पंचांग, 18 अप्रैल 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 18 अप्रैल 2024

नोटः आज श्री नवरात्र व्रत का पारणा हैं तथा गण्ड़मूल विचार है।

श्री नवरात्रि व्रत पारण की विधि जिन घरों में कलश स्थापना के दिन जो ज्वारे बोए थे उन्हें नदी में प्रवाहित करें। हवन और ज्वारे विसर्जन के बाद ही अन्न ग्रहण करें। इस विधि से नवरात्रि व्रत का पारण करने पर व्रत फलित होते हैं।

गण्ड़मूल विचार : कुछ नक्षत्र को शुभ और कुछ को अशुभ माना जाता है। यह अशुभ नक्षत्र ही गण्डमूल नक्षत्र कहलाते हैं। ज्योतिष के अनुसार यह नक्षत्र अश्विनी, आश्लेषा, मघा, जेष्ठा, मूल और रेवती के नाम से जाने जाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि इन नक्षत्रों में जन्मा हुआ बालक माता-पिता, कुल और स्वयं अपने आप को नष्ट करने वाला होता है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः चैत्र, 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः  दशमी सांय काल 05.32 तक है, 

वारः गुरूवार।

नोटः आज दक्षिण दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर गुरूवार को दही पूरी खाकर और माथे में पीला चंदन केसर के साथ लगाये और इन्हीं वस्तुओं का दान योग्य ब्रह्मण को देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः  आश्लेषा की वृद्धि है जो कि गुरूवार को प्रातः काल 07.57 तक है, 

योगः अतिगण्ड़ रात्रि काल 12.43 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मेष, चन्द्र राशिः कर्क, 

राहु कालः दोपहर 1.30 से 3.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.56, सूर्यास्तः 06.45 बजे।

राशिफल, 17 अप्रैल 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 17 अप्रैल 2024

aries
मेष/Aries

17 अप्रैल :

हाल की घटनाओं से आपका मन बेचैन हो सकता है। शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग फ़ायदेमंद साबित होंगे। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। पारिवारिक सदस्य या जीवन-साथी तनाव की वजह बन सकते हैं। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। नई योजनाएँ आकर्षक होंगी और अच्छी आमदनी का ज़रिया साबित होंगी। घर से बाहर निकलकर आज आप खुली हवाओं में टहलना पसंद करेंगे। आज आपका मन शांत होगा जिसका फायदा आपको पूरे दिन मिलेगा। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

अप्रैल : 17

मानसिक तौर पर आप स्थिर महसूस नहीं करेंगे- इसलिए इस बात का ख़याल रखें कि दूसरों के सामने आप कैसे बर्ताव करते और बोलते हैं। आज आपको किसी अज्ञात स्रोत से पैसा प्राप्त हो सकता है जिससे आपकी कई आर्थिक परेशानियां दूर हो जाएंगी। आप माता-पिता को ख़ुश करने में कठिनाई महसूस करेंगे। उन्हें समझने और उनके नज़रिए से चीज़ों को देखने की कोशिश करें, आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। उन्हें आपकी परवाह, स्नेह और समय की आवश्यकता है। बाहरी चीज़ों का अब कोई ख़ास मायने आपके लिए नहीं बचा है, क्योंकि आप ख़ुद को हमेशा प्यार की ख़ुमारी में महसूस करते हैं। कारोबारी जितना हो अपने कारोबार से जुड़ी बातों को किसी से शेयर न करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। शादी के बाद वैवाहिक जीवन में प्यार सुनने में मुश्किल ज़रूर लगता है, लेकिन आप आज महसूस करेंगे कि यह मुमकिन है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

अप्रैल : 17

मिथुन/Gemini

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। घर की छोटी-छोटी चीजों पर आज आपका बहुत धन खराब हो सकता है जिसकी वजह से आप मानसिक तनाव में आ सकते हैं। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। अगर आप अपने प्रेमी के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपका प्रेमी आपसे नाराज हो सकता है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। असजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

