अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर कानून अपना काम करेगा : हरीश गर्ग

अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ईडी की छापेमारी पर कानून अपना काम करेगा : हरीश गर्ग

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट को छोटे व्यापारियों और किराना दुकानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जुर्माने का नोटिस जारी किया था

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) चण्डीगढ़ चैप्टर के अध्यक्ष हरीश गर्ग ने कहा कि आज देश भर में अमेज़न और फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनियों पर ईडी द्वारा मारे गए छापों से यह साबित होता है कि भारत एक सशक्त लोकतांत्रिक देश है, जो कानून और संविधान द्वारा शासित है। किसी को भी इन कानूनों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कैट और अन्य व्यापारिक संगठनों ने पिछले कुछ वर्षों से इन मुद्दों को उठाया है। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि ये सही दिशा में उठाया गया कदम है। इससे पहले, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने भी अमेज़न, फ्लिपकार्ट और उनके पसंदीदा विक्रेताओं को छोटे व्यापारियों और किराना दुकानों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के लिए जुर्माने का नोटिस जारी किया था।

कैट के चंडीगढ़ चैप्टर के उपाध्यक्ष प्रेम कौशिक, हरिशंकर मिश्रा, पवन गर्ग, बलदेव गोयल, महासचिव भीम सेन, सचिव अजय सिंगला, नरेश गर्ग एवं अभय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नए भारत में, कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। उन्होंने कहा कि अब कानून अपना सही कार्य करेगा और छोटे दुकानदारों की आजीविका की रक्षा करेगा। यह सरकार इस बात के लिए प्रतिबद्ध है कि किसी भी संस्था को व्यापारिक समुदाय को नुकसान पहुँचाने की अनुमति न दी जाए। विदेशी निवेश नियमों के उल्लंघन और क्विक कॉमर्स कंपनियों जैसे ब्लिंकिट, स्विगी और ज़ेप्टो द्वारा अपनाए गए प्रतिस्पर्धा-विरोधी उपायों के संबंध में व्यापारिक समुदाय द्वारा दर्ज की गई अनेक शिकायतों के जवाब में उन्होंने सीसीआई और ईडी से अपील की है कि वे तेजी से कार्रवाई करें, ताकि छोटे व्यापारियों के व्यवसाय को और अधिक अपूरणीय क्षति से बचाया जा सके।

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

आरडीएम स्कूल में हुई  हुआ भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 07       नवंबर :

आरडीएम सरस्वती पब्लिक स्कूल उकलाना में भारत को जानो खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ इस प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया जिसमें कनिष्ठ तथा वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में सैनिक हाई स्कूल ने प्रथम स्थान हासिल किया कनिष्ठ वर्ग में कृष्णा देवी गुरुकुल स्कूल ने द्वितीय स्थान हासिल किया जबकि सीनियर वर्ग में आर्य कन्या महाविद्यालय ने दूसरा स्थान हासिल किया।

वहीं तीसरा स्थान टैगोर पब्लिक स्कूल सनियाना ने हासिल किया इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर देवेंद्र सागवान पहुंचे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गर्ग ने की और विजेता छात्रों को पुरस्कार दिए इस मौके पर आरडीएम स्कूल के अध्यक्ष कृष्ण चंद्र शर्मा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष गौरव गुप्ता सचिव नीरज बंसल विनोद गोयल टैगोर स्कूल के प्राचार्य बलवान सिंह सैनिक स्कूल के रमेश इलाहाबादी महेंद्र दहमनिया पुण्यकिर्ति शर्मा निहाल सिंह बरड संजय गुप्ता पवन गोयल अंकुर गोयल सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

सूफी गायक सतिंदर सरताज के कपूरथला लाइव शो का रास्ता साफ

 शो को लेकर शिकायतकर्ता ने शिकायत ही ली वापिस

सतिंदर सरताज का कपूरथला लाइव शो तय कार्यक्रम के तहत 10 नवंबर को ही होगा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

सूफी गायक सतिंदर सरताज के कपूरथला में होने वाले लाइव शो को लेकर कोर्ट की सुनवाई के पश्चात कपूरथला के गुरु नानक स्टेडियम में शो की इजाजत आखिर मिल ही गयी है । दरअसल कपूरथला के डीसी व स्पोर्ट्स डायरेक्टर के लिखित बयानों के चलते जैसे ही शिकायतकर्ता को यह एहसास हो गया था कि कोर्ट में फैसला सतिंदर सरताज के हक में जाएगा। उन्होंने अपनी याचिका ही वापस ले ली और कपूरथला शो पर छाए हुए शक के बादल छट गए ।

