एक दीप संगीत जगत की अनमोल धरोहर माँ शारदा सिन्हा के नाम : संजय चौबे

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  06  नवंबर:

जो डर था वही हुआ जैसे सरस्वती पुजा के दिन लता मंगेशकर जी को मॉ सरस्वती ने अपने पास बुला लिया वैसे ही शारदा सिन्हा जी को छ्ठ मईया ने । लोक आस्था का चार दिवसीय महान पर्व छठ आज शुरू हुआ और छठ गीतों का पर्याय रहीं शारदा सिन्हा को छठी मइया ने अपने पास बुला लिया। छह-सात वर्षों से कैंसर से जूझ रहीं शारदा सिन्हा पति के निधन के बाद टूट गई थीं। 44 दिन बाद वह भी चली गईं।

अब मैं छठ गीत की ही बात करने वाला हूँ | #शारदा_सिन्हा_के_छठ_ गीत आधुनिक समाज ने पूरी तरह से छठ पर्व को आधुनिक रूप तो दे दिया अगर नही बदल सके तो एक है सिंदूर और दूसरा शारदा सिन्हा जी के गीत | ऐसा नहीं है कि शारदा सिन्हा जी के इस गीत से पहले छठ नहीं होता था या महत्व कम था, मगर जैसे नदियों के जल की कलकल ध्वनि और चिड़ियों की चहचहाट को ही परमात्मा ने नाकाफ़ी समझा और सरगम बनाया वैसे ही भगवान सूर्य ने शारदा सिन्हा के कंठ में जान बूझकर उष्णता भरी ताकि उनके गीत युगों युगों तक ठंडे जल में काँपती छठव्रती माताओं को भक्ति की उष्णता गरमाहट देती रहे एक सप्ताह पहले से ही बाजारों में छठ गीत बज रहे हैं, शारदा सिन्हा जी के पारम्परिक छठ गीत सिहरन पैदा कर रहे हैं, वातावरण पावन है, क्या घर, क्या बाज़ार, क्या बस, क्या ट्रेन….. आश्चर्य यह नहीं कि हर तरफ शारदा सिन्हा जी के छठ गीत बज रहे हैं, बल्कि अचरज तो यह है कि उनके बजते गीतों पर सबकी आँखें भरी हुई हैं, वह इसलिए कि इस गीत की प्रणेत्री देवी आज हम लोगो के बीच नही रही, इतना स्नेह है लोगों को उनसे | आप सभी छठ में शामिल होने वाले भक्तों से अनुनय है उनकी दिव्य आत्मा के शांति के लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना कर सच्ची श्रद्धांजली अर्पित करे शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट ” एक दीप शारदा जी के नाम से जलाए” अभियान का आहवान करता है और यही सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी माँ शारदा के लिए, चिर निरंतर हम उनसे जुड़े रहे और गा सकें – *’जगतारण घर में दीयरा हम बारि अइनीं हो!’* 🙏🏻🕉️ अश्रुपूर्ण श्रद्धांजली, शिवानन्द चौबे मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट🕉️🙏🏻

कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का म्युज़िक लॉन्च 

युवराज हंस, शहनाज सेहर और डॉ अनिल मेहता स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का म्युज़िक लॉन्च 

अनिल बेदाग, डेमोक्रेटिक फ्रंट, मुंबई, 06       नवंबर :

विख्यात गायक हंसराज हंस के बेटे पंजाबी फिल्मों के स्टार युवराज हंस, अभिनेत्री शहनाज सेहर और डॉ अनिल के. मेहता स्टारर कॉमेडी पंजाबी फिल्म “मियां बीवी राजी की करनगे पाजी” का हास्य से भरपूर ट्रेलर और मधुर म्युज़िक मुंबई में लांच कर दिया गया। 29 नवम्बर 2024 को यह फ़िल्म पंजाब सहित देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। फ़िल्म के ट्रेलर और गीतों को सभी ने खूब पसन्द किया। ट्रेलर व म्युज़िक लॉन्च के अवसर पर निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, एक्ट्रेस शहनाज सेहर, लेखक निर्देशक हैरी फर्नांडीस और कपिल शर्मा शो फेम एक्टर दिनेश कुमार भी उपस्थित रहे।

फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता ने कहा कि यह एक सिचुएशन कॉमेडी फिल्म है। इस प्रकार की फिल्में पंजाब में दर्शक देखते और पसन्द करते हैं। इस पिक्चर में पंजाब का रंग, पंजाबी गीत आपको देखने को मिलेंगे। आजकल के तनाव भरे माहौल में यह फ़िल्म सबको हसाएगी।” वहीं फ़िल्म के लेखक हैरी फर्नांडीज भी इस पिक्चर के सब्जेक्ट और ट्रीटमेंट को लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने अनिल के मेहता के साथ मिलकर इसका निर्देशन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का रिएक्शन इसके ट्रेलर और म्युज़िक को मिल रहा है, हम सब का विश्वास और बढ़ गया है कि यह फ़िल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल होगी।”

अभिनेत्री शहनाज सेहर  पंजाबी सूट में बहुत ही सुंदर नजर आ रही थीं। उन्होंने कहा कि इस फ़िल्म के गाने बहुत ही खूबसूरत हैं। युवराज हंस के साथ मेरी केमेस्ट्री कमाल की है। फ़िल्म में चाचा जी और बुआ जी पर जो गीत फिल्माया गया है वह मेरा मनपसंद सॉन्ग है हालांकि इसका टाइटल सॉन्ग भी मुझे बहुत अच्छा लगता है।”