अप्रैल : 17

जीवन-साथी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आज आपको अपना धन खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्योंकि घर का कोई बड़ा आज आपको धन दे सकता है। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आने वाले समय में दफ़्तर में आपका आज का काम कई तरीक़े से असर दिखाएगा। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पूराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। मुमकिन है कि आज आपका जीवनसाथी ख़ूबसूरत शब्दों में यह बताए कि आप उनके लिए कितने क़ीमती हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

अप्रैल : 17

आज का दिन ऐसे काम करने के लिए बेहतरीन है, जिन्हें करके आप ख़ुद के बारे में अच्छा महसूस करते हैं। रात के समय आप आज आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है क्योंकि आपके द्वारा दिया गया धन आज आपको वापस मिल सकता है। पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। अपने प्रिय के साथ सैर-सपाटे पर जाते समय ज़िंदगी को पूरी शिद्दत से जिएँ। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। यह दिन शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

अप्रैल : 17

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। संदिग्ध आर्थिक लेन-देन में फँसने से सावधान रहें। अपने दोस्तों को अपने उदार स्वभाव का ग़लत फ़ायदा न उठाने दें। आपकी आँखें इतनी चमकीली हैं कि वे आपके प्रिय की अंधेरी रात को भी रोशन कर सकती हैं। बड़े उद्योगपतियों के साथ साझीदारी का व्यवसाय फ़ायदेमंद रहेगा। अगर आप यात्रा कर रहें है तो सभी ज़रूरी दस्तावेज़ साथ रखना न भूलें। अगर आप कोशिश करें तो आप अपने जीवनसाथी के साथ अपने जीवन का सबसे अच्छा दिन आज गुज़ार सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

17 अप्रैल :

प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा। आर्थिक पक्ष के मजबूत होने की पूरी संभावना है। अगर आपने किसी शख्स को पैसा उधार दिया था तो आज आपको वो पैसा वापस मिलने की उम्मीद है। सही समय पर आपकी सहायता किसी को बड़ी परेशानी से बचा सकती है। प्रेमी एक-दूसरे की पारिवारिक भावनाओं को समझेंगे। कार्यालय में कोई आपको कुछ बढ़िया चीज़ या ख़बर दे सकता है। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी। आज के दिन आप वैवाहिक जीवन का असली स्वाद चख सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

17 अप्रैल :

शारीरिक और मानसिक लाभ के लिए ध्यान व योग करना उपयोगी रहेगा। अगर आपको लगता है कि आपके पास पर्याप्त धन नहीं है तो आज घर के किसी बड़े से धन संचित करने की सलाह लें। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। अपने प्रेम-प्रसंग के बारे में इधर-उधर ज़्यादा बातें न करें। आपकी अतिरिक्त काम करने की क्षमता उन लोगों को चौंका देगी, जिनका प्रदर्शन आपसे कमतर है। चीज़ों और लोगों को तेज़ी-से परखने की क्षमता आपको दूसरों से आगे बनाए रखेगी। शादी सिर्फ़ एक छत के नीचे रहने का नाम नहीं है; एक-दूसरे के साथ कुछ समय बिताना भी ज़रूरी है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

अप्रैल : 17

सेहत से जुड़े कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने के लिए अच्छा दिन है। आपके पिता की कोई सलाह आज कार्यक्षेत्र में आपको धन लाभ करा सकती है. पारिवारिक उत्तरदायित्व में वृद्धि होगी, जो आपको मानसिक तनाव दे सकती है। मुमकिन है कि आपके आँसुओं को पोंछने के लिए कोई ख़ास दोस्त आगे आए। वेब डिज़ाइनर्स के लिए बेहतरीन दिन है। पूरी एकाग्रता से काम करें, क्योंकि आज आप चमक सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौक़ा भी मिल सकता है। जो लोग बीते कुछ दिनों से काफी व्यस्त थे उन्हें आज अपने लिए फुर्सत के पल मिल सकते हैं। आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं। आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