गौरतलब है कि पंजाब सहित देश-विदेश में सूफी गायक सतिंदर सरताज के लाइव शो के लोग दीवाने हैं और बड़ी भीड़ उनके लाइव शो पर इकट्ठी होती है और सतिंदर सरताज लाइव शो पर लगातार तीन घन्टे अपनी गायकी द्वारा श्रोताओं को बांधने में माहिर हैं। सतिंदर सरताज के कपूरथला लाइव शो को लेकर उसके श्रोताओं और प्रशंसकों में खासा उत्साह है। शो को लेकर शिकायत के वापस लेने को लेकर सतिंदर सरताज के चाहने वालों में खुशी की लहर है।

मलोया में छठ पर्व पर दिखा भारी उत्साह

36 घंटे का निर्जला उपवास रख,अस्ताचलगामी सूर्य देव को दिया पहला अर्घ्य, छठ व्रत विशेष रूप से पुत्र प्राप्ति के लिए किया जाता है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

मलोया स्थित तालाब पर छठ पर्व को लेकर पूर्वांचल संगठन समिति द्वारा विशेष इंतजाम किए गए। इस दौरान दोपहर ढाई बजे से ही व्रत रखने वाले श्रद्धालु आने शुरू हो गए। अधिकांश महिला घरों से छठी माई और सूरज देव के गीत गाते हुए यहां पहुंची। शाम चार बजते बजते काफी बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई। इस दौरान मलोया सहित आसपास के सभी क्षेत्रों की लगभग सभी सड़कें छठ के गीतों से गुंजायमान होती रहीं। मलोया, डड्डू माजरा, सेक्टर 39, जुझारनगर तथा मलोया के आसपास की सभी कालोनियों व गांवों के हर कोने से लोग निकलकर छठ का पहला अर्घ्य देने के लिए यहां लगभग हजारों श्रध्दालु पहुंचे। पूर्वांचल संगठन समिति के प्रधान रामबाबू, महासचिव संजय बिहारी, राहुल वर्मा, रवि ठाकुर, शत्रुघन, दिलावर तथा अन्य सदस्यों ने सभी व्रतियों को छठ पूजा की बधाई दी । सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोगों ने प्रसाद तथा दीपक हाथों मे उठाकर भगवान भास्कर को नमन किया और सुख समृद्धि की कामना की और भगवान सूर्य के साथ ही छठी माई की पूजा की।

इस तालाब पर पूजा करने के लिए 4 घाटों पर व्यवस्था की है। जिन्हें बहुत ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है। तालाब के अंदर की चारों दिवारी पर पेंटिंग द्वारा सूर्य भगवन तथा छठ मैया के मनमोहक चित्र बनाये गए है। छठ त्योहार को लेकर यहां काफी भक्तिमय माहौल बना रहा। श्रद्धालु व बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सभी व्रत करने वाले व्रती अपना व्रत संपन्न करेंगे।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 07 November, 2024

महिला के साथ सेक्टर 20 में हुई स्नैचिंग घटना को अन्जाम देनें वालें, 2 आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में पुलिस द्वारा स्नैचिंग घटनाओं को लेकर कडी कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश जारी किए है जिन निर्देशो के तहत क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर दलीप सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें 02.11.2024 को सेक्टर 20 पंचकूला में महिला से फोन स्नैचिंग की घटना को अन्जाम देनें के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैगिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान राकेश कुमार पुत्र नरजन कुमार वासी गांव निरोदा जिला मुरादाबाद हाल किरोयेदार मौली जांगरा चण्ड़ीगढ़ उम्र 24 साल व करन पुत्र धर्मबीर वासी मौली जांगरा चण्डीगढ़ के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक महिला अंजली वासी ढकौली जीरकपुर पंजाब की स्थाई निवासी है और सेक्टर 47 चण्डीगढ़ में कार्य करती है और दिनांक 02.11.2024 को पीड़िता अपनी ससुराल पिंजौर से अपने मायके ढ़कोली जा रही थी तभी सेक्टर 20 की लाइटों के पास एक्टीवा सवार तीन युवकों ने पैदल जा रही महिला के हाथ से फोन छीनकर भाग गए थे। महिला के शोर मचाने पर एक कार सवार युवक ने स्कूटी का पीछा किया तो तीनो युवक स्कूटी को मौका पर छोड़कर फतेहपुर गांव की तरफ भाग गए थे। जिसके बाद महिला की शिकायत पर थाना सेक्टर 20 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार 4 क्राइम युनिटों को अलर्ट कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर स्निफर डॉग टीम को बुलाकर मौका पर मिली स्कूटी व चप्पल आदि सुंघाकर उनका रूट चैक किया और आस पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चेक कर स्कूटी को कब्जा में लिया था ।