युवराज हंस इसमें युवराज की भूमिका में और शहनाज सेहर सिमरन की भूमिका में हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ अनिल मेहता ने सिमरन के अंकल जयदीप (पाजी) का दिलचस्प किरदार निभाया है। स्टोरी लाइन यह है कि युवराज पढ़ाई पूरी करने के लिए पंजाब से मुंबई आता है और मुंबई में सिमरन नाम की लड़की से उसे प्यार हो जाता है, लेकिन सिमरन के चाचा जयदीप पाजी युवराज को रिजेक्ट कर देते हैं, क्योंकि वह अपने पार्टनर अजीत सिंह के बेटे सनी से सिमरन का विवाह कराना चाहते हैं। क्या सिमरन और युवराज की प्रेम कहानी सफल होगी? इसे आप फ़िल्म देखकर जान पाएंगे।

निर्देशक जोड़ी हैरी-मेहता का कहना है कि कॉमेडी एक्शन और ड्रामा के साथ इस फ़िल्म का संगीत भी बहुत धूम मचाने वाला हैं  इस फ़िल्म के गीत काला निज़ामपुरी ने लिखे हैं और संगीत जस कियस जी ने दिया है, जो बहुत अच्छा है। म्युज़िक इसका प्लस पॉइंट है।

टी जी एम प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म  मियां बीवी राजी की करनगे पाजी के निर्माता डॉ अनिल के. मेहता, को प्रोड्यूसर स्नेह मेहता, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर तन्वी गौरी मेहता हैं। एक्शन डायरेक्टर दीपक शर्मा, कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना और एडिटर अभिषेक मसकर हैं। फ़िल्म के कलाकारों में युवराज हंस, शहनाज सेहर, डॉ. अनिल के. मेहता, स्नेह मेहता, परमवीर सिंह, दीपक राजा, हरप्रीत कौर सासन, सनी मेहता (चेतन राय), भारत नेगी, बनवारी झोल, अनुपम खुराना, के के टंडन, ऋचा तिवारी, सोफिया दून, सुब्रतो  सरकार, करण बिट्टू और अनुपमा बहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

राशिफल, 06 नवंबर 2024

rashifal-06-november-2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 06 नवंबर 2024

06  नवंबर :

aries
मेष/Aries

किसी संत पुरुष का आशीर्वाद मानसिक शान्ति प्रदान करेगा। यदि शादीशुदा हैं तो आज अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें क्योंकि यदि आप ऐसा नहीं करते तो उनकी तबीयत बिगड़ सकती है और आपको उनके स्वास्थ्य पर काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। पर्यटन क्षेत्र आपको बढ़िया करिअर दे सकता है। यह समय अपनी महत्वाकांक्षा को समझने और उसे पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करने का है। सफलता आपका बेताबी से इंतज़ार कर रही है। आज धार्मिक कामों में आप अपना खाली समय बिताने का विचार बना सकते हैं। इस दौरान बेवजह की बहसों में आपको नहीं पड़ना चाहिए। मतभेदों की एक लम्बी श्रृंखला के पनपने के कारण आपको सामंजस्य बिठाने कें मुश्किल आएगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

06  नवंबर :

आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। यूं तो आज आर्थिक पक्ष अच्छा रहेगा लेकिन इसके साथ ही आपको यह ध्यान भी रखना होगा कि आप अपने पैसे को व्यर्थ में खर्च न करें। जितना आपने सोचा था, आपका भाई उससे ज़्यादा मददगार साबित होगा। प्रेमी को आज आपकी कोई बात चुभ सकती है। वो आपसे रुठें इससे ही पहले ही अपनी गलती का अहसास कर लें और उन्हें मना लें। आज फ़ायदा हो सकता है, बशर्ते आप अपनी बात भली-भांति रखें और काम में लगन व उत्साह दिखाएँ। अगर आज आप ख़रीदारी के लिए निकलते हैं, तो कोई अच्छी पोशाक ले सकते हैं। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  नवंबर :

मिथुन/Gemini

आपका ऊर्जा-स्तर ऊँचा रहेगा। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आपका बेपनाह प्यार आपके प्रिय के लिए बेहद क़ीमती है। आज कार्यक्षेत्र में आपकेी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

06  नवंबर :

रचनात्मक काम आपको सुक़ून देगा। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है। किसी से आँखें चार होनी की काफ़ी संभावना है। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आपका जीवनसाथी आज काफ़ी रोमानी मिज़ाज में है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

06  नवंबर :

ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है। आज घर से बाहर बड़ों का आशीर्वाद लेकर निकलें इससे आपको धन लाभ हो सकता है। अपनी जीवन में एक संगीत पैदा करें, समर्पण का मूल्य समझें और हृदय में प्रेम व कृतज्ञता के फूल खिलने दें। आप अनुभव करेंगे कि आपका जीवन अधिक अर्थपूर्ण हो रहा है। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। नए कामों को पूरा करने में महिला सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. अगर आपके जीवनसाथी का मन खिन्न है और चाहते हैं की दिन अच्छा गुज़रे, तो चुप्पी साधे रहें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

06  नवंबर :

भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपके घर वाले आपकी कोशिशों और समर्पण को सराहेंगे। यात्रा के चलते रुमानी संबंध को बढ़ावा मिलेगा। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। वक्त की नाजाकत को समझते हुए आज आप सब लोगों से दूरी बनाकर एकांत में वक्त बिताना पसंद करेंगे। ऐसा करना आपके लिए हितकर भी होगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

06  नवंबर:

आपकी इच्छा-शक्ति को प्रोत्साहन मिलेगा, क्योंकि आप बहुत पेचीदा हालात से निकलने में क़ामयाब रहेंगे। भावुक फ़ैसला लेते वक़्त अपनी तार्किकता न छोड़ें। आज यदि आप अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो पैसा सोच समझकर खर्च करें। धन हानि हो सकती है। जिसपर आप यक़ीन करते हैं, मुमकिन है वह आपको पूरा सच न बता रहा हो। आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता आने वाली मुश्किल को हल करने में कारगर साबित होगी। आज अपने प्रिय को माफ़ करना न भूलें। महत्वपूर्ण व्यापारिक सौदे करते समय दूसरों के दबाव में न आएँ। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

06  नवंबर :

आज खेल-कूद में हिस्सा लेने की ज़रूरत है, क्योंकि चिर यौवन का रहस्य यही है। जीवनसाथी की खराब तबीयत के कारण आज आपका धन खर्च हो सकता है लेकिन आपको इसको लेकर चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि धन इसीलिये बचाया जाता है कि बुरे समय में वो आपके काम आ सके। बहन का स्नेह आपको प्रोत्साहन देगा। लेकिन छोटी-मोटी बातों पर आपा खोने से बचें, क्योंकि इससे आपके हितों को नुक़सान पहुँचेगा। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। अगर आपका साथी अपना वादा न निभाए तो बुरा महसूस न करें- आपको बैठकर बातचीत के ज़रिए मामला सुलझाने की ज़रूरत है। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। वैवाहिक जीवन में कई उतार-चढ़ाव के बाद एक-दूसरे के प्यार को सराहने का यह सही दिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  नवंबर:

धनु/Sagittarius

आपका उदार स्वभाव आज आपके लिए कई ख़ुशनुमा पल लेकर आएगा। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। आपको अपना बाक़ी वक़्त बच्चों के संग गुज़ारना चाहिए, चाहे इसके लिए आपको कुछ ख़ास ही क्यों न करना पड़े। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। आज के दिन आपका कठिन परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। वैवाहिक जीवन में आप कुछ निजता की ज़रूरत महसूस करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  नवंबर:

मकर/Capricorn

बेहतर ज़िन्दगी के लिए अपनी सेहत और व्यक्तित्व में सुधार लाने कि कोशिश करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। बच्चे ज़्यादा वक़्त साथ बिताने की मांग करेंगे- लेकिन उनका बर्ताव सहयोगी और समझदारी भरा होगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। अगर आप ख़ुद को पेशेवराना अन्दाज़ में औरों के सामने रखेंगे, तो कैरियर में बदलाव के नज़रिये से यह लाभदायक साबित हो सकता है। दिन को कैसे अच्छा बनाया जाए इसके लिए आपको अपने लिए भी समय निकालना सीखना होगा। आपके लिए यह ख़ूबसूरत रोमानी दिन रहेगा, लेकिन सेहत को लेकर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  नवंबर:

कुम्भ/Aquarius

लम्बी यात्रा के लिहाज़ से आपने सेहत और ऊर्जा-स्तर में जो सुधार किए हैं, वे काफ़ी फ़ायदेमंद रहेंगे। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आप थकान के चंगुल में फँसने से बचे रहेंगे। बिना विचार किये आपको किसी को भी अपना पैसा नहीं देना चाहिए नहीं तो आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी है सकती है। नवयुवकों को स्कूल प्रोजेक्ट की बाबत कुछ राय लेने की ज़रूरत हो सकती है। कोई आपको प्यार से दूर नहीं कर सकता है। नई चीज़ों को सीखने की आपकी ललक क़ाबिल-ए-तारीफ़ है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

06  नवंबर :

05  नवंबर :

मीन/Pisces

लाभ लेने के लिए बड़ों को अपनी अतिरिक्त ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करना चाहिए। हालाँकि आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। आपकी प्रेम कहानी आज एक नया मोड़ ले सकती है, आपका साथी आज आपसे शादी को लेकर बात कर सकता है। ऐसे में कोई भी फैसला लेने से पहले आपको विचार अवश्य करना चाहिए। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 06 नवंबर 2024

panchang-06-november-2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 06  नवंबर 2024

नोटः आज सौभाग्य पंचमी व्रत एवं पूजन तथा जया पंचमी और ज्ञान पंचमी (जैन) पर्व है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पंचमी रात्रि काल 12.42 तक है, 

वारः बुधवार।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

 नक्षत्रः मूल प्रातः काल 11.00 तक है, 

योग सुकृत़ प्रातः काल 10.51 तक है, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः धनु,

राहू कालः दोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक,

सूर्योदयः 06.41, सूर्यास्तः 05.28 बजे।

नोटः आज सौभाग्य पंचमी व्रत एवं पूजन तथा जया पंचमी और ज्ञान पंचमी (जैन) पर्व है।

नोटः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

मो रा आ सी से मॉ स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित 

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित 

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का शताब्दी समारोह आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  05  नवंबर:

