पंचांग, 23 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 23 मार्च 2024

उमा महेश्वर

नोटः आज माहेश्वर व्रत है : उमामहेश्वर व्रत, जिसे उमा महेश्वर व्रत के नाम से भी जाना जाता है, स्कंध पुराण में वर्णित पवित्र आस्था महा व्रतों में से एक है। यह व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती को समर्पित है और वैवाहिक सुख के लिए रखा जाता है। पारंपरिक कन्नड़ कैलेंडर के अनुसार, उमामहेश्वर व्रत भाद्रपद महीने की पूर्णिमा या पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है।

विक्रमी संवत्ः 2080, शक संवत्ः 1946, मासः फाल्गुन, पक्षः शुक्ल, तिथिः त्रयोदशी (तिथि की वृद्धि है जो शनिवार को प्रातः 07.18 तक है), वारः शनिवार। 

नोटः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

नक्षत्रः पूर्वाफाल्गुनी की (वृद्धि है जो कि रविवार को प्रातः काल 07.34 तक है।), योगः शूल सांयः काल 07.34 तक, करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः सिंह, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 06.25, सूर्यास्तः 06.31 बजे।

शास्त्र की आज्ञा है कि भद्रा रहित प्रदोष काल में होलिका दहन करना चाहिए : आचार्य ईश्वर चन्द्र शास्त्री

होली का यह पर्व केवल हिंदुओं का ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए शुभ संदेश देने वाला है। होलिका दहन से अगले दिन होली का पर्व (फाग)  उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। होलिका दहन, एक महत्वपूर्ण पर्व है, जिसमें होली के एक दिन पहले यानी पूर्व सन्ध्या को होलिका का सांकेतिक रूप से दहन किया जाता है। होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है। 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 22 मार्च :

होलिका दहन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को प्रदोष काल में किया जाता है। अब की बार स्थिति कुछ ऐसी बनी हुई है कि 24 मार्च,पूर्णिमा को प्रदोष काल भद्रा से व्याप्त रहेगा। ये कहना है श्री खेड़ा शिव मंदिर सेक्टर 28 डी चण्डीगढ़ की आचार्य ईश्वर चन्द्र शास्त्री जी का।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शास्त्र की आज्ञा है कि भद्रा रहित प्रदोष काल में होलिका दहन करना चाहिए। जबकि रात्रि 11.23 बजे तक भद्रा रहेगी। इस विषय में ऋषियों का मत है कि जब भद्रा कन्या राशि की होती है तो उसका वास पाताल लोक में होता है, सो यह भद्रा मंगलकारी हो जाती है। 

स्वर्गे भद्रा शुभं कुर्यात् पाताले च धनागम:।

मृत्युलोके स्थिता भद्रा सर्वकार्य विनाशनी।।

सूर्यास्त से पहले करें पूजन

होलिका दहन से पहले,होली का पूजन करते हैं जो की सूर्यास्त से पहले संपन्न कर लेना चाहिए। होलिका दहन के लिए लगाई गई लड़कियां बालन आदि के चारों ओर एक, तीन या सात बार कच्चा सूट लपेटें। गंगाजल का छींटा दें। पुष्प, माला नये अनाज की बालियां, हल्दी, कुमकुम, गुजिया मिठाई, फल आदि से होलिका की पूजा करें। प्रदोष काल में 6:34 बजे से 7:32 बजे तक होलिका दहन करें। जब होलिका दहन हो उसमें कुछ सुगंधित पदार्थ भी डालनें चाहिएं। एक साबत खोपा लें, उसको ऊपर से काटकर उसमें घी, शक्कर, 5 लौंग, 5 ईलायची, 5 छुआरे डालें फिर उसका ढक्कन बंद कर लें और होलिका में डाल दें। इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ता है और अनिष्ट समाप्त होने लगते हैं। 

