरह बचकर निकल गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यूपी के डीजीपी के निर्देश पर आशीष पांडेय की तलाश में यूपी एसटीएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं. राज्य के कई जिलों में आशीष की तलाश में यह टीमें छापा मार रही हैं. लेकिन अभी तक  पुलिस को उसे गिरफ्तार करने में कामयाबी नहीं मिली है.

एक तरफ पुलिस सूत्र कह रहे हैं कि आशीष की गिरफ्तारी जल्द ही हो जाएगी तो दूसरी तरफ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आशीष के हवाले से कहा जा रहा है कि वो सरेंडर करेगा. ऐसा कहा जा रहा है कि आशीष शुक्रवार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में आत्मसमर्पण कर देगा.

मंगलवार को वीडिया सामने आने के बाद ही दिल्ली पुलिस आशीष पांडे को गिरफ्तार करने के लिए लखनऊ पहुंची थी. लखनऊ में आशीष के 5 ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की टीम ने छापा भी मारा था, लेकिन वो कहीं नजर नहीं आया. दिल्ली पुलिस ने आशीष पांडे की तलाश में मंगलवार रात देश भर के एयरपोर्ट पर लुकआउट नोटिस जारी किया था.

इस घटना पर काफी बारीकी से नजर रख रहे दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी फ़र्स्टपोस्ट हिंदी से बात करते हुए कहते हैं, ‘देखिए दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस के काम करने का स्टाइल काफी अलग है. मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यूपी पुलिस इस समय राजनीतिक दबाव में काम कर रही है. यूपी पुलिस का काफी सहयोग मिल रहा है. हमलोग खुद इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं. अगर आगे जरुरत पड़ी तो परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उस रात आशीष के साथ मौजूद तीनों लड़कियों से भी दिल्ली पुलिस पूछताछ कर सकती है. दिल्ली में सरेआम इस तरह से पिस्टल दिखा कर आप खौफ पैदा नहीं कर सकते चाहे आप कितने ही रसूखदार क्यों न हों? मैं अभी सिर्फ इतना ही कह सकता हूं कि आशीष जल्द ही हमारे शिकंजे में होगा.’

काफी रसूखदार है आरोपी आशीष पांडे का परिवार

बता दें कि आशीष पांडे बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के पूर्व सासंद राकेश पांडे का बेटा है. आशीष के चाचा पवन पांडे भी शिवसेना के एमएलए रह चुके हैं. आशीष के सबसे छोटे चाचा कृष्ण कुमार पांडे कांग्रेस के नेता हैं. आशीष का छोटा भाई रितेश पांडे वर्तमान में यूपी के जलालपुर से बीएसपी का विधायक है.

कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस आशीष के राजनीतिक रसूख को देखते हुए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. आशीष के फेसबुक प्रोफाइल में भी दिखता है कि वो काफी रंगीन मिजाज का शख्स है. ऐसा प्रतीत होता है कि वो हथियारों का बहुत शौकीन है या फिर हथियारों की कोई दुकान चलाता है.

दुर्गा पुजारियों से दबंगाई और डॉक्टरों से मारपीट इसी के सहारे कम्यूनिस्ट पार्टी में जीवन फूंकेंगे कन्हैया


  • कन्हैया को कम्यूनिस्ट पार्टी की खून खराबे की राजनीति बहुत भाति है, वह पूरे बिहार को अपनी इसी राजनीति की चपेट में देखना चाहते हैं

  • दुर्गा पूजा के पंडाल में लोगों से मार पीट ओर एम्स मे डॉक्टरों से दबंगाई लाल बनाम भगवा की लड़ाई बनाते जा रहे हैं कन्हैया

  • कन्हैया पार्टी के भीतर अपनी साख बढ़ाने और मोदी विरोधियों को लामबंद करने के लिए राजनीतिक स्टंट अपनाने से बाज नहीं आ रहे


कन्हैया एक बार फिर सुर्खियो में हैं और वजह है बेगूसराय में उनके समर्थकों द्वारा दुर्गा पूजा आयोजन समिति के लोगों का पीटा जाना. स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक कन्हैया बेगूसराय के मंसूरचक से सभा कर लौट रहे थे और रास्ते में उनका काफीला एक ऐसी जगह पर रुका जहां पास में दुर्गा पूजा का पंडाल लगा था. वक्त आरती का था इसलिए लोगों की भीड़ ठसाठस थी. वैसे भी बिहार में दशहरा बेहद धूमधाम से मनाया जाता है और आम लोग सड़कों पर दुर्गा पूजा पंडाल देखने परिवार के साथ आते हैं.

