राज्यस्तरीय बाल महोत्सव 22 से-डॉ. यश

अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त डॉ. यश गर्ग

डेमोक्रेटिक्फ़्र्ण्ट ब्यूरो, रोहतक:

रोहतक 12 नवम्बर। जिला में होने वाले राज्य स्तरीय बाल महोत्सव व बाल पखवाड़े के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर आज उपायुक्त डॉ. यश गर्ग की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में चंडीगढ़ से आए सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा भी विशेष तौर पर उपस्थित रहे। बैठक में समारोह को सफल एवं भव्य तरीके से मनाने के लिए उपायुक्त ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

बैठक के दौरान उपायुक्त डॉ. गर्ग ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 15 से लेकर 18 नवम्बर तक होना था परन्तु किन्हीं कारणों से इसकी तिथियों में बदलाव किया गया है। अब यह राज्य स्तरीय आयोजन 22 से आरम्भ होकर 25 नवम्बर तक चलेगा।

उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर को कार्यक्रम का शुभारम्भ होगा और 25 नवम्बर को अंतिम दिन राज्यपाल हरियाणा सत्यदेव नारायण आर्य समापन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस चार दिवसीय कार्यक्रम के दौरान स्थानीय बच्चों सहित प्रदेश भर से करीब 10 हजार बच्चों के पहुंचने का अनुमान है।

सीनियर बाल कल्याण अधिकारी ओ.पी. मेहरा ने बैठक के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि राज्यस्तरीय बाल महोत्सव के अवसर पर 16 प्रकार की राज्यस्तरीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। जिसके लिए प्रतिभागियों को चार ग्रुपों में बांटा गया है।

उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चों के लिए झूले, उपहार और भोजन की व्यवस्था नि:शुल्क की जाएगी। आयोजन में कार्ड मेकिंग, सोलो डांस, समूह डांस, पोस्टर मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस सहित दर्जन भर प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया है। ये सभी प्रतियोगिता सभी चार ग्रुपों के लिए अलग अलग आयोजित की जाएगी।

जीरकपुर शिमला हाइवे पर कार बाइक की टक्कर

ख़बर ओर फोटो : कपिल नागपाल

जीरकपुर बिग ब्रेकिंग जीरकपुर शिमला हाईवे पर बलटाना के लाइट्स के पास बुलेट और कार में जबरदस्त टक्कर। कार के ऐयरबैग भी खुले और कार पलटी। बुलेट बाइक पर थे 2 युवक सवार। एक युवक की मौके पर हुई मौत । और एक की हालत गभीर देखते हुए 32 हॉस्पिटल रेफर किया गया।

आज का पांचांग

🌷🌷🌷पंचांग:-🌷🌷🌷
13 नवंबर 2018, मंगलवार

 

विक्रम संवत – 2075
अयन – दक्षिणायन
गोलार्ध – दक्षिण
ऋतु – हेमंत
मास – कार्तिक
पक्ष – शुक्ल
तिथि – षष्ठी
नक्षत्र – उत्तराषाढ़ा
योग – शूल
करण – कौलव
राहुकाल –
3:00PM – 4:30PM
🌞सूर्योदय – 06:51 (चण्डीगढ)
🌞सूर्यास्त – 17:22 (चण्डीगढ़ )
🚩व्रत:-🚩
सूर्यषष्ठी व्रत। (बिहार)
🚩विशेष:-🚩

यह व्रत सूर्य आराधना का व्रत है, इस व्रत से आदमी तेजस्वी बनता है। जिस घर में इस व्रत को रखा जाता है वहां सूर्य की विशेष कृपा रहती है, वह परिवार मान-सम्मान तथा समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करता है। इस व्रत में मिष्ठान का प्रसाद बांटा जाता है। नदी या जलाशय में खड़े होकर लोग भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं।

यह आत्म शुद्धि, स्वयं के अवलोकन आत्ममंथन तथा परिवार और समाज से जुड़ाव का व्रत है।