प्रेम व भाईचारे का संदेश… 

होली का यह पर्व केवल हिंदुओं का ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानव जाति के लिए शुभ संदेश देने वाला है। होलिका दहन से अगले दिन होली का पर्व (फाग)  उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। यह उत्सव 25 मार्च को मनाया जाएगा। ढोल बजाते हुए हाथों में रंग, गुलाल, अबीर लेकर होली खेलने वालों की टोलियां घर से निकलती हैं। एक दूसरे को प्रेम से रंग गुलाल लगाते हैं, गले मिलते हैं। होली सम्मिलन, मित्रता एवं एकता का पर्व है इस दिन द्वेष भाव छोड़कर सबके साथ प्रेम और भाईचारे से मिलना चाहिए। एकता, सद्भावना एवं आनंदोल्लास का परिचय देना चाहिए। यही इस पर्व का मूल उद्देश्य है।

अपनी अपनी राशि के अनुसार लगाएं रंग… 

मेष, सिंह और वृश्चिक राशि वाले लाल गुलाल लगाएं। वृष, कर्क और तुला राशि वाले गुलाबी और क्रीम गुलाल लगाएं। मिथुन और कन्या राशि वाले हरा गुलाल लगाएं। धनु और मीन राशि वाले वाले पीला रंग लगाएं। कुंभ और मकर राशि वाले बैंगनी और गुलाबी रंग लगाएं।

देश में अघोषित आपातकाल जैसे हालात : चौधरी रामकिशन

  • देश में भाजपा सरकार ने पैदा किए अघोषित आपातकाल जैसे हालात, विपक्षी दलों से की जा रही द्वेष की राजनीति – चौधरी रामकिशन गुज्जर
  • विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही भाजपा की अहंकारी सरकार -चौधरी रामकिशन गुज्जर
  • झूठे आरोपों में फंसा विपक्ष के नेताओं को जनता से दूर करनी की भाजपा द्वारा रची जा रही साजिश-चौधरी रामकिशन गुज्जर
  • कांग्रेस के बैंक खाते फ्रिज करके भाजपा ने  लोकतंत्र को किया फ्रीज- चौधरी रामकिशन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 मार्च :

भाजपा सरकार ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा रखी है और यह सरकार विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम कर रही है। यह कहना है हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चौधरी रामकिशन गुज्जर का। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार ने कांग्रेस पार्टी के अकाउंट को फ्रिज करके देश के लोकतंत्र को ही फ्रिज कर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश में आचार संहिता लगी हुई है। लेकिन ठीक चुनाव के मध्य देश के सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस के विरूद्ध इस तरह की कार्रवाई राजनीतिक द्वेष को दर्शाती है। रामकिशन ने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष चुनाव का होना जरूरी है। निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रत्येक दल को लेवल प्लेयिंग फील्ड मिलना चाहिए। चुनाव के दौरान सभी दलों को समान अवसर प्राप्त होने आवश्यक है। लेकिन सत्ताधारी बीजेपी देश की राजनीति पर एकाधिकार स्थापित करने की मंशा से लगातार विपक्ष को निशाना बना रही है। स्वतंत्र जांच एजेंसियों द्वारा विपक्षी नेताओं पर आनन-फानन में कार्रवाई की जा रही है। बिना दोष साबित किया विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा जा रहा है। इंडिया गठबंधन की सहयोगी आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध की गई कार्रवाई, इसी कड़ी का हिस्सा प्रतीत होती है।

चौधरी रामकिशन ने कहा कि चुनावी चंदे के लेन-देन में अपारदर्शिता, कांग्रेस के खातों को फ्रिज करने और विपक्ष के नेताओं को निशाना बनाने की कार्रवाई के विरुद्ध तमाम लोगों को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। क्योंकि लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं से छेड़छाड़ और संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता का ह्रास, देश के लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है।

उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल, सीएनजी, पीएनजी, एलपीजी के दाम बढ़ रहे हैं। आटा, घी, पनीर, दूध, छाछ तक पर जीएसटी थोप दी है। महंगाई बढ़ रही है और लोगों की आय घटती जा रही है। क्योंकि आज बेरोजगारी अपने चरम पर है, लेकिन सरकार किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार नहीं है। और यह सरकार अपने तानाशाही रवैए के साथ जनता  को परेशान कर रही है।

जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने पदभार संभाला

  • जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर डा.हिमांशु अग्रवाल ने पदभार संभाला
  • कहा ,स्वतंत्र और निष्पक्ष लोकसभा चुनाव कराना पहली प्राथमिकता होगी
  • आदर्श चुनाव संहिता का सख्ती से पालन सुनिश्चित बनाया जाए 
  • लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 22 मार्च    :

डा.हिमांशु अग्रवाल (आई.ए.एस.) ने शुक्रवार को जिला प्रशासनिक परिसर में जालंधर के नए डिप्टी कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। अग्रवाल, जो 2014 बैच के आईएएस अधिकारी, जालंधर में कार्यभार संभालने से पहले फाजिल्का और गुरदासपुर में डिप्टी कमिश्नर के तौर पर कार्यरत थे।इसके बाद उन्होंने जिले के भौगोलिक एवं जनसांख्यिकीय मापदंडों की जानकारी लेने के साथ-साथ लोकसभा चुनाव-2024 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।उन्होंने जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष लोकसभा चुनाव को मुख्य प्राथमिकता बताते हुए कहा कि चुनाव को उचित एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे। अग्रवाल ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव का आश्वासन देते हुए कहा कि प्रशासन 70 प्रतिशत से अधिक मतदान के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मतदाताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ईमानदारी से प्रयास करेगा।उन्होंने यह भी कहा कि पिछले तीन चुनावों में कम मतदान वाले बूथों की पहचान कर ली गई है और लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह किया जाएगा।इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए डा. अग्रवाल ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव संहिता की सख्ती से पालना के साथ-साथ जनशक्ति प्रबंधन, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, स्वीप जागरूकता गतिविधियों को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आगामी गेहूं खरीद सीजन को देखते हुए प्रशासन जिले में सुचारू खरीद सुनिश्चित करने के साथ-साथ बाढ़ सीजन के लिए एक विस्तृत योजना तैयार करेगा 

इस मौके पर उन्होंने लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का आश्वासन भी दिया।

इससे पहले पंजाब पुलिस की एक टुकड़ी द्वारा डिप्टी कमिश्नर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

डिप्टी  कमिश्नर (ज) अमित महाजन, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (शहरी विकास) जसबीर सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (ग्रामीण विकास) लखविंदर सिंह और सभी विभागों के प्रमुखों ने डिप्टी कमिश्नर का स्वागत किया।

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन में स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता आयोजित

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा में बी एड की छात्राओं ने गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज में जीव विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित स्प्रिंग फ्लावर शो और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया । पहले वर्ग में छात्राओं को फूलों की पत्तियों से रंगोली और दूसरे वर्ग में छात्राओं को फूलों के गमले को सजाना तीसरे वर्ग में फूलों को अच्छी प्रकार से सजाना एवं चौथे वर्ग में कैक्टस, सक्यूलेंट और क्रोटन प्लांट्स को सजाना था। पहले वर्ग की प्रतियोगिता में बीएड की छात्रा आरजू और परविंदर कौर ने भाग लिया, दूसरे वर्ग की प्रतियोगिता ने बीएड की छात्रा कोमल और सिमरनप्रीत कौर ने भाग लिया, तीसरे वर्ग की प्रतियोगिता में राखी और सुमन ने भाग लिया। B2 वर्ग की प्रतियोगिता में सिमरनप्रीत कौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एंव पोट डिस्प्ले में बीएड की छात्रा शालू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । कोमल ने ग्रुप ए कैटेगरी में फ्लावर रंगोली में प्रथम स्थान प्राप्त किया।  इन्हीं प्रतियोगिताओं के अंतर्गत गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज द्वारा आयोजित पोयटीकल  सिंपोजियम में बीएड की छात्रा नेहा शर्मा ने 25 प्रतिभागियों  में से सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्या ने विजेता छात्र को बधाई दी।

स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया विश्व जल दिवस : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