कन्हैया के काफिले में कई गाड़ियां थीं जिनमें उनके समर्थक मौजूद थे. गाड़ी बीच सड़क पर रोके जाने की वजह से आयोजन समिति के लोगों ने ऐतराज जताया. उस दरम्यान कन्हैया पास के एक कोंचिग संस्थान के डायरेक्टर से मुलाकात कर रहे थे. मामूली कहासुनी हुई और कन्हैया समर्थकों ने आयोजन समिति के लोगों को पीट दिया. बाद में लोकल लोगों की नाराजगी को देखते हुए कन्हैया और उनकी टोली को भागना पड़ा.

स्थानीय लोगों के मुताबिक ये कोई राजनीतिक लड़ाई थी ही नहीं. ये महज कन्हैया के लोगों की दबंगई थी कि उन्हें सड़क के किनारे गाड़ी लगाने के लिए क्यूं कहा जा रहा है. हो सकता है आयोजन समिति के लोगों के कहने के तरीके में थोड़ी तल्खी हो लेकिन उनकी तल्खी का जवाब उन्हें पीटकर दिया गया.

स्थानीय पत्रकार सत्येन्द्र कुमार कहते हैं, ‘कन्हैया के काफिले की गाड़ी तोड़ी गई, ये स्थानीय लोगों के गुस्से का इजहार था लेकिन बेरहमी से मारपीट को अंजाम कन्हैया के लोगों ने ही दिया ये साफ प्रतीत होता है.

वहीं प्रसार भारती के संवाददाता रह चुके अमरेन्दर कुमार कहते हैं, ‘मामले दोनों तरफ से दर्ज किए गए हैं जबकि घायल पूजा समिति के लोग हुए हैं. कन्हैया की गाड़ी को लोगों ने गुस्से में तोड़ा है. कन्हैया के लोग पूजा आयोजन समिति के लोगों को मारकर भाग रहे थे. इसलिए इसे कोई राजनीतिक रंग देना सोची समझी रणनीति है.’

कुछ दिन पहले पटना के एम्स में भी डॉक्टर्स ने कन्हैया और उनके समर्थकों पर बदसलूकी और मारपीट का आरोप लगाया था जब कि कन्हैया और उनके समर्थकों ने इसे बीजेपी द्वारा प्रायोजित करार देकर मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश की थी. दोनों घटनाओं पर गौर फरमाया जाए तो साफ दिखता है कि कन्हैया यूनिवर्सिटी पॉलिटिक्स वाली तल्खी राजनीति के असली मैदान में भी बरकरार रखना चाहते हैं.

Kanhaiya Kumar

ध्यान रहे कन्हैया बखूबी जानते हैं कि उनकी हर गतिविधि को मीडिया खूब उठाएगा, इसलिए हर बात पर बीजेपी पर ठीकरा फोड़ने का कोई मौका वो गंवाते नहीं हैं. बेगूसराय कम्यूनिस्टों का गढ़ रहा है. एक जमाने में उसे मिनी मॉस्को भी कहा जाता था. कन्हैया महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे, ऐसा लगभग सुनिश्चित माना जा रहा है. इसलिए कन्हैया हर मौके को बीजेपी बनाम कन्हैया बना देने का कोई कसर छोड़ते नहीं हैं.

वैसे उनकी पार्टी के भीतर लोकसभा में उनको टिकट दिए जाने को लेकर बेहद नाराजगी है. कई जमीनी कार्यकर्ता उन्हें ऊपर से थोपा हुआ करार देकर चुनाव में मजा चखाने की बात भी कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर भी नाराजगी है कि सालों से राजनीतिक जमीन पर पसीना बहाने वाले स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर कन्हैया को ऊपर से थोपा जा रहा है. ये कम्यूनिस्ट कल्चर के खिलाफ है और स्थानीय कम्यूनिस्ट नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, दिग्गज नेता राजेन्द्र सिंह और रामरतन सिंह सरीखे नेता का अपमान भी.