छठ पूजा से बच्चे देशभक्त और ईमानदार पैदा होते हैं


मनोज तिवारी के हालिया बयान ने राहुल गांधी को एक चुनावी मुद्दा दे दिया है जिसे वह बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाकर भुनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं


छठ पूजा बिहार और पूर्वांचल के लोगों लिए बेहद आस्था का विषय है. लोगों की आस्था इस लोकपर्व में कुछ इस तरीके की है कि इस पूजा को लेकर हंसी-मजाक भी नहीं किया जाता. इस छठ के व्रत में पवित्रता को बेहद महत्वपूर्ण स्थान दिया जाता है. लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप की राजनीति ऐसी है कि बिना धर्म का सहारा लिए इसका काम नहीं चलता है. छठ जैसे पवित्र पर्व को इस बार राजनीतिक हथियार के रूप में भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष मनोज तिवारी ने इस्तेमाल किया है. मनोज तिवारी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर छठ की आड़ लेकर कटाक्ष किया है. मनोज तिवारी ने कहा है कि अगर सोनिया गांधी ने छठ का व्रत किया होता तो उनका बच्चा भी बुद्धिमान होता!

मनोज तिवारी ने अंबिकापुर में बीजेपी एक सभा में एक बयान में कहा कि देशभक्त और बुद्धिमान होने के लिए छठ की पूजा जरूरी है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी ने कभी छठ नहीं किया, अगर सोनियाजी ने छठ पूजा की होती तो बड़ा बुद्धिमान …. आता। छठ पूजा की बड़ी महिमा है।
उन्होंने कहा कि छठ की पूजा किया कीजिए आप लोग, न हो सके तो इसमें शामिल होइए। उन्होने आगे यह भी कहा कि “मेरे बयान को विवादित मत बनाइये मैंने तो बस सीएचएचटीएच महिमा कही है, माता के आशीर्वाद से बच्चे ईमानदार ओर देशभक्त होते हैं।” मनोज तिवारी के बयान से साफ है कि वे सोनिया गांधी के जरिए राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। उन्होंने कहा कि छठ पूजा करने से देशभक्त पैदा होते हैं।

मनोज तिवारी का बयान ऐसे समय में आया है जब सभी सियासी पार्टियां आने वाले चुनावों के लिए जनता को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. ऐसे में मनोज तिवारी छठ पूजा के नाम पर सियासी जुमला तैयार करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं. बीजेपी के पास पहले ही जुमलों की कोई कमी नहीं है. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर ऐसा कहते हुए सुने गए हैं.

मनोज तिवारी के हालिया बयान ने राहुल गांधी को एक चुनावी मुद्दा दे दिया है जिसे वह बीजेपी के खिलाफ हथियार बनाकर भुनाने की पूरी कोशिश कर सकते हैं. यह पहली बार नहीं है जब राहुल की मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष को लेकर सियासी बयानबाजी हुई हो. इससे पहले भी सोनिया गांधी को लेकर सियासी बयानबाजी होती रही है जिसका खूब मुद्दा भी बना है. साल 2004 में जब सोनिया गांधी के पीएम बनने की बात आई थी तो उस समय बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का अजीबोगरीब बयान आज भी लोगों की याद में तारी है. सुषमा स्वराज ने तब कहा था कि अगर सोनिया गांधी भारत की पीएम बन जाएंगी तो मैं अपने बाल कटवा लूंगी और सन्यासी का जीवन व्यतीत करूंगी.

हालांकि इस बार यह मुद्दा इसलिए ज्यादा गरमा गया है क्योंकि छठ बिहार समेत कई राज्यों में प्रमुखता से मनाया जाने वाला पर्व है. क्या ये बयान देते समय मनोज तिवारी के जेहन में इस बात का खयाल आया होगा कि भारत के ही जिन इलाकों में छठ व्रत नहीं मनाया जाता क्या वहां के लोग बुद्धिमान नहीं होते! आस्था और बुद्धिमत्तता का ये कैसा बेमेल संबंध स्थापित किया गया है!