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल ने दो दिवसीय आयोजन के साथ 100 वर्षों की शैक्षिक उत्कृष्टता का जश्न मनाया। यह शताब्दी समारोह स्कूल की उपलब्धियों से भरपूर यात्रा का प्रतीक था, जिसने उसकी विरासत को सम्मानित किया और छात्रों व स्टाफ की प्रतिभाओं और रचनात्मकता को प्रस्तुत किया।समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसपी श्रीमती कंवरदीप कौर और मेजर एएच चौहान की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में स्कूल का विशेष नाटक फ्रॉम रूट्स टू विंग्स था, जो संस्थान की 100 साल की यात्रा को दर्शाता हुआ एक नाटकीय प्रस्तुतिकरण था। इस नाटक ने स्कूल की स्थापना से लेकर वर्तमान स्थिति तक की प्रमुख उपलब्धियों और महत्वपूर्ण घटनाओं को प्रदर्शित किया।दूसरे दिन मुख्य अतिथि आईएएस और प्रेरक वक्ता विवेक अत्रेय और पीईसी निदेशक राजेश कुमार ने समारोह को गौरव प्रदान किया। उनकी प्रेरणादायक बातों ने स्कूल की प्रतिबद्धता को मजबूती, नेतृत्व और सामुदायिक मूल्यों के प्रति बल दिया।समारोह में अध्यक्ष अनिल महाजन की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और समृद्ध किया, जिनका मार्गदर्शन संस्थान की धरोहर को आकार देने में महत्वपूर्ण रहा है। निदेशक श्रीमती रचना महाजन की दूरदर्शिता और नेतृत्व की प्रशंसा की गई, जिन्होंने स्कूल के नवाचारी प्रयासों और शैक्षिक उत्कृष्टता को दिशा दी। सीनियर स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. सीमा बिजी, चंडीगढ़ शाखा की प्रधानाचार्य डॉ. रितु मगो, और हेडमिस्ट्रेस श्रीमती रमनीप कौर को भी स्कूल के मूल्यों को बनाए रखने और छात्रों के अकादमिक और व्यक्तिगत विकास में योगदान देने के लिए सराहा गया।इस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने संगीत, नृत्य और नाटक में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में स्कूल द्वारा सिखाए गए समर्पण, रचनात्मकता और एकता के मूल्यों की झलक थी। उनके शानदार प्रदर्शन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा ने शिक्षकों और अभिभावकों का गर्व बढ़ाया।एक विशेष खंड में पूर्व शिक्षकों और पूर्व छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने स्कूल के मिशन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह भावपूर्ण क्षण उन लोगों के प्रति आभार और प्रशंसा से भरा था जिन्होंने स्कूल की आधारशिला रखी।सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रदर्शनी और प्रदर्शनियां भी आयोजित की गईं, जिन्होंने स्कूल की उपलब्धियों और मील के पत्थरों को प्रदर्शित किया। आर्ट्स, कंप्यूटर, म्यूजिक और डांस विभाग के साथ-साथ शिक्षकों और स्वयंसेवकों के समर्पण ने कार्यक्रम को सफल और यादगार बना दिया।मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल का शताब्दी समारोह उसकी समृद्ध धरोहर और अडिग भावना का अद्वितीय सम्मान था। कुशल आयोजन और सामुदायिक भावना के साथ इस आयोजन ने स्कूल के इतिहास को सम्मान दिया और एक उज्ज्वल भविष्य की आशा का संचार किया।

नवनियुक्त एसपी सिन्द्धांत जैन की पुलिस कार्यालय में पत्रकार संगोष्ठी

  • नवनियुक्त एसपी सिन्द्धांत जैन आईपीएस की अध्यक्षता में जिला पुलिस कार्यालय में पत्रकार संगोष्ठी का किया आयोजन
  • नशे पर पूर्णतया लगाम, कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखना तथा अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगाने के साथ-साथ आमजन को न्याय दिलाना रहेगी प्राथमिकता: एसपी सिन्द्धांत जैन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 05       नवंबर :

 

नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री सिन्द्धांत जैन आईपीएस का जिला डबवाली में कार्यभार संभालने पर डबवाली, कालांवाली एवं औंढा के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक पत्रकार बंधुओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।  हरियाणा सरकार द्वारा विगत दिनो प्रदेश मे किये गये पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो के तबादला के आदेशों के तहत आईपीएस अधिकारी श्री सिन्द्धांत जैन आईपीएस का तबादला पुलिस अधीक्षक डबवाली के तौर पर किया गया था। इससे पूर्व वे डीसीपी साउथ रैन्ज गुरूग्राम में बतौर पुलिस अधीक्षक तैनात थे।

       जिला पुलिस कप्तान श्री सिन्द्धांत जैन आईपीएस  ने सभी पहुंचे पत्रकार बंधुओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि  उनकी प्राथमिकता हमेशा नशे पर पूर्णतया लगाम , भ्रष्टाचार पर प्रहार,शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना, क्राइम कंट्रोल के साथ-साथ क्रिमिनलस के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना तथा आमजन की पुलिस से सम्बंधित समस्यों का अविलम्ब निपटारा व समाधान करने की रही है। उन्होंने कहा कि जिला में कानून व्यवस्था, अपराध व अन्य गतिविधियों के संबंध में बारीकी से अवलोकन किया जा रहा है। डबवाली जिले को अपराध मुक्त बनाने व कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के लिए हर संभव कार्रवाई की जाएगी।