अप्रैल : 17

आज के दिन किए गए दान-पुण्य के काम आपको मानसिक शान्ति और सुकून देंगे। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपका प्रिय आपको तोहफ़े/उपहार दे सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

17 अप्रैल :

तनाव से बचने के लिए अपना क़ीमती वक़्त बच्चों के साथ गुज़ारें। आप बच्चों की उपचार करने की शक्ति महसूस करेंगे। वे आध्यात्मिक तौर पर धरती पर सबसे ज़्यादा ताक़तवर और भावनात्मक लोग हैं। उनके साथ आप ख़ुद को ऊर्जा से लबरेज़ पाएंगे। धन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है इसलिए आज जितना हो अपने पैसे की बचत करने का विचार बनाएं। दोस्तों के साथ कुछ करते वक़्त अपने हितों को अनदेखा न करें – हो सकता है कि वे आपकी ज़रूरतों को ज़्यादा गंभीरता से न लें। आज आप जीवन में सच्चे प्रेम की कमी का अनुभव करेंगे। ज़्यादा चिंता न करें, हर चीज़ समय के साथ बदलती है और इसलिए आपकी रोमांटिक ज़िंदगी में भी बदलाव आएगा। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको जीवनसाथी के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

17 अप्रैल :

मीन/Pisces

नियमित व्यायाम के माध्यम से वज़न को नियन्त्रित रखें। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। जिनसे आप प्यार करते हैं, उनसे आज सारी ग़लतफ़हमी दूर हो सकती है। प्रेम निःसीम होता है, सभी सीमाओं के परे; आपने ये बातें पहले भी सुनी होंगी। लेकिन आज वह दिन है जब आप अगर चाहें तो यह ख़ुद महसूस कर सकते हैं। सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा। लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं आज आपको इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बल्कि आज आप खाली समय में किसी से मिलना जुलना भी पसंद नहीं करेंगे और एकांत में आनंदित रहेंगे। आज आप महसूस करेंगे कि शादी का बंधन वाक़ई स्वर्ग में बनाया जाता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  –   16  अप्रैल    :                    

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा इनर वहील क्लब मोहाली सिंफनी के सहयोग से  सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकार से पीड़ित बच्चों की चलने-फिरने, संतुलन और मुद्रा बनाए रखने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और क्विज में भी भाग लिया। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा क्लब को  आर्थिक सहायता धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव संगीता अग्रवाल, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, किरण सैनी, प्रोमिला ग्रोवर के साथ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

सैयद इकबाल अहमद की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

राजस्थान प्रदेश प्रभारी सैयद इकबाल अहमद ने की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16 अप्रैल :

मंगलवार को कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान अशोक गहलोत से सैयद इकबाल अहमद पीसीसी सदस्य नेशनल कोऑर्डिनेटर/राजस्थान सह प्रभारी एआईसीसी माइनॉरिटी डिपार्मेंट ने उनके आवास पर मुलाकात की। अल्पसंख्यक एवं लोकसभा चुनाव को लेकर काफी देर तक चर्चा हुई। बता दें कि सैयद इकबाल अहमद को पार्टी द्वारा विभिन्न पदों के साथ-साथ राजस्थान का  सहप्रभारी भी लगाया गया है। ऐसे में वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए पिछले लंबे समय से राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीसीसी सैयद इकबाल अहमद ने बताया कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। राजस्थान में भी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करते हुए लगभग सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने पिछले 10 वर्षों में देश में विकास की बजाय केवल जात पात व धर्म की राजनीति कर लोगों को बांटने का काम किया है। लेकिन आम जनता को जाति धर्म नहीं रोजगार व अन्य मूलभूत सुविधाएं चाहिए। मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों से खफा जनता ने इस बार इंडिया गठबंधन को जिताने का मन बना लिया है।

राम नवमी पर संगीतमय रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ

राम नवमी पर संगीतमय रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ रखा श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन ने 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16अप्रैल    :