कन्हैया बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में पार्टी की अंदरूनी राजनीति से भी बखूबी परिचित हैं. इसलिए हर मौके पर बीजेपी के खिलाफ लड़ने में अपने को अग्रसर दिखा वो पार्टी के अंदर और बाहर एक लंबी लकीर खींचने का कोई मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहते. यही वजह है कि पटना एम्स के डॉक्टर्स और गार्डस और पूजा समिति के लोग जिसमें बीजेपी जेडीयू और कम्यूनिस्ट सबके लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. उसे कन्हैया बनाम भगवा बना दिया गया.

युवाओं को लुभाने के लिए आक्रामकता का सहारा

कन्हैया जानते हैं कि कम्यूनिस्ट पार्टी का जहां एक समय बोलबाला था, वहां जमींदोज हो चुकी पार्टी को जिंदा करने के लिए आक्रामकता बेहद जरूरी है. जो युवा 90 के दशक में मंडल के बाद कम्यूनिस्ट पार्टी से मुंह मोड़ चुके थे उन्हें साथ लाने के लिए एससी/एसटी पर बीजेपी के रवैये को लेकर अगड़ी जाति के युवाओं में नाराजगी को भुनाने को कोई मौका गंवाते नहीं हैं.

वहीं पिछड़ों और दलित का दिल जीतने के लिए एक सप्ताह पहले कन्हैया ने एक सभा की जिसमें जिग्नेश मेवाणी के साथ बीजेपी के खिलाफ जमकर आग उगली. पिछड़ा खास कर यादव जाति के लोगों को लुभाने के लिए वो लालू को निर्दोष भी बताते हैं.

कन्हैया ने इतिहास को दोहराने की भी कोशिश की और जिस जगह का चुनाव किया उसका नाम बखरी है. यहां से कॉमरेड चंद्रशेखर ने 60 के दशक में कांग्रेस के खिलाफ बिगुल फूंक कर उसकी जड़ें हिला दी थी लेकिन पिछले लोकसभा में सीपीआई ने जेडीयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ा फिर भी उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. इससे जनाधार की असली हकीकत पता की जा सकती है. इतना ही नहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बेगूसराय संसदीय क्षेत्र की 6 विधानसभा सीटों पर दूसरे या तीसरे नंबर पर रहना उसके खिसकते जनाधार की हकीकत को बखूबी बयां करता है. जाहिर है हाशिए पर जा चुकी पार्टी में जान फूंकने के लिए कन्हैया युवाओं को अपनी आक्रामकता से लुभाना चाहते हैं और लालू और जिग्नेश मेवाणी का साथ दिखाकर वो दलित और पिछड़े खासकर यादवों और मुसलमानों का समर्थन हासिल कर बाजी जीतने का दांव भी खेल रहे हैं.

1980 के दशक के खूनी खेल में न तब्दील जाए ये आक्रामकता?

murder husband

राजनीति क्या करवट लेगी ये कोई नहीं जानता क्योंकि बेगूसराय में राजनीतिक खूनी खेल का दौर तब से खत्म हुआ है जबसे कम्यूनिस्ट मोटे तौर पर बेहद कमजोर हुए हैं. 60 के दशक में पार्टी का नेतृत्व कॉमरेड चंद्रशेखर और कॉमरेड ब्रह्म देव के हाथों था. जिनकी सादगी और जोरदार भाषणों से कम्यूनिस्ट पार्टी की जड़ें मजबूत हो रही थीं. चंद्रशेखर के पिता कांग्रेस सरकार में दिग्गज मंत्री थे लेकिन बेटे चंद्रशेखर ने कांग्रेस का विरोध कर बेगूसराय के गांव और खेत-खलिहानों के मजदूरों के लिए संघर्ष करना जरूरी समझा. लोगों की नजरों में चंद्रशेखर की छवी बेहद लोकप्रिय नेता के रूप में थी.