         पुलिस अधीक्षक ने कई सामाजिक मुद्दों पर पत्रकारों से विस्तार से विचार विमर्श किया। जिले में अपराध और नशे के मुद्दे को लेकर संगोष्ठी में विचार विमर्श किया गया जिसमें पत्रकारों ने भी अपनी राय देते हुए कई अहम बातें रखी और कहा डबवाली पुलिस अच्छा काम कर रही है और नशे और अपराध से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए पुलिस जो मेहनत कर रही है वो सराहनीय है और जिले भर के पत्रकार भी पुलिस की इस मुहिम में पूरा सहयोग करेंगे जिससे जिले के युवाओं को नशे और अपराध से बचाया जा सके। जिला में बेहतर कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने में आमजन के सहयोग की अपेक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा एवं सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओं से अपराध अंकुश में सहयोग एवं पुलिस उपलब्धियों का आमजन के बीच में पहुंचाने बारे अपेक्षा की जिस पर सभी पत्रकार बंधुओं ने सहमति जताई।

पुलिस हिन्दु नेताओं को खालिस्तानी व कट्टरपंथियों का निवाला न बनने दें

  • पुलिस हिन्दु नेताओं को खालिस्तानी व कट्टरपंथियों का निवाला न बनने दें: वीरेश शांडिल्य
  • एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य अमृतसर में शहीद सुधीर सूरी की बरसी पर भिंडरावाला व खालिस्तानियों पर भड़के
  • शांडिल्य ने कहा कि आंखों से खून के आंसू निकलते हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह को शहीद बताया जाता है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अमृतसर,  05  नवंबर:

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य खालिस्तानियों व कट्टरपंथियों द्वारा मौत के घाट उतार शहीद किए गए सुधीर सूरी की दूसरी बरसी पर अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ अमृतसर पहुंचे और सुधीर सूरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और इस मौके पर वीरेश शांडिल्य ने कई हिन्दु नेताओं की मौजूदगी में शहीद सुधीर सूरी के नाम पर एक एंम्बुलेंस का उद्धाटन किया। इस मौके पर शिव सेना बाला ठाकरे के हरविंदर सोनी, शिव सेना बाल ठाकरे(शिंदे ग्रुप) के प्रधान हरीश सिंगला, हिन्दु नेता संदीप पाठक, भगवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंख, शिवम कुमार सुनील भसीन, विपिन नैय्यर, सन्नी, हरदीप शर्मा, सलील बिल्ला, विक्रम गंगोत्रा, सचिन बहल, सन्नी मेहता, सुरेंद्र पाल केके, गोल्डी पाहवा सहित भारी संख्या में सनातन धर्म समाज से जुड़े लोग मौजूद थे। इस मौके पर सुधीर सूरी के छोटे भाई ब्रिज मोहन सूरी व उनके भतीजे सरयांस सूरी ने सभी आए हिन्दु नेताओं का अमृतसर पहुंचने पर स्वागत किया। इस मौके पर पंजाब पुलिस के उच्च अधिकारियों सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। सुधीर सूरी के निवास व आसपास पर सुरक्षा का कड़ा घेरा था। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि यहां पंजाब पुलिस खड़ी है यह वही पंजाब पुलिस जिसने अपना खून देकर पंजाब में अमन शांति पैदा की। पंजाब पुलिस के उदाहरण पूरे विश्व में दिए जाते हैं लेकिन जिस तरह 4 नवंबर 2024 एसीपी व हथियारों से लैस 2 दर्जन सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी में खालिस्तानी व कट्टरपंथी समर्थक सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़े हुए सुधीर सूरी को मौत के घाट उतार गया और पंजाब पुलिस देखती रही आज उनकी आंखों में आंसू नहीं खून के आंसू हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि पंजाब पुलिस या पूरे देश की खाकी किसी भी देश भक्त व सनातन को मजबूत करने की मुहिम छेड़ने वाले चाहे हिन्दु नेता हों या किसी अन्य समाज से उन्हें किसी कीमत पर भी खालिस्तानी कट्टरपंथी, जरनैल सिंह भिंडरावाला समर्थकों सहित बब्बर खालसा भिंडरावाला टाईगर फोर्स सहित जैसे आतंकी संगठनों का निवाला न बनने दें। 

शांडिल्य ने अमृतसर में भिंडरावाला व खालिस्तान की मुहिम को ललकारते हुए कहा कि आज खालिस्तानी या भिंडरावाला समर्थक हिन्दु नेताओं को पुलिस सुरक्षा के बीच में मारकर पंजाब पुलिस को सीधे चुनौती दे रहे है और कल जब एक एक हिन्दु नेता यह कट्टरपंथी व खालिस्तानी मुहिम चलाने वाले मार देंगे तो उसके बाद इनका निशाना पुलिस व राजनीतिक पार्टियों के लोग होंगे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह 25 वर्ष से आतंकवाद के खिलाफ आमने सामने होकर लड़ रहे हैं और जिन आतंकवादियों ने पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह की हत्या की उन्होंने जब 2004 में चंडीगढ़ बुडैल जेल ब्रेक की तो उन्होंने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जिस बेअंत सिंह ने पंजाब को हरियाली खुशहाली दी, रंगला पंजाब बनाया उस बेअंत सिंह के चिथड़े उड़ाने वाले आतंकवादी जगतार सिंह हवारा, परमजीत सिंह भ्यौरा जब दिल्ली तिहाड़ जेल से बाई रोड चंडीगढ़ व रोपड़ की अदालत में पेश होने आते थे तो उन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए और सरकार का खर्चा बचाने को लेकर 2008 में हाईकोर्ट में जनहित याचिका अपने फ्रंट के माध्यम से दायर की और इन आतंकवादियों की तिहाड़ से सुनवाई वीसी से करने को लेकर मांग की जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार किया। 