श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन, गढ़वाल, चण्डीगढ़ इस वर्ष भगवान् श्री राम का जन्म-उत्सव (राम नवमी) 17 अप्रैल को सेक्टर 30-ए के रामलीला ग्राउंड मे बड़ी धूमधाम से मना रही है। इस अवसर पर 17 अप्रैल को सुबह 10 बजे से संगीतमय रामायण सुंदरकाण्ड का पाठ राम कृपा संकीर्तन मंडल, ट्राईसिटी (चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली) द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात प्रभु का अटूट लंगर का आयोजन प्रभु इच्छा तक होगा। संस्था की बैठक में अध्यक्ष रघुबीर सिंह खरोला, वरिष्ठ सलाहकार जगमोहन सिंह तड़ियाल, प्रधान मोहिंदर सिंह रावत, महासचिव दिनेश सिंह नेगी व वित्त सचिव जयेंदर सिंह भंडारी ने भाग लिया व कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि श्री बद्रीश रामलीला कला निकेतन (गढ़वाल), चण्डीगढ़ की सबसे पुरानी रामलीला कमेटियों मे से एक है और विगत 65 वर्षो से लगातार रामलीला का आयोजन करती आ रही है।

Police Files, Jalandhar – 16 April, 2024

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने चोरी के हथियार के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 16 अप्रैल:

कमिश्नरेट पुलिस ने कुछ ही दिनों में एक व्यक्ति को चोरी के हथियार के साथ गिरफ्तार कर चोरी की वारदात को सुलझा लिया है।जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि शहर के प्रॉपर्टी डीलर प्रीतपाल सिंह ने शिकायत दी थी कि उनकी लाइसेंसी पिस्टल चोरी हो गई है.  उन्होंने बताया कि इसके बाद थाना डिवीजन 7 जालंधर में एफआईआर 41 तहत धारा 379 आईपीसी, धारा 411 आईपीसी, 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज की गई। कि शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि एक प्रॉपर्टी डीलर के रूप में, वह अक्सर कई शहरों में घूमता रहता है और बहुत सारी नकदी लेकर चलता है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि उन्होंने 32 बोर की पिस्तौल के लिए गोला-बारूद का लाइसेंस प्राप्त कर लिया है उन्होंने कहा कि 8 अप्रैल, 2024 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार में कारतूस के साथ गोला-बारूद रखा था, जिसे उसका रिश्तेदार जगजीत सिंह चला रहा था कहा कि वह गोला-बारूद को थाने में जमा कराने की योजना बना रहे थे, लेकिन शाम करीब 6-7 बजे प्रितपाल सिंह को पता चला कि उनकी कार से गोला-बारूद गायब है. जांच के बाद जगजीत सिंह उर्फ ​​लवली पुत्र जसविंदर सिंह निवासी पुलिस स्टेशन नंबर 28 रेजीडेंसी विहार जालंधर को 32 बोर की एक पिस्तौल 00124-21 रैप्टर और 7 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। .  

जालंधर अंकित की हत्या के मामले को पुलिस पार्टी ने किया खुलासा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 16 अप्रैल:

कमिश्नरेट पुलिस ने रविवार को हुई अंकित की हत्या के मामले को सुलझा लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ने बताया कि डब्लूएस-408 सतरां मोहल्ला, बस्ती शेख के रहने वाले ने विशाल उर्फ मोनी जंबा पुत्र सतपाल ने शिकायत दी थी कि 14 अप्रैल 2024 को रात 9.15 बजे उसका भाई अंकित जंबा और उसकी पत्नी मनीषा भार्गव कैंप में मेडिकल की दुकान से दवा लेने गए थे।उन्होंने बताया कि जब दंपति मल्ली के मोहल्ला चाय आम स्थित उसके घर के पास पहुंचे तो दलजीत ने अपने भाई, पिता, अजय कुमार (जिन्हें बाबा भी कहा जाता है), अमित कुमार, करन मल्ली, करन मल्ली की पत्नी को बुला लिया और कई अज्ञात लोगों ने उसके भाई और भाभी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। स्वपन शर्मा ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसने अंकित जंबा पर तेजधार हथियार से वार किए। जिसे उसके परिवार के सदस्यों ने घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही अंकित की मौत हो गई थी। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में एफआईआर 55 तहत 302, 341, 324, 506, 148, 149 आईपीसी पुलिस स्टेशन डिवीजन 5 जालंधर में केस दर्ज किया गया।उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह बात सामने आई कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से दुश्मनी चल रही थी और मृतक अंकित जंबा और उसके परिवार के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 04 में एफआईआर 32 तहत धारा 307,323,324,148,149,506 आईपीसी) के तहत मामला दर्ज किया गया था और वह हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। स्वपन शर्मा ने कहा कि दुश्मनी का यही इतिहास अंततः अंकित जंबा की हत्या का कारण बना। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में उनकी टीम ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसकरन सिंह मल्ली पुत्र गुरबख्श सिंह, दलजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र बलविंदर सिंह और कुलविंदर कौर पुत्री बलविंदर सिंह के रुप में हुई है। उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

एक जारी अन्य आदेश के अनुसार, मकान मालिकों और किरायेदारों को मकानों और पी.जी. मालिक, पीजी और अन्यथा आम लोग निकटतम पंजाब पुलिस संपर्क केंद्र को सूचित किए बिना नौकरों और अन्य श्रमिकों को अपने घरों में नहीं रखेंगे।

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 16 अप्रैल:

एक अन्य आदेश में पुलिस कमिश्नरेट के क्षेत्र के सभी पटाखों के निर्माताओं/डीलरों को पटाखों के पैकेट पर ध्वनि स्तर का लेबल (डेसीबल में) प्रिंट करने का आदेश दिया गया है।ज्वाईंट कमिश्नर पुलिस द्वारा जारी एक अन्य आदेश के अनुसार, किसी भी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस आदि के मालिक/प्रबंधक किसी भी व्यक्ति/यात्री को उसकी पहचान के बिना नहीं ठहराएंगे। होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और आवास आदि में ठहरने वाले प्रत्येक व्यक्ति/यात्री का एक वैध फोटो पहचान पत्र, जो उसे सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, उस व्यक्ति/यात्री द्वारा स्व-सत्यापित फोटोकॉपी को एक रिकॉर्ड के रूप में रखा जाना चाहिए और व्यक्ति को अलग रखा जाना चाहिए। यात्री के मोबाइल नंबर को वैरीफाई करने से लेकर, निवासी/यात्री का रिकॉर्ड दिए गए प्रोफार्मा में रजिस्टर पर रखा जाना चाहिए। होटल/मोटल/गेस्ट हाउस एवं हॉस्टल आदि में ठहरने वाले व्यक्तियों/यात्रियों संबंधी सूचना रोजाना सुबह 10 बजे संबंधित मुख्य अधिकारी पुलिस थाने को भेजी जाए तथा ठहरने वाले व्यक्तियों/यात्रियों के संबंध में रजिस्टर में दर्ज रिकार्ड की वैरीफीकेशन किया जाए। प्रत्येक सोमवार को संबंधित मुख्य अधिकारी पुलिस स्टेशन द्वारा और आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्ड पुलिस को उपलब्ध करवाया जाना चाहिए।इसके अलावा, जब भी कोई विदेशी किसी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और गेस्ट हाउस में रुकता है, तो इस संबंध में एक सूचना प्रभारी विदेशी रजिस्टर्ड दफ्तर, पुलिस कमिश्नर दफ्तर जालंधर को दी जानी चाहिए। इसके अलावा होटल/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय गलियारे, लिफ्ट, रिसेप्शन काउंटर और मुख्य प्रवेश द्वार पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। यदि किसी होटल/मोटल/गेस्ट हाउस, रेस्तरां और सराय में कोई संदिग्ध रुकता/आता है, जो किसी पुलिस मामले में वांछित है या किसी होटल/रेस्तरां/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय में रहने वाला व्यक्ति/यात्री दूसरे राज्य में गिरफ्तार किया जाता है/ यदि जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाता है, तो होटल/रेस्तरां/मोटल/गेस्ट हाउस और सराय के मालिक/प्रबंधक तुरंत संबंधित पुलिस स्टेशन/पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना देने के लिए जिम्मेदार होंगे। सभी आदेश 13.06.2024 तक लागू रहेंगे।