इसलिए 60 और 70 के दशक में कम्यूनिस्ट पार्टी का झंडा घर-घर में लहराने लगा लेकिन इस दौर में भी कांग्रेसी नेता के मर्डर के आरोप में चंद्रशेखर सिंह और सूर्यनारायण सिंह नामजद हुए थे.

80 के दशक में कम्यूनिस्ट दफ्तर पर पुलिस की रेड हुई. जिसमें उस समय के एक बाहुबली कारबाइन जैसे हथियार के जखीरे के साथ धरे गए थे. कम्यूनिस्ट पार्टी की मिलिटेंट विंग इतनी पावरफुल थी कि उससे बचने के लिए काग्रेस को बाहुबलियों का सहारा लेना पड़ता था. घात प्रतिघात का एक लंबा दौर चला. विधायक सहित योगी सिंह और इंद्रदेव सिंह तक की हत्या हुई. योगी सिंह और इंद्रदेव सिंह मिलिटेंट विंग के नेता थे. इनकी हत्या कांग्रेस समर्थित बाहुबली किशोर सिंह के द्वारा की गई.

किशोर जेल में बंद थे और उनकी हत्या अस्सी के दशक में जेल को तोड़कर की गई. इस हत्या में जो लोग नामजद हुए थे वो बेगूसराय की कम्यूनिस्ट पार्टी के बड़े नेता थे. इतना ही नहीं अस्सी के दशक में एक खूनी खेल सीपीआई और सीपीएम के बीच भी हुआ, जिसमें तीन दर्जन से ज्यादा हत्याएं हुई लेकिन 90 के दशक में समाजवादी पार्टियों और बीजेपी के मजबूत हो जाने से राजनीतिक हिंसा का दौर थम सा गया. 90 के बाद शांति हुई. अब राजनीतिक हत्याओं का दौर खत्म हो चुका है.

लेकिन जमीदोज हो चुकी कम्यूनिस्ट पार्टी को किसी चमत्कार की तलाश है. कम्यूनिस्ट पार्टी लोकसभा में भी बेहद खराब प्रदर्शन से हतोत्साहित है. पार्टी के भीतर कलह है और पुराने नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह और राजेन्द्र सिंह आमने-सामने हैं. पिछले लोकसभा में पार्टी जब तीसरे नंबर पर आई तो इसके लिए एक दूसरे पर आरोप मढ़ने में मीडिया का भी सहारा लिया गया. जाहिर है पार्टी को पुनर्जीवित करना कन्हैया के लिए एक चुनौती है. खासकर तब जब पार्टी के कार्यकर्ता उनकी उम्मीदवारी को लेकर भी शीर्ष नेतृत्व से नाराज हैं.

इसलिए कन्हैया पार्टी के भीतर अपनी साख बढ़ाने और मोदी विरोधियों को लामबंद करने के लिए राजनीतिक स्टंट अपनाने से बाज नहीं आ रहे लेकिन ये स्टंट मंसूरचक की घटना के बाद महज राजनीतिक ही रहे यही बेहतर होगा

Mr. Akbar resigned from his post as Union Minister


Finally the mission of #MeToo V/s M J Akbar part one is over with his resignation, the smiles on the faces of Congressmen and opposition is clear as the agenda fits its shoe. Media trials will continue to over power the trial.

A source from “The Congress” on the condition of anonymity said,”This is just an election stunt, believe me, once elections are over no one is going to carry forward this gimmick”


On Wednesday, Minister of State for External Affairs M.J. Akbar resigned amid allegations of sexual harassment levelled against him by several women journalists.

The accusers came out with stories of his alleged harassment during his days as a journalist and editor. Here are the reactions on Twitter:

Journalist Priya Ramani tweeted shortly after his resignation. Mr. Akbar had filed a criminal defamation complaint against her.

“As women we feel vindicated by MJ Akbar’s resignation. I look forward to the day when I will also get justice in court #MeToo”

Swati Maliwal, Chairperson, Delhi Council for Women, tweeted:

“Finally MJ Akbar has resigned. Shame on him for having delayed it for so long. The credit for the resignation goes not to the Centre or MJ Akbar but directly to the #MeToo campaign. Esp to those brave women who reported the assault & those women and men who stood by them.”