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि जब पंजाब में जरनैल सिंह भिंडरावाला जिसने निर्दोष हिन्दुओं की हत्या की जब उसका साहित्य पंजाब में बिक रहा था उसे रोकने को लेकर उनके संगठन एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया ने 2009 में हाईकोर्ट मे जनहित याचिका दायर की थी जिस पर हाईकोर्ट ने डीजीपी को कार्रवाई के आदेश दिए थे। शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब के तमाम हिन्दु नेताओं को सलाम करते हैं। खास कर सुधीर सूरी की माता को नमन करते हैं जिन्होंने अपने बेटे को सनातन के लिए पंजाब की शांति के लिए शहीद कर दिया और अपने दूसरे बेटे ब्रिज मोहन व पोते सरयांस सूरी को फिर सनातन की सेवा में लगा दिया और आज सुधीर सूरी की बरसी पर अमृतसर के लोगों के लिए शहीद सुधीर सूरी की याद में एम्बुलेंस सेवा शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि पंजाब के हिन्दुओं की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार को जागना होगा और पुलिस को फ्री हैंड देना होगा। खालिस्तान की बात करने वाले देशविरोधी संविधान विरोधी हैं। जरनैल सिंह भिंडरावाला को अमृतसर में ललकारते हुए कहा कि यह वहीं भिंडरावाला था जिसने पंजाब पुलिस के डीआईजी को मारकर उसके पार्थिव शरीर को भी उठाने नहीं दिया था तो क्या आज पंजाब पुलिस उन लोगों की सुरक्षा नहीं करेगी जो खालिस्तान को देशद्रोहियों को आतंकी संगठनों को कट्टरपंथियों को ललकार रहे हैं। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अक्सर उन्होंने खबरें पढ़ी व सुनी हिन्दु नेताओं के बारे में कहा जाता है कि वह सुरक्षा लेने के लिए खालिस्तान को ललकारते हैं आतंकवाद को ललकारते हैं इस पर शांडिल्य ने खुले मंच से हजारों लोगों व पंजाब पुलिस की मौजूदगी में कहा कि देश के हर नागरकि को सुरक्षा लेने के लालच में खालिस्तानी मुहिम आतंकवादी मुहिम देशद्रोहियों के खिलाफ बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पंजाब के हिन्दु नेताओं के कारण ही आज जरनैल सिंह भिंडरावाला मुहिम देश में नहीं फैल रही। इन्हीं हिन्दु नेताओं के विरोध के कारण आज जरनैल सिंह भिंडरावाला की तरह मुहिम चलाने वाला अमृतपाल सिंह डिबरूगढ़ जेल में बंद है। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि आज से 22 साल पहले 2002 मे वह पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनों को ललकारते हुए बिना किसी सुरक्षा के दिल्ली से जम्मू कश्मीर तक आतंकवाद विरोधी रथयात्रा निकाली थी उन्होंने कहा कि आलोचना करना बहुत आसान है। आतंकवाद के खिलाफ, खालिस्तान के खिलाफ, कट्टरपंथियों के खिलाफ बोलने के लिए बहुत जिगर चाहिए। उन्होंने पंजाब पुलिस को कहा कि पंजाब को बचाओ, हिन्दु नेताओं को बचाओ उनकी रक्षा करो, पंजाब को खालिस्तानी व भिंडरावाला समर्थकों के हवाले न होने दो और जिस तरह आए साल भिंडरावाला की बरसी के नाम पर हिन्दु समाज को प्रताड़ित किया जाता है वह बंद हो। उन्होंने कहा कि वह जरनैल सिंह भिंडरावाला की मुहिम व खालिस्तानियों की मुहिम दसों गुरूओं की सोच से अलग है। एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि वह पंजाब में खालिस्तान के खिलाफ आर पार की लड़ाई छेड़ेंगे और उन्होंने मंच से कहा कि सबसे पहले 2022 में उन्होंने पंजाब के राज्य पाल को ज्ञापन दिया था कि अमृतपाल आतंकवादी है, पाकिस्तान का एजेंट हैं इसके साथ चल रहे हथियार बंदो को गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर शांडिल्य ने पंजाब के मुख्यमंत्री से सुधीर सूरी की प्रतिमा लगाने को लेकर जगह की मांग की और साथ ही ऐलान किया कि अगले साल हरियाणा व चंडीगढ़ में सुधीर सूरी की एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया व विश्व हिन्दु तख्त बरसी मनाएगा और साथ ही वीरेश शांडिल्य ने कहा कि सुधीर सूरी की हत्या करने वाला व्यक्ति असली आरोपी नहीं इसके तार कनाडा व पाकिस्तान से मिलेंगे इसके तार अमृतपाल सिंह के साथ मिलेंगे इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत मान अमित शाह को पत्र लिखकर सुधीर सूरी हत्या की जांच एनआईए या सीबीआई को देने की मांग करें जिससे यह संदेश जाएगा कि भगवंत मान सरकार पंजाब में हिन्दु नेताओं को संरक्षण दे रही है और सुधीर सूरी परिवार सहित पंजाब के तमाम हिन्दु नेताओं को केंद्र व राज्य सरकारें सुरक्षा प्रदान करें अन्यथा पंजाब में फिर आतंकवाद आने से कोई नहीं रोक सकता। वीरेश शांडिल्य ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को कहा कि वह खालिस्तान के खिलाफ खुल कर बोलते हैं वह आज तक सुधीर सूरी के निवास पर क्यों नहीं गए? क्यों पंजाब के किसी हिन्दु नेताओं के निवास पर नहीं पहुंचे? उन्होंने कहा कि रवनीत बिट्टू के अंदर अपने दादा सरदार बेअंत सिंह वाली सोच है इसलिए रवनीत बिट्टू की अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री की सोच पंजाब के हिन्दुओं को नजर आनी चाहिए और वह देश के गृह मंत्री अमित शाह से पंजाब के हिन्दु नेताओं की सुरक्षा मजबूत करने की मांग करें। शांडिल्य ने कहा कि अगर अब पंजाब का माहौल खराब हुआ तो फिर कोई बेअंत सिंह नहीं मिलेगा। अगर कोई सूरी जैसा खड़ा होता है तो उसे पुलिस सुरक्षा में मार दिया जाता है। शांडिल्य ने कहा कि आंखों से खून के आंसू निकलते हैं जब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह, बेअंत सिंह व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के हत्यारे दिलावर सिंह को शहीद बताया जाता है, निर्दोषों की हत्या करने वाले पंजाब में खालिस्तान मुहिम को जन्म देने वाले जरनैल सिंह भिंडरावाला के बोर्ड गुरू घरों में गुरू ग्रंथ साहिब से पहले देखने को मिलते हैं जो पहली पातशाही से लेकर दसवीं पातशाही का अपमान है। अगर कट्टरपंथी शांडिल्य ने कहा कि खालिस्तान चाहते हैं तो फिर पाकिस्तान में जाकर यह मुहिम क्यों नहीं चलाते जहां पवित्र ननकाना साहिब, राजा रणजीत सिंह का राज और गुरूद्वारा करतारपुर पाकिस्तान में है वहां जाकर खालिस्तान की मुहिम चलाओ फिर एंटी टेरोरिस्ट फं्रट इंडिया उनके साथ है। इस मौके पर वीरेश शांडिल्य को सुधीर सूरी ने अमृतसर पहुंचने पर दोशाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