 पटियाला हल्के में लोगों के सुझावों के लिए अकाली दल ने की  हेल्पलाइन  जारी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल    :

पटियाला लोकसभा सीट से अकाली दल के प्रत्याशी एन के शर्मा ने हल्के के सभी लोगों    को अपने सुझाव अकाली दल तक पहुंचाने का मौका देने का जो अवसर हमें मिला है उसके लिए पार्टी हाई कमान का धन्यवाद , 9501287100 हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए एन के शर्मा ने कहा कि पटियाला लोकसभा क्षेत्र के सभी लोग इस  व्हाट्सएप नंबर पर अपने सुझाव दे सकते हैं ताकि जो संकल्प पत्र इस लोकसभा हलके का बने उसमें वह सब सम्मिलित किया जा सके ताकि लोगों के सभी कार्य हम समय से कर पाए , एनके शर्मा ने कहा कि मैं शुरुआत से अकाली दल से जुड़ा हूं और शहर  क्षेत्र  का विकास ही मेरी प्राथमिकता रही है और ताउम्र यह प्रयास जारी रहेगी।

अर्जुन और अकिलिस के बीच समानताएं दर्शाता नाटक

ही-रोज़: भागवत गीता से लेकर इलियाड तक, अर्जुन और अकिलिस के बीच समानताएं दर्शाता नाटक

फ्रांसीसी स्कूल एनसैट और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा आदिशक्ति लेबोरेटरी के सहयोग से, नाटक ही-रोज़ का मंचन बुधवार को टैगोर थिएटर में किया जाएगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल    :

ही-रोज़- एक शक्तिशाली नाट्य प्रदर्शन है जो भागवत गीता को इलियाड (प्राचीन यूनानी शास्त्रीय महाकाव्य), अर्जुन और अकिलिस की समानताओं को जोड़ता है, का मंचन बुधवार शाम 7:30 बजे सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए प्रवेश निःशुल्क है।

भारत में कल्चरल फ्रेंच नेटवर्क और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा आदिशक्ति-एनसैट नाटक, का मंचन कर रहे हैं, जिसका प्रीमियर कुछ महीने पहले फ्रांस के ल्योन में हुआ था।

निम्मी राफेल द्वारा लिखित और आदिशक्ति के विनय कुमार द्वारा निर्देशित और एनएसएटीटी के अमौद गुएनाड द्वारा सहायता प्राप्त, एचई-रोज़ दो पौराणिक नायकों, वेद व्यास की भागवत गीता से अर्जुन और होमर के इलियाड से अकिलिस की दुखद गाथा को दर्शाता है। नाटक ही-रोज़-  दो अलग-अलग संस्कृतियों के दो व्यक्तित्वों और महिमा और त्रासदी के बीच एक सीमांत क्षेत्र के बारे में है।

ही-रोज़- भारत-फ्रांसीसी सांस्कृतिक सहयोग की शक्ति का उदाहरण है, जिसमें विविध पृष्ठभूमि के कलाकार रचनात्मकता का एक और उदाहरण स्थापित करने के लिए एक साथ आते हैं। पांडिचेरी स्थित ऑरोविल में पिछले अगस्त में हुए 3 सप्ताह के निवास के बाद, फ्रांसीसी स्कूल एनसैट के आठ छात्रों को डायरेक्टर निम्मी राफेल की सलाह के तहत आदिशक्ति पेशेवरों के साथ नाटक के मंचन पर प्रशिक्षण और काम करने के लिए आमंत्रित किया गया था।