Mumbai Mirror editor Meenal Bhagal had also alleged assault by Mr. Akbar, tweeted:

“A very big thanks to everyone who backed each of us. #MJAkbar.”

Congress spokesperson Priyanka Chaturvedi tweeted:

“The resignation of MoS External Affairs MJ Akbar after serious charges were levelled against him by senior women journalists who worked with him is a vindication of the power of truth even if it began with one brave person speaking up. I salute these women who stood their ground despite the brazen stance of the GoI, silence of the PM who speaks about women empowerment, the arrogant misuse of power by deploying a battery of lawyers against one woman and allowing the accused to continue in his role. The women of the country are saying the time for this is up&threat to silence voices can no longer be the norm or acceptable.”

Suparna Sharma, resident editor of The Asian Age newspaper which Mr. Akbar once edited, told PTI:

“It is a big moment for us. In a sense, I feel vindicated. Though the step should have been taken as soon as he landed in Delhi, but now, at least, there will not be a power imbalance and it will not be a fight between the government and Ramani.”

Kavita Krishnan, Secretary, All India Progressive Women’s Association, tweeted:

“So now, finally MJ Akbar had to resign thanks to the sheer numbers of women coming up to out him as a predator! Bravo women. You finally made it too costly for Modi to keep Akbar on as Minister.”

Nirupama Menon Rao, former Indian Foreign Secretary, tweeted:

“So glad that Minister MJ Akbar has resigned his post. His continuation was untenable and indefensible. A big shoutout to all the brave women journalists who called him out for his alleged, sickening and exploitative behaviour towards them. #Metoo #LetTheWomenBeHeard”

Aam Aadmi Party (AAP) spokesperson Dilip Pandey, told PTI: “Mere resignation by Akbar is not sufficient considering gravity of allegations against him. Criminal proceedings must be started against him. We salute the courage of the 20 brave women who boldly faced Akbar’s intimidation and forced him to resign as a minister of government of India. His resignation completely exposes the BJP that came to power with the slogan of ‘Chaal, Charita and Chehra’(behaviour, character and personality).”

Indira Jaisingh, lawyer and activist, tweeted:

“To all the women who stood testimony to the gross violations of human rights by MJ Akbar, to all the women Ministers who stood their ground and demanded his resignation, in the face of opposition from their Cabinet colleagues, I salute you.”

The CBI nabbed an accused from Bangkok in Thailand

Oct 17, Chandigarh, October 17, 2018:

The Central Bureau of Investigation (CBI) nabbed an accused, wanted in Jalandhar Tiffin Car Bomb Blast case. from Bangkok in Thailand.

Reportedly, the accused Palvinder Singh alias Dimple is being interrogated for his alleged role in the bomb blast incident which had taken place in December 2015. Although there is no official confirmation from the agency but sources told babushahi.com that Palvinder Singh was brought to India last week.

It was alleged that Palvinder Singh, a follower of Namdhari Sect fled to Thailand after he was named in the list of the accused of Car bomb blast at village Dugri under Maqsooda police station of Jalandhar. The Challan presented by the Jalandhar Rural police had revealed that Palvinder Singh was one of the conspirators who hatched the plan to attack the spiritual head of the Namdhari Sect, Satguru Uday Singh in Jalandhar on December 25, 2015.

It was alleged that one of the car bombs, which exploded on December 5, 2015, was handed over to the killed person, Ajay Sharma, by Palvinder Singh. The Police had arrested 3 accused in the case. One of the accused Jagmohan told the police that one of the three bombs went off in the Maruti Swift Dezire Car claiming Ajay’s life while two others were thrown into the Pond.

This car bomb blast case along with two other murder cases related to Namdhari sect were handed over to CBI by the previous Badal Government on September 11, 2016.One was the murder of Mata Chand Kaur and the other was murder of Namdhari follower Avtar Singh Tari.