उक्त मामले में दिनांक 06.11.2024 को इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 इंस्पेक्टर दलीप सिंह की टीम ने सहायक उप निरीक्षक प्रदीप की अगुवाई में 2 आरोपियों को  सेक्टर 19 से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार पुत्र नरजन कुमार वासी गांव निरोदा जिला मुरादाबाद हाल किरोयेदार मौली जांगरा चण्ड़ीगढ़ उम्र 24 साल व करन पुत्र धर्मबीर वासी मौली जांगरा चण्डीगढ़ के रूप में हुई है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

ट्रैफिक व्यवस्था सूचारू रखने के लिए क्यूआरटी तैनात, ट्रैफिक इन्चार्ज ने दिए जरुरी दिशा निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के  निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला ट्रैफिक व्यवस्था को सूचारु रुप से चलानें ट्रैफिक को बेहतर प्रबंध किये जा रहे है जिसके तहत जिला मे सीसीटीवी कैमरो द्वारा कडी निगरानी करके यातायात नियमों को अनदेखा करनें वालों पर चालान काटे जा रहे है इसकी साथ आज इन्सपेक्टर ट्रैफिक रामकरण के मार्गदर्शन में जिला में जाम की स्थिति से निपटनें के लिए क्यूआरटी राइडर को अलर्ट किया गया है जिनको ट्रैफिक में हाईवे पर जाम की स्थिति से निपटनें के लिए तैनात किया गया है जो हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा होनें पर तुरन्त एलर्ट पहुंचते ही मौका पर पहुंचकर जाम की स्थिति से जल्द से जल्द  निपटेगी इसके अलावा अपराधो की रोकथाम को लेकर अलग अलग स्थानों पर क्यूआरटी राईडर ज्यादातर रात के समय लगातार पेट्रोलिंग करेगी ताकि किसी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि उत्पन्न ना हो ।
जिस सबंध में आज ट्रैफिक इन्सपेक्टर नें सभी क्यूआरटी व राइडरो के साथ मीटिंग का आयोजन करे सभी को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए इसके अलावा निर्देश दिए गये कि अगर कोई वाहन चालक किसी प्रकार से यातायात नियमों की अवहेलना करता है तो उसकी फोटो क्लीक चालान प्रक्रिया के माध्यम से चालान के लिए भेजे । इसके अलावा बताया कि यातायात नियमों बारे लोगो को जागरुक करें ।

मीटिंग के दौरन ट्रैफिक इन्चार्ज ने आगे कहा कि  यातायात नियमों की अवहेलना करके कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, लेन ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। क्यों कि यातायात नियमों की अवहेलना करने की वजह से दूसरे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आमजन के साथ यातायात पुलिस कर्मचारियों को नम्रतापूर्वक व्यवहार कर उनका सहयोग लेकर यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाया जाएगा। उन्होंने बैठक में मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह आमजन को यातायात नियमों व रोड सेफ्टी बारे विस्तार से जानकारी दें । उन्होंने कहा की ब्लैक स्पाट व खराब सड़कों को चिह्नित करें। उन्होंने आमजन से आह्वान करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय कभी भी जल्दबाजी में सिग्नल तोड़कर रास्ता पार न करें, क्योंकि ऐसा करने से आप दुर्घटना के शिकार हो सकते है, इसलिए ट्रैफिक सिग्नल तथा नियमों की पूरी जानकारी रखें और सदैव पालना करें। सड़क पार करते समय जेब्रा क्रॉसिंग का इस्तेमाल करें तथा सड़क के दोनों तरफ देखकर ही सड़क पार करें ।

मीटिंग के दौरान ट्रैफिक इन्चार्ज सुरजपुर उप निरीक्षक बिजेन्द्र सांगवान ने मीटिंग के दौरान ट्रैफिक पुलिस के सभी कर्मचारियों को ड्यूटी के समय सभी जरुरी उपकरणों जैसे रिफ्लैक्टर जैकेट व वॉकी टॉकी सेट के साथ मौजूद रहने की सलाह दी ।

चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में पंचकूला पुलिस जिला को अपराध मुक्त बनाने के लिए पुर्ण रूप से प्रयासरत है प्रबंधक थाना सेक्टर 20 पंचकूला बच्चू सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी सेक्टर 19 रामकरण के द्वारा घर से नल की चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विशाल पुत्र जसबीर सिंह वासी अभयपुर सेक्टर 19 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 20 पंचकूला पीडित व्यक्ति हरदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह  सेक्टर