मनोज तिवारी जिस पार्टी के दिल्ली अध्यक्ष हैं उसी पार्टी में ऐसे नेता बड़ी संख्या में भरे हैं जिनका ताल्लुक ऐसे इलाकों से है जहां छठ पर्व नहीं मनाया जाता. तो क्या देश के उन इलाकों से ताल्लुक रखने वाले बीजेपी के नेता बुद्धिमान नहीं होते. ऐसे नेताओं में हमारे देश के प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा लालकृष्ण आडवाणी जैसे नेता शामिल हैं. ये नेता कम से कम मनोज तिवारी की नजर में तो बुद्धिमान होंगे ही. तो क्या इन नेताओं के बारे में भी मनोज तिवारी ऐसी ही कोई बात कहेंगे? बिल्कुल नहीं.

Never Ever Met Gurmeet Ram Rahim Singh in my Life: Akshay Kumar


Akshay Kumar has denied the claims of knowing Ram Rahim in a statement issued after being linked to him in connection to a sacrilege case that took place in 2015


New Delhi: A day after being summoned by a Special Investigation Team (SIT) which is investigating police firing incidents during the 2015 sacrilege controversy, Bollywood superstar Akshay kumar denied having any association with Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh.

Notably, the Bollywood actor’s name cropped up in  Justice Ranjit Singh Commission report which claimed that a meeting was held between former deputy chief minister Sukhbir and Dera Sacha Sauda sect head at Akshay’s flat in Mumbai in connection with the release of film ‘MSG: The Messenger’.

“I have never ever met Gurmeet Ram Rahim Singh in my life, anywhere. I learnt from social media at some point that Gurmeet Ram Rahim Singh resided for a while at some place in my locality Juhu, in Mumbai but we never ever crossed each other’s paths,” the actor said in a statement on Twitter.

He added,”Over the years I have delicately made films promoting the Punjabi culture and the rich history and tradition of Sikhism through films like ‘Singh is King’, ‘Kesari’ etc. I am proud of being a Punjabi and have the highest regard for the Sikh faith.I shall never do anything that would even remotely hurt the sentiments of my Punjabi brothers and sisters for whom I have utmost respect and love.”

Besides Kumar, former Punjab chief minister Parkash Singh Badal and his son Sukhbir Singh Badal was also summoned by the SIT.  While Parkash Badal was asked to appear before the SIT of Punjab Police on November 16, Sukhbir and Akshay was asked to come before November 19 and November 21 to the Circuit House in Amritsar.

Earlier, the SIT had examined ADGP Jitendra Jain, then IG of Bathinda; IGP Paramraj Singh Umaranangal, then Commissioner of Ludhiana; IGP Amar Singh Chahal, then DIG of Ferozepur Range; MS Jaggi, then DC of Faridkot; SS Mann, then SSP of Faridkot; VK Syal, then SDM of Faridkot and Mantar Singh Brar, then MLA in Kotkapura.

3साल की बच्ची का नग्न शव मिलने से मचा हड़कंप

गुरुग्राम: गुरुग्राम के सेक्टर-66 में तीन साल की बच्ची का शव मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार बच्ची कल सुबह 11 बजे से लापता थी। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दुष्कर्म के बाद बच्ची की हत्या की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक़ आज दिनांक 12-11-2018 को थाना 65 गुरुग्राम के एरिया में 3 वर्षीय एक बच्ची का शव नग्न अवस्था मे मिला था। इस मामले में तुरंत स्थानीय पुलिस, FSL टीम व उच्च अधिकारियों ने मौका पर जाकर तफ़्तीश शुरू की। जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि मृतक बच्ची घटनास्थल के पास में ही स्थित झुग्गियों की रहने वाली थी तथा कल शाम से लापता थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इस संगीन अपराध को अंजाम देने वाले दोषी की पहचान करने के प्रयास शुरू किए गए। तफ़्तीश के दौरान ज्ञात हुआ है कि आरोपी युवक मृतका के पड़ोस में ही रहता था जिसकी पहचान हो गई है। आरोपी को पकड़ने के लिए थाना पुलिस व क्राइम स्टाफ की 4 टीमें गठित कर दी गई हैं तथा शीघ्र ही इसे गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