Six IAS / PCS / HCS officers get new postings in UT Chandigarh

Ajay Kumar, Chandigarh, 17 Oct 2018 :

Six IAS / PCS / HCS officers get new postings in UT Chandigarh

The list is as under :

 

प्रदेश की भाजपा सरकार कर्मचारियों का दमन कर रही है: हुडा

चण्डीगढ़ 17 अक्तुबर 2018

पूर्व मुख्यमन्त्री भूपेन्द्र सिह हुड्डा ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कर्मचारियों के दमन का आरोप लगाया है और कहा है कि सरकार ने कभी भी संजीदगी से कर्मचारियों की बात नहीं सुनी और किसी बात पर सहमति भी बनी तो उसे पूरा नहीं किया। मजबूर होकर कर्मचारियों को आन्दोलन का रास्ता चुनना पड़ा है, वहीं सरकार ने उनकी न्यायोचत मांगों पर विचार करने की बजाय एस्मा लगाकर उन्हें डराने का रास्ता चुना है। सरकार भूल रही हैं कि कर्मचारी किसी भी सरकार की धुरी होते हैं और कर्मचारियों के असन्तोष से जनता तो परेशान होती है साथ ही विकास का पहिया भी रूक जाता हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री ने हरियाणा रोडवेज की हड़ताल पर सरकार के कठोर निर्णयों की तीव्र भर्त्सना की और कहा है कि यह गलत है कि प्रोबेशन पर चल रहे उन चालकों और परिचालकों की सेवायें, जिन्होंने कल व आज की हड़ताल में भाग लिया, बिना कारण बताओ नोटिस के समाप्त कर दी गई। प्रोबेशन पर चल रहे जिन नव-नियुक्त लिपिकों ने हड़ताल में भाग लिया है, उन्हें भी निलम्बित कर दिया गया है। आउटसोर्सिंग पोलिसी-ाा के तहत ठेके पर लगे 252 चालक भी निलम्बित कर दिये गये हैं। सरकार यहीं नहीं रूकी, पलवल के महाप्रबंधक व बहादुरगढ़ के वर्क्स मैनेजर पर भी गाज गिरी है और उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। इसके अलावा हड़ताल शुरू होने से पहले सरकार 247 कर्मचारियों को पहले ही निलम्बित कर चुकी है। कांग्रेस पार्टी सरकार के कर्मचारी विरोधी आचरण की घोर निन्दा करती है और कर्मचारियों को अपना समर्थन व्यक्त करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को कर्मचारियों को कुचलने और जनता को परेशान करने वाली नीतियों को छोड़ कर कानून व्यवस्था बनाये रखने पर ध्यान देना चाहिये। बावल (रेवाड़ी) में 13 साल की नाबालिग छात्रा की बरामदगी को लेकर बावल चौरासी की महापंचायत काफी दिनों से धरने पर है, पर तीन माह से लापता छात्रा का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है, जो सरकार की नाकामी दर्शाता है। कल ही गुरूग्राम में देर रात औम स्वीटस के अन्दर बदमाशों ने 18 हवाई फायर किये और दुःसाहस का आलम देखिये कि बैरे को जाते हुए पर्ची भी थमा गये, जिससे सारे शहर में दहशत का माहौल है। यही नहीं रेवाड़ी के पुष्पांजली होस्पीटल में भी बदमाशों द्वारा गोलियां दागी गई। आज हरियाणा में सरकार की अकर्मन्यता के कारण अपरोधियों के हौंसले बुलन्द हैं और उन्हें कानून का कोई डर नहीं है।

हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार शासकीय कौशल से कोसों दूर है। सरकार का न कानून व्यवस्था पर नियंत्रण है, न कर्मचारियों के किसी वर्ग की उचित मांगों को पूरा कर पाई है, न सामाजिक सौहार्द रख पाई है और न गत विधान सभा के चुनाव के वक्त किये गये अपने वायदों को पूरा कर पाई है। भाजपा सरकार को यह अनदेखा नहीं करना चाहिये कि हरियाणा की जनता का आक्रोश चर्म पर है, तभी तो पद यात्रा पर निकले भाजपा विधायकों को लोगों का गुस्सा और विरोध झेलना पड़ रहा है। मेरा प्रदेश सरकार से आग्रह है कि वो संयम दिखाये और टकराव का रास्ता छोड़कर कर्मचारियों से बातचीत कर समाधान निकाले।