ही-रोज़ के मूल में वीरता की प्रकृति की गहन जांच निहित है। महाभारत के अर्जुन और इलियाड के अकिलिस जैसी प्रतिष्ठित शख्सियतों के बीच समानताएं बनाते हुए, यह प्रोडक्शन वीरता की पारंपरिक धारणाओं को चुनौती देता है, दर्शकों को भेद्यता और साहस के बीच परस्पर क्रिया पर विचार करने के लिए आमंत्रित करता है।

बच्चों  की साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल:

 पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों जैसे  एक्शन वर्ड्स, डिफरेंट टाइपस ऑफ़ एनिमल्स, फन विद फैंटास्टिक वर्डस संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चों को बैलेंस गेम सिखाई गई ।जिसमें ग्रॉस मोटर स्किल, फाइन मोटर स्किल बढ़ाने के लिए उनको ग्लास, ट्रे ,आइसक्रीम स्टिक्स की मदद से बैलेंस करना सिखाया । इन छोटी-छोटी क्रियाओ से बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद मिलती है।

बड़े सरकार जी ने स्वंम के जन्मदिवस पर श्रद्धालुओं को प्रण दिलवाया

जरूरतमंदों की सहायता करके जन्मदिन की महत्वता दोगुनी हो जाती है : बड़े सरकार जी

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 16अप्रैल  :

          सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज सहारनपुर के प्रमुख बड़े सरकार डीबीएन महाराज जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज से जुड़े श्रद्धालु भारी संख्या में उपस्थित रहे। जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजन सभी श्रद्धालुओं द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं के द्वारा बड़े सरकार की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी गई तथा उनकी दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की गई। मौके पर डेरा अनुयायियों ने केक काटकर बड़े सरकार जी का मुँह मीठा करवाया और उनका पावन आर्शीवाद प्राप्त किया। जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर बड़े सरकार जी ने भी श्रद्धालुओं की सराहना की और उन्हें स्नेह व आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डेरा के श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए बड़े सरकार जी ने कहा कि जन्मोत्सव एवं अन्य ख़ुशी के मौकों पर पर ढेर सारे उपहार और महंगे पुष्पगुच्छ इत्यादि पर पैसे खर्च करने की बजाय मानवता के कार्यों में यथासंभव धनराशि खर्च की जाए तो इन खुशियों का महत्व दोगुना हो जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने निजी जीवन के साथ साथ सामाजिक व आध्यात्मिक कार्यों में भी आगे बढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सम्पूर्ण समाज का आह्वान करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में खर्च होने वाली धनराशि से जरूरतमंद लोगों को राशन, कपड़े, एवं अन्य जरूरत की सामग्री भेंट की जा सकती है। जिससे उत्सव की खुशी कई गुना बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में जहां लोग जाति और धर्म के नाम आपसी प्रेम और सौहार्द को भूलने में लगे हैं
तथा आंतरिक द्वेष के कारण धार्मिक व सामाजिक उन्नति में बाधा उत्पन्न हो रही है वहीं सर्वधर्म डेरा बंदा नवाज़ का यह प्रयास है कि सभी धर्मों का समान रूप से सम्मान होना चाहिए और मानवता को सर्वोपरि मानते हुए, मानवीय संवेदनाओं पर आधारित कार्य किया जाए।
बड़े सरकार जी ने कहा कि शादी की सालगिरह, जन्मोत्सव एवं अन्य पारिवारिक खुशी के कार्यक्रमों को यदि जरूरतमंद लोगों की सहायता करके मनाया जाए तो इन खुशी के पलों आंनद दोगुना हो सकता है। उन्होंने उपस्थित श्रद्धालुओं का आह्वान करते हुए कहा कि हमारा प्रयास रहना चाहिए कि समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक यथासंभव सहायता प्रदान करें और परमपिता परमेश्वर का आशीर्वाद प्राप्त करते रहें। वंही डेरा के सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर यह प्रण लिया कि भविष्य में महंगे उपहार के स्थान पर जरूरतमंद लोगों की सहायता की जाएगी।