जो डर था वही हुआ जैसे सरस्वती पुजा के दिन लता मंगेशकर जी को मॉ सरस्वती ने अपने पास बुला लिया वैसे ही शारदा सिन्हा जी को छ्ठ मईया ने । लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ आज शुरू हुआ और छठ गीतों का पर्याय रहीं शारदा सिन्हा को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया। छह-सात वर्षों से कैंसर से जूझ रहीं शारदा सिन्हा पति के निधन के बाद टूट गई थीं। 44 दिन बाद वह भी चली गईं।
अब मैं छठ गीत की ही बात करने वाला हूँ | #शारदा_सिन्हा_के_छठ_ गीत आधुनिक समाज ने पूरी तरह से छठ पर्व को आधुनिक रूप तो दे दिया अगर नही बदल सके तो एक है सिंदूर और दूसरा शारदा सिन्हा जी के गीत | ऐसा नहीं है कि शारदा सिन्हा जी के इस गीत से पहले छठ नहीं होता था या महत्व कम था, मगर जैसे नदियों के जल की कलकल ध्वनि और चिड़ियों की चहचहाट को ही परमात्मा ने नाकाफ़ी समझा और सरगम बनाया वैसे ही भगवान सूर्य ने शारदा सिन्हा के कंठ में जान बूझकर उष्णता भरी ताकि उनके गीत युगों युगों तक ठंडे जल में काँपती छठव्रती माताओं को भक्ति की उष्णता गरमाहट देती रहे एक सप्ताह पहले से ही बाजारों में छठ गीत बज रहे हैं, शारदा सिन्हा जी के पारम्परिक छठ गीत सिहरन पैदा कर रहे हैं, वातावरण पावन है, क्या घर, क्या बाज़ार, क्या बस, क्या ट्रेन….. आश्चर्य यह नहीं कि हर तरफ शारदा सिन्हा जी के छठ गीत बज रहे हैं, बल्कि अचरज तो यह है कि उनके बजते गीतों पर सबकी आँखें भरी हुई हैं, वह इसलिए कि इस गीत की प्रणेत्री देवी आज हम लोगो के बीच नही रही, इतना स्नेह है लोगों को उनसे | आप सभी छठ में शामिल होने वाले भक्तों से अनुनय है उनकी दिव्य आत्मा के शांति के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना कर सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करे शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ” एक दीप शारदा जी के नाम से जलाए” अभियान का आहवान करता है और यही सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी माँ शारदा के लिए, चिर निरंतर हम उनसे जुड़े रहे और गा सकें – *’जगतारण घर में दीयरा हम बारि अइनीं हो!’* अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली, शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/Sharda-Sinha.jpg519922adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-11-06 12:22:512024-11-06 12:24:02एक दीप संगीत जगत की अनमोल धरोहर माँ शारदा सिन्हा के नाम : संजय चौबे
युवराज हंस, शहनाज सेहर और डॉ अनिल मेहता स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का म्युज़िक लॉन्च
अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 06 नवंबर :
विख्यात गायक हंसराज हंस के बेटे पंजाबी फिल्मों के स्टार युवराज हंस, अभिनेत्री शहनाज सेहर और डॉ अनिल के. मेहता स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का हास्य से भरपूर ट्रेलर और मधुर म्युज़िक मुंबई में लांच कर दिया गया। 29 नवम्बर 2024 को यह फ़िल्म पंजाब सहित देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर और गीतों को सभी ने खूब पसन्द किया। ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च के अवसर पर निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, एक्ट्रेस शहनाज सेहर, लेखक निर्देशक हैरी फर्नांडीस और कपिल शर्मा शो फेम एक्टर दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।
फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता ने कहा कि यह एक सिचुएशन कॉमेडी फिल्म है। इस प्रकार की फिल्में पंजाब में दर्शक देखते और पसन्द करते हैं। इस पिक्चर में पंजाब का रंग, पंजाबी गीत आपको देखने को मिलेंगे। आजकल के तनाव भरे माहौल में यह फ़िल्म सबको हसाएगी।” वहीं फ़िल्म के लेखक हैरी फर्नांडीज भी इस पिक्चर के सब्जेक्ट और ट्रीटमेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अनिल के मेहता के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का रिएक्शन इसके ट्रेलर और म्युज़िक को मिल रहा है, हम सब का विश्वास और बढ़ गया है कि यह फ़िल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगी।”
अभिनेत्री शहनाज सेहर पंजाबी सूट में बहुत ही सुंदर नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के गाने बहुत ही खूबसूरत हैं। युवराज हंस के साथ मेरी केमेस्ट्री कमाल की है। फ़िल्म में चाचा जी और बुआ जी पर जो गीत फिल्माया गया है वह मेरा मनपसंद सॉन्ग है हालांकि इसका टाइटल सॉन्ग भी मुझे बहुत अच्छा लगता है।”
युवराज हंस इसमें युवराज की भूमिका में और शहनाज सेहर सिमरन की भूमिका में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता ने सिमरन के अंकल जयदीप (पाजी) का दिलचस्प किरदार निभाया है। स्टोरी लाइन यह है कि युवराज पढ़ाई पूरी करने के लिए पंजाब से मुंबई आता है और मुंबई में सिमरन नाम की लड़की से उसे प्यार हो जाता है, लेकिन सिमरन के चाचा जयदीप पाजी युवराज को रिजेक्ट कर देते हैं, क्योंकि वह अपने पार्टनर अजीत सिंह के बेटे सनी से सिमरन का विवाह कराना चाहते हैं। क्या सिमरन और युवराज की प्रेम कहानी सफल होगी? इसे आप फ़िल्म देखकर जान पाएंगे।
निर्देशक जोड़ी हैरी-मेहता का कहना है कि कॉमेडी एक्शन और ड्रामा के साथ इस फ़िल्म का संगीत भी बहुत धूम मचाने वाला हैं इस फ़िल्म के गीत काला निज़ामपुरी ने लिखे हैं और संगीत जस कियस जी ने दिया है, जो बहुत अच्छा है। म्युज़िक इसका प्लस पॉइंट है।
टी जी एम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म मियां बीवी राजी की करनगे पाजी के निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, को प्रोड्यूसर स्नेह मेहता, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर तन्वी गौरी मेहता हैं। एक्शन डायरेक्टर दीपक शर्मा, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना और एडिटर अभिषेक मसकर हैं। फ़िल्म के कलाकारों में युवराज हंस, शहनाज सेहर, डॉ. अनिल के. मेहता, स्नेह मेहता, परमवीर सिंह, दीपक राजा, हरप्रीत कौर सासन, सनी मेहता (चेतन राय), भारत नेगी, बनवारी झोल, अनुपम खुराना, के के टंडन, ऋचा तिवारी, सोफिया दून, सुब्रतो सरकार, करण बिट्टू और अनुपमा बहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2024/11/Harry-Fernandes-Dr-Anil-K-Mehta-Shenaz-Sehar-Dinesh-Kumar-Yuvraaj-Hans.jpg14742208adminhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngadmin2024-11-06 12:13:262024-11-06 12:13:31कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का म्युज़िक लॉन्च
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।
किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 नवंबर:
आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 नवंबर:
आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।
अपनीव्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 नवंबर:
रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 नवंबर:
ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327
06 नवंबर:
भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।
अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327