विश्व जल दिवस के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजूपुर में स्कूली बच्चों के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका किरण देवी ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष जल दिवस की एक खास थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व जल दिवस 2024 की थीम ‘शांति के लिए जल का लाभ उठाना’ है। इस थीम के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि जब समुदाय और देश इस बहुमूल्य साझा संसाधन पर मिलकर सहयोग करते हैं तो पानी शांति का एक उपकरण बन सकता है। अतः हमें शांति दूत बनकर जल बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करें पानी का कहीं भी निरर्थक प्रयोग न होने दे। स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षण संबंधित स्लोगन, पेंटिंग बनाए हुए थे जिसे सभी ने सराहा। सरपंच रामशरण ने भी सभी को जल संरक्षण बारे जागरूक किया। सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर  स्कूल अध्यापक मनोज कुमार, पंच निशा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर कर्म देवी,नरेश कुमार, बीआरसी अशोक कुमार, रोहित कुमार, मनजीत कौर आंगनवाड़ी वर्कर, मनप्रीत आदि उपस्थित रहे।

पंचकूला में स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद भी धड़ल्ले से हुक्कार हैं

अनिल विज के सख्त हिदायत हुक्का परोसने पर पर लगा प्रतिबंध, खानापूर्ति के लिए हो रही रेड हो, स्वास्थ्य मंत्री के आदेशों के बाद भी धड़ल्ले से हुक्कार हैं पंचकूला में

कुलदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 22 मार्च :

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने सेक्टर 5 के मोब क्लब में छापेमारी कर मोके से 10 प्रतिबंधित हुक्के बरामद किये है। नशे को लेकर ओ.पी सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कल ही हरियाणा के सभी पुलिस अधिकारियों से नशे की रोकथाम को लेकर मीटिंग की थी ओर मीटिंग के बाद ही नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने क्लब में छापेमारी कर प्रतिबंधित हुक्के बरामद किये है। पुलिस कमिश्नर सिबॉस कविराज और डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा और एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के निर्देश अनुसार एसएचओ अजीत कुमार नारकोटिक्स डिपार्टमेंट की टीम ने सेक्टर 5 के मोब क्लब में छापेमारी की ओर एक पार्टी के दौरान प्रतिबंधित हुक्के बरामद कर आगामी कार्यवाई की जा रही है। 

 आपको बता दे कल ही पंचकूला में हरियाणा पुलिस के अतिरिक्त महानिदेशक ओपी सिंह ने एक मीटिंग की थी।। जिसमें सभी अधिकारियों को कहा गया था कि नशे की रोकथाम के लिए अलग-अलग जगह रेड मारी जाए। और मीटिंग के बाद ही इंस्पेक्टर अजीत सिंह व उनकी टीम नारकोटिक्स डिपार्टमेंट पंचकूला ने अपनी टीम के साथ सेक्टर 5 के एक मॉब क्लब में मार दी रेड।। जब क्लब में रेड की गई तो मौके से दो बड़े हुके व आठ छोटे हुके जलते हुए पाए गए। और 10 डिबिया मार्का SOEX AUTHENTIC HERBAL MOLASSES DOUBLE APPLE फ्लेवर मिले। जिनमें दो डिबिया नमूने A -1 A-2 कपड़े लेकर अलग अलग पुलिंदे तयार किये गए। और धारा 144 की उलंघन करने पर क्लब के मालिक नीरज खरब के ऊपर मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया गया।

अनीता मान जी के पंचकुला आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

विहिप हरियाणा प्रांत सह संगठन मंत्री अनीता मान जी के पंचकुला आगमन पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 22 मार्च :

अधिक जानकारी देते हुए बजरंग दल जिला अध्यक्ष प्रदीप नवानी ने बताया कि अनीता मान जी द्वारा विहिप उपाध्यक्ष सुरेश सेठी जी के निवास स्थान पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कि और विहिप पंचकूला की जिला बैठक के लिए पारसमणि सिद्धेश्वर महादेव मंदिर सेक्टर 10 पंचकूला में भी शामिल हुए। जिसमें उनका मार्ग दर्शन रहा।

अनीता मान जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हमेशा से सर्व समाज के हित और राष्ट्र हित में कार्य करता रहा है। राष्ट्र हित के कार्य में एक-एक कार्यकर्ता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है।

इसलिए पंचकुला जिले के सभी कार्यकर्ताओं को संगठित होकर समाज हित व राष्ट्रहित के लिए काम करना है और विहिप कार्यकर्ताओं को पंचकुला जिले मे भी एक अलग पहचान बनानी है। बजरंग दल का उद्देश्य सेवा करना, सुरक्षा देना और संस्कार निर्माण करना। भारत माता, गो माता और हमारी माताओं बहनो की सुरक्षा हमारी जिम्मेवारी है। लव जेहाद संस्कृति और संस्कार के खिलाफ है, चंद राशि के नाम पर धर्म बदलवाने पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से ऐसे लोगों की पहचान व उनके प्रयास को विफल करने का आह्वान किया।

उन्होंने बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी के आगामी प्रशिक्षण वर्ग को लेकर कहा कि युवाओं को बताया जाएगा कि उन्हें किस तरह सबसे अलग दिखना चाहिए। नारी सशक्तिकरण अभियान के तहत बेटियों को आत्मरक्षा के उपाय सिखाए जाएंगे। इससे उनमें आत्मविश्वास आएगा।

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों से संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा कि गयी व जिला स्तरीय पदाधिकारियों को अलग-अलग प्रखंड के पालक की जिम्मेवारी दी गयी ।

इस अवसर पर कुछ दायित्व भी दिए गए दिनेश गोयल जी को सत्संग सहप्रमुख, रजनी वर्मा जी सह सयोजिका दुर्गा वाहिनी,सुब्रमण्यम जी को धर्माचार्य सह संपर्क प्रमुख,वीना भूटानी सेठी जी को विधि प्रमुख के दायित्व दिए गए।

इस बैठक में विभाग मंत्री शैलेश शर्मा जी, जिलाध्यक्ष श्रीनिवास जी, जिला मंत्री प्रदीप राणा जी, जिला संयोजक बजरंग दल प्रदीप नवानी जी, जिला उपाध्यक्ष सुरेश सेठी जी, बरवाला प्रखंड अध्यक्ष सुरिंदर वर्मा जी, जिला संपर्क प्रमुख, रायपुर रानी प्रखंड अध्यक्ष यशपाल जी,जिला उपाध्यक्ष नरेश धीमान जी,सह संयोजक बजरंग दल संजय लौहाट जी, गौरक्षा प्रमुख रायपुर रानी आजाद राय जी,नगर मंत्री सौरभ भूटानी जी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आज पचकुलां के गाँव की समस्याओं को सुना

  • पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन जी ने आज पचकुलां के गाँव बतौर  ( पावर कालोनी) व(आदर्श कालोनी) की समस्याओं को सुना
  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं  उत्तराखंड की प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री व भावी मुख्यमंत्री आदरणीय कुमारी सैलजा जी, के निर्देशानुसार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 22 मार्च :

 पचकुलां के गाँव बतौर  ( पावर कालोनी) ( आदर्श कालोनी) में आज पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्र मोहन जी का पहुचने पर हार्दिक स्वागत किया। आज हल्का पंचकूला के बतौर( पावर कालोनी) (आदर्श कालोनी)  में जन सम्पर्क अभियान, दौरान कांग्रेस की नीतियों  के बारे लोगों को बताया चन्द्रमोहन ने कहा हरियाणा के लोगों ने इस सरकार को बदलने का मन पहले ही बना लिया है। हरियाणा के कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है बीजेपी-सरकार जा रही है और कांग्रेस सरकार आ रही है।

पूर्व उप मुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन ने भाजपा पर निशाना साधा ओर कहा बीजेपी ने 10 साल की नाकामी छुपाने के लिए राज्य में सीएम बदल दिया  इन 10 साल में राज्य में कोई अस्पताल व स्कूल कालेज नहीं बना चन्द्रमोहन ने  कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस लोगों की दिक्कतो को हल करवायेगी। इस मौके पर वीजेंद्र शर्मा पूर्ब चेयरमैन,बल सिंह राणा पूर्ब चेयरमैन,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व कॉर्डिनेटर MC1 Panchkula मीकूं पंडित,सुभाष चौधरी , पूर्ब चेयरमैन सोहन लाल गुजर,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रवींद्र शर्मा रिहोड , रजनीश सरपंच,राम पाल राणा पूर्ब बीडीसी मेंबर,गुरजीत पचं,कृष्ण खटोली,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संदीप जलोली,जसवीर बतौर,राकेश गोयल,युथ कांग्रेसी नेता केशव पंडित व अन्य आज पावर कालोनी व कांग्रेस के कार्यक्रम के आयोजक  जय भगवान  जी थे

rashifal

राशिफल, 22 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 22 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

22 मार्च :

कुछ रचनात्मक करने के लिए अपने दफ़्तर से जल्दी निकलने की कोशिश करें। जो लोग शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं आज उनका पैसा डूब सकता है। वक्त रहते सचेत हो जाएं तो आपके लिए बेहतर रहेगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। आज आपकी कोई बुरी आदत आपके प्रेमी को बुरी लग सकती है और वो आपसे नाराज हो सकते हैं। आप जीतोड़ मेहनत और धीरज के बल पर अपने उद्देश्य हासिल कर सकते हैं। यात्रा और भ्रमण वग़ैरह न सिर्फ़ आनन्ददायक सिद्ध होंगे, बल्कि काफ़ी शिक्षाप्रद भी रहेंगे। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

मार्च : 22

आउटडोर खेल आपको आकर्षित करेंगे- ध्यान और योग आपको फ़ायदा पहुँचाएंगे। आपके घर से जुड़ा निवेश फ़ायदेमंद रहेगा। प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा। दोस्ती में प्रगाढ़ता के चलते रोमांस का फूल खिल सकता है। दिन की शुरुआत से अन्त तक आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ महसूस करेंगे। मुमकिन है कि आपके अतीत से जुड़ा कोई शख़्स आज आपसे संपर्क करेगा और इस दिन को यादगार बना देगा। जीवन साथी से पूर्णरूपेण सहयोग न मिलने के कारण आप निराश हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मार्च : 22

मिथुन/Gemini

आपमें आज चुस्ती-फुर्ती देखी जा सकती है। आपका स्वास्थ्य आज पूरी तरह से आपका साथ देगा। आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। किसी नज़दीकी रिश्तेदार या मित्र की तरफ़ से मिली अच्छी ख़बर के साथ दिन की शुरुआत होगी। याद रखिए कि आँखें कभी झूठ नहीं बोलतीं। आज आपके प्रिय की आँखें आपको वाक़ई कुछ ख़ास बताएंगी। आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं। गप्पबाज़ी और अफ़वाहो से दूर रहें। आज आपका आपस में कुछ ज्यादा विवाद हो सकता है जिसके दूरगामी परिणाम वैवाहिक जीवन के लिए नकारात्मक हो सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

22 मार्च :

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। परिवार के साथ सामाजिक गतिविधियाँ सभी को ख़ुश रखेंगी। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आपके घर वाले आज आपसे कई परेशानियां शेयर करेंगे लेकिन आप अपनी ही धुन में मस्त रहेंगे और खाली समय में कुछ ऐसा करेंगे जो करना आपको पसंद है। ठीक कम्यूनिकेशन न होने के चलते परेशानी खड़ी हो सकती है, लेकिन मिल-बैठकर बात करने से चीज़ें सुजझाई जा सकती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

मार्च : 22

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। इस राशि के कारोबारियों को आज अपने घर के उन सदस्यों से दूर रहना चाहिए जो आपसे पैसा मांगते हैं और फिर लौटाते नहीं हैं। आपको अपने घर के माहौल में कुछ सकारात्मक बदलाव करने पड़ेंगे। आज आपको प्यार का जवाब प्यार और रोमांस से मिलेगा। अगर आप अपने काम पर ध्यान एकाग्र करें, तो आप अपनी उत्पादकता दोगुनी कर सकते हैं। आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

मार्च : 22

असुरक्षा/ दुविधा के चलते आप असमंजस में फँस सकते हैं। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। आपके प्यार के रिश्ते में एक जादूई एहसास छा रहा है, इसकी ख़ूबसूरती महसूस करें। आज का दिन बढ़िया प्रदर्शन और ख़ास कामों के लिए है। आपका कम्यूनिकेशन और काम करने की क्षमता असरदार सिद्ध होंगे। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

22 मार्च :

ज़्यादा यात्रा करना झुंझलाहट पैदा कर सकता है। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपका ज्ञान और हास-परिहास आपके चारों ओर लोगों को प्रभावित करेगा। अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है। कुछ लोगों को कार्यक्षेत्र में तरक़्क़ी मिलेगी। आज मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहेगा कि आप बिस्तर से उठने को राजी नहीं होंगे। बिस्तर से उठने के बाद आपको अहसास होगा कि आप अपना कीमती समय बर्बाद कर चुके हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

22 मार्च :

लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में इज़ाफ़ा करें। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें। आज ऐसी कई सारी चीज़ें होंगी – जिनकी तरफ़ तुरन्त ग़ौर करने की आवश्यकता है। अपने जीवनसाथी के साथ प्यार-मुहब्बत के लिए काफ़ी वक़्त मिलेगा, लेकिन सेहत गड़बड़ हो सकती है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

मार्च : 22

उदास और अवसादग्रस्त न हों। घर की जरुरतों को देखते हुए आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कोई कीमती सामान खरीद सकते हैं जिससे आर्थिक हालात थोड़े तंग हो सकते हैं। आज के दिन औरों की राय सुनना और उनपर अमल करना महत्वपूर्ण होगा। आपका साहस आपको प्यार दिलाने में सफल रहेगा। दफ़्तर में स्नेह का माहौल बना रहेगा। आज आप बिना किसी वजह के कुछ लोगों के साथ उलझ सकते हैं। ऐसा करना आपके मूड को तो खराब करेगा ही साथ ही इससे आपका कीमती समय भी बर्बाद होगा। आपका जीवनसाथी आपकी बहुत तारीफ़ करेगा और आप पर बहुत स्नेह उढ़ेलेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

मार्च : 22

धैर्य बनाए रखें, क्योंकि आपकी समझदारी और प्रयास आपको सफलता ज़रूर दिलाएंगे। निश्चित तौर पर वित्तीय स्थिति में सुधार आएगा- लेकिन साथ ही ख़र्चों में भी इज़ाफ़ा होगी। आज आपको अपने होशियारी और प्रभाव का उपयोग संवेदनशील घरेलू मुद्दों को हल करने के लिए करना चाहिए। आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे। किसी नयी परियोजना पर काम करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार लें। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। आज आप अपने जीवनसाथी से काफ़ी आत्मीय बातचीत कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

22 मार्च :

आज के मनोरंजन में बाहर की गतिविधियों और खेल-कूद को शामिल किया जाना चाहिए। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने का दिन है। आज के दिन आप किसी क़ुदरती ख़ूबसूरती से ख़ुद को सराबोर महसूस करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप ख़ुद को ख़ास महसूस करेंगे। अपने घर में बिखरी चीजों को संभालने का आज आप प्लान करेंगे लेकिन आपको इसके लिए आज खाली समय नहीं मिल पाएगा। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

22 मार्च :

ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। जो लोग काफी वक्त से आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे उन्हें आज कहीं से धन प्राप्त हो सकता है जिससे जीवन की कई परेशानियां दूर हो जाएंगी। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आपका प्रेमी या प्रेमिका आज बहुत गुस्से में नजर आ सकते हैं इसकी वजह उनके घर की स्थिति होगी। अगर वो गुस्से में हैं तो उन्हें शांत करने की कोशिश करें। नयी परियोजनाओं और ख़र्चों को टाल दें। आपको ऐसी जगहों से महत्वपूर्ण बुलावा आएगा, जहाँ से आपने इसकी कभी कल्पना भी न की हो। मुमकिन है कि महरी या काम वाली बाई की तरफ़ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके जीवनसाथी को तनाव संभव है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959