अजय चौटाला ने पार्टी के सभी विधायकों, सांसदो और जिलाध्यक्षों को दिए सख्त निर्देश, 17 की बैठक में नहीं हुए शामिल तो होगी कड़ी कार्रवाई

 

डेमोक्रेटिक्फ़्र्ण्ट ब्यूरो, चंडीगढ:

इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। पार्टी के प्रधान महासचिव अजय सिंह चौटाला ने इनेलाे की प्रदेश इकाई की बैठक के लिए अधिकृत पत्र जारी कर दिया है। इसमें सभी सांसदों, पूर्व सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्‍यों को 17 नवंबर का जींद में होनेवाली बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया गया है। बैठक में शामिल नहीं होनेवाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है। इस बैठक में अभय सिंह चौटाला और उनका खेमा ही निशाने पर हाेगा।

जींद में होनेवाली इस बैठक के चौटाला परिवार अौर इनेलो के लिए निर्णायक माना जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि 17 नवंबर की इस बैठक के बाद इनेलो साफ तौर पर दोफाड़ हो जाएगा। इस बैठक को इनेलो पर कब्‍जे की लड़ाई से भी जोड़ा जा रहा है। राजन‍ीतिक जानकारों का कहना है कि इस बैठक के माध्‍यम से अजय सिंह चाैटाला अपने पुत्रों दुष्‍यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला का इनेलो से निष्‍कासन खारिज करेंगे और इसके साथ ही अभय चौटाला के समर्थकों पर कार्रवाई भी कर सकते हैं।

अजय चौटाला ने इनेलो के प्रधान महासचिव होने के नाते पार्टी की हरियाणा इकाई की इस बैठक में शामिल होने के लिए सभी सांसदों और पूर्व सांसदों को पत्र लिखा है। उन्‍होंने पार्टी के सभी विधायकों एवं पूर्व विधायकों को भी चिट्ठी जारी की गई है। प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व सदस्‍यों, जिला एवं सभी विधानसभा क्षेत्र इकाई के अध्यक्षों व पद‍ाधिकारियों को बैठक में शामिल होने को कहा गया है। बैठक में पार्टी के शहरी इकाइयों, विभिन्‍न प्रकोष्‍ठों के प्रदेश प्रधानों को भी बैठक में शामिल होने के लिए पत्र जारी किया गया है।

सूत्राें का कहना है कि जींद बैठक में शामिल न होने वाले नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है। बैठक में शामिल नहीं हाेनेवाले नेताओं को ध्वनि मत या सर्वसम्मति से पार्टी से निष्‍कासित किया जा सकता है।

किसी कारणवश बैठक में शामिल नहीं हो पाने वाले पदाधिकारियों व नेताअों को पहले से इस बारे में सूचना देनी देनी होगी।

नेतराम ने की समाज के 200 साथियों के साथ बैठक

 

आज एक सामजिक दूसरी मीटिंग नेतराम राणा जी के घर इन्दिरा कालोनी मनीमाजरा चण्डीगढ़ मै सम्पन्न हुई जिसमे 200 से ज्याद समाज के साथियों ने शिरकत की और ये तीसरी मीटिंग 25-11-2018 दिन रविवार को रामदर वार मै रखी है और उसी दिन हमारे समाज की संस्था का नामकरण भी होगाइस मीटिंग मै नेतराम राणा ‘लेखपाल सिंह ‘धर्मवीर सिसोदिया’किशन’इन्द्रपाल’पप्पू ‘बब्लु’लक्ष्मण राणा’लक्ष्मण ‘रोहतस’करण सिंह ‘औमपाल’लाखन सिंह’प्रेमपाल’संजय राणा’चिरंजीव लाल’लाल सिंह’राम करण आदि महानुभाव शामिल हुए

“Perfect professional and a tough task-master with the entire staff” : Joyeeta Basu


Joyeeta Basu who worked with The Asian Age till 2008, said Akbar had been “perfectly professional in his dealing with her”.