होशियारपुर के एसडीएम कार्यालय के बाहर अकाली दल का धरना

आपफेल और बीजेपी पंजाब से किसान अंदोलन का बदला ले रही-लाली बाजवा

होशियारपुर के एसडीएम कार्यालय के बाहर अकाली दल का धरना

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 05       नवंबर :

केंद्र की बीजेपी और पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने मिलीभगत और गहरी साजिश के तहत पूरे पंजाब में धान खरीद में बड़ा संकट पैदा कर दिया है और किसान आंदोलन का बदला लेने के लिए ऐसा किया गया है, यह प्रगटावा अकाली दल विधानसभा हलका होशियारपुर के प्रभारी जतिंदर सिंह लाली बाजवा ने यहां के एस.डी.एम. कार्यालय के बाहर अकाली दल द्वारा आयोजित धरने को संबोधित करते हुए किया, इस अवसर पर , जगतार सिंह, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी हरसिमरन सिंह बाजवा,भी मौजूद थे।

लाली बाजवा ने आगे कहा कि धान की खरीद में जानबूझकर ऐसे हालात पैदा किए गए हैं और किसान कई किलो धान की काट देने को मजबूर हैं और एमएसपी से कम रेट पर फसल बेच रहे हैं और दूसरी तरफ राज्य सरकार बोल रही है कि खरीददारी में सब कुछ ठीक चल रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है। लाली बाजवा ने कहा कि खरीदे गए माल को उठाने की खराब व्यवस्था के कारण मंडियों में बोरियों के ढेर लग गए हैं और मंडियों में और धान उतारने के लिए एक इंच भी जगह नहीं है।

उन्होंने कहा कि इन हालातों के लिए सीधे तौर पर मुखयमंत्री भगवंत मान जिंमेवार हैं।  इस मौके पर लाली  बाजवा ने कहा कि इन हालातों के कारण गेहू की आने वाली फसल भी खतरे में है और राज्य के बड़े हिस्से में गेहूं की बुआई में देरी होना तैय है और इससे गेहू की पैदावार पर भी असर पड़ेगा।  इस मौके पर यूथ अकाली दल  शामचुरासी हलके के प्रभारी संदीप सिंह सीकरी ने कहा कि बर्बादी की ओर बढ़ रहे किसानों के दर्द को देखकर अकाली दल मैदान में उतरा है और अगर पंजाब और केंद्र सरकार धान की खरीद सही तरीके से ना कर सकी तो अकाली दल अपना संघर्ष तेज करेगा। प्रदर्शन के बाद इस संबंध में एक मांग पत्र एसडीएम को सौंपा गया।

नहाय खाय के साथ शुरु हुआ छठ महापर्व

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 05       नवंबर :

 पूर्वांचल जन कल्याण संगठन समिति के तत्वाधान में आज नहाय-खाय के साथ  चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो गई। समिति के महासचिव आचार्य मुरलीधर पाण्डेय व कोषाघ्यक्ष आचार्य शिवपूजन शास्त्री ने बताया कि प्रात: बड़ी संख्या में पूर्वांचल समाज के लोगों ने लोक आस्था के महापर्व के उपलक्ष्य में सरोवरों व नदियों में स्नान किया व सूर्य को अर्घ्य दिया। अनुष्ठान के दूसरे दिन 6 नवम्बर को खरना करेंगे। 7 नवम्बर को छठ महापर्व के मुख्य दिन जिंदल पार्क, मिल गेट स्थित जिंदल सरोवर में अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को त्रिवेणी के जल से अर्घ्य दिया जाएगा। 8 नवम्बर को प्रात: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व सम्पन्न हो जाएगा। छठ महापर्व के दिन 7 नवम्बर को सायं 4 बजे हरियाणा की पूर्व मंत्री एवं विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि के रूप में भाग लेंगी। समिति के संरक्षक डॉ. राधेश्याम शुक्ल एवं प्रधान विनोद साहनी ने बताया कि सूर्य भगवान की 11 लाख ज्योतों द्वारा महाआरती की जाएगी। छठ पर्व के आयोजन में प्रधान विनोद साहनी, आचार्य मुरलीधर पांडेय, अर्चना पांडेय, आचार्य शिवपूजन मिश्र, रविन्द्र सिंह, हरीश चंद्र तिवारी, अनूप पाण्डेय, तारकेश्वर मिश्र, दिनेश पाण्डेय, अनिल उपाध्याय, मुख्तयार गिरी, मुखलाल, भिखी आदि पिछले एक सप्ताह से तैयारियों में लगे हुए हैं।  
आज बनाया अरवा चावल, चने की दाल एवं कद्दू की सब्जी
आचार्य शिवपूजन मिश्र ने बताया कि छठ महापर्व में नहाय-खाय का विशेष महत्व है। इस दिन व्रती अपने शरीर, वस्त्र एवं घर की शुद्धता का विशेष ध्यान रखते हैं। प्रात: से ही व्रतियों के गंगातट या सरोवर पर नहाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। भोजन में अरवा चावल, चने की दाल एवं कद्दू की सब्जी बनाई गई। व्रतियों के प्रसाद ग्रहण करने के बाद ही परिवार के अन्य लोगों ने भोजन ग्रहण किया। 6 नवम्बर बुधवार को दिनभर उपवास रहकर सायंकाल सूर्य भगवान को पूजा करके खीर और पूरी का भोग लगाकर अपने घरों में हवन करेंगे। 7 नवम्बर वीरवार को सुबह से लेकर दिन भर अन्न-जल ग्रहण नहीं करेंगे और सांयकालीन अस्ताचलगामी सूर्य को तालाब या नदी में अध्र्य देंगे। अर्घ्य में प्रसाद के रुप में ठेंकूवा, ईख, गुना, मौसमी फल, सीताफल, मूली, हल्दी, अदरक, सोने-चांदी, पीतल एवं बांस (छाज-सूप) में रखकर अर्घ्य देंगे।
कल व्रती करेंगे खरना
6 नवम्बर बुधवार को व्रती गंगा एवं अन्य जलाशयों में स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को जल अर्पित करेंगे। सायंकाल के समय घरों में हवन एवं पूजा-पाठ करेंगे। खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी से साठी-चावल दूध और गुड़ से तैयार किया जाएगा। प्रसाद को सूर्य देव को भोग लगाकर ग्रहण किया जाएगा।

जी एन जी कॉलेज की डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

जी एन जी कॉलेज की हरियाणवी ग्रुप डांस की टीम ने किया हरियाणा दिवस पर शानदार  प्रदर्शन 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 05       नवंबर :

हरियाणा दिवस के उपलक्ष्य में राजभवन में 4 नवम्बर 2024 को हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन में विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपनी प्रस्तुति दी  जिसमे  पाँच टीमों में पंजाब,हिमाचल प्रदेश , राज्यस्थान तथा हरियाणा की दो टीमें  थी । गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर की हरियाणवी ग्रुप डांस की प्रस्तुति ने सब का मन मोह लिया । इस टीम ने  अभी हाल में आयोजित राज्य स्तरीय रतनावली कुरूक्षेत्र में हुए कार्यक्रम में प्रथम स्थान तथा ज़ोनल यूथ फेस्टिवल  में भी प्रथम स्थान हासिल किया है

इस अवसर पर हरियाणा के राज्यपाल  श्री बंडारू  दत्तात्रेय ,माननीय  मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी तथा अन्य कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे। कॉलेज डायरेक्टर डॉ वीरेंद्र गांधी ने बताया कि कॉलेज के लिए  बड़े गर्व की बात है कि पूरे हरियाणा से गुरु नानक गर्ल्स  कॉलेज की टीम को इस अवसर पर प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया गया।कॉलेज प्रिंसिपल डॉ हरविंदर  कौर ने छात्राओं को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।