A senior woman journalist on Monday came out in support of former Union minister MJ Akbar who has been accused of sexual harassment by several women writers.

Appearing before the Patiala House court in Delhi as a complainant witness in the defamation case filed by Akbar against Priya Ramani, Sunday Guardian Editor Joyeeta Basu said that “during the two decades that she had worked with him he had been a perfect gentleman and his behaviour had been exemplary”.

She went on to say that Akbar was a “perfect professional and a tough task-master with the entire staff” of The Asian Age.

“I have known him for twenty years and I have not heard anything untoward from the staff of the organisation in which we have worked together,” Basu told Additional Chief Metropolitan Magistrate Samar Vishal.

He was a public figure who was held in high esteem in society, she added.

She said she always considered Akbar to be a brilliant journalist, a professional, a scholarly writer in her eyes and thorough gentlemen with an impeccable reputation.

She further said that it was from him that she had learnt how to launch a magazine and then a newspaper from scratch.

The court will take up the case again on December 7.

Ramani was the first in a long list of female journalists to accuse Akbar of sexual harassment.

“He has always been a tough taskmaster, a thorough professional and a brilliant teacher, who taught me all aspects of newspaper journalism right from production to story selection to intricacies of layout,” she asserted.

Joyeeta Basu who worked with The Asian Age till 2008, said that Akbar had been “perfectly professional in his dealing with her”.

On being questioned on the intention behind Priya Ramani’s accusation, Basu said, “I believe that this vilification was conducted and these tweets were published intentionally by Ms Priya Ramani with a purpose to harm Akbar’s reputation and goodwill in the eyes of the society”.

Basu said the defamatory tweets by Ramani had irreparably damaged Akbar’s reputation.

The court was hearing the defamation case against Ramani filed by the former Minister of State for External Affairs, a journalist-turned-politician who is now with the Bharatiya Janata Party.

The court will take up the case again on December 7.

Ramani was the first in a long list of female journalists to accuse Akbar of sexual harassment.

As the #MeToo movement gained ground, 20 women journalists who have worked with ‘The Asian Age’ newspaper, came out in support of their colleague Priya Ramani who had accused Akbar of sexual harassment.

Earlier this month, former Asian Age journalist Pallavi Gogoi, in a column in the Washington Post, has accused the minister of rape.

In a strong write-up, former Asian Age journalist Pallavi Gogoi alleged that she had to “pay a very big price” for being editor of the op-ed page at the Asian Age at the age of 23

Narendra Modi in Varanasi updates: Development of India and its people is everything for BJP-led govts, says PM


PM Modi inaugurates first inland multi-modal terminal port in Varanasi

PM Modi also inaugurated two sewage infrastructure projects worth Rs 425.41 crore in Varanasi and laid the foundation stone for Rs 72.91 crore project for Ramnagar.


Prime Minister Narendra Modi on Monday inaugurated the first inland multi- modal terminal port in Varanasi.

The port has been constructed at a cost of Rs 207 crore on River Ganga at Ramnagar in Varanasi.

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath and Union Minister Nitin Gadkari were also present along with PM Modi at the mega event.

This is the first of the four Multi-Modal Terminals being constructed on National Waterways-I on River Ganga as part of the World Bank-aided Jal Marg Vikas project of the Inland Waterways Authority of India.

The other three terminals are under construction at Sahibganj, Haldia and Gazipur.

PM Modi also inaugurated two sewage infrastructure projects worth Rs 425.41 crore in Varanasi and laid the foundation stone for Rs 72.91 crore project for Ramnagar.

PM Modi during his day-long visit to his parliamentary constituency, is set to inaugurate several projects costing over Rs 2400 crore including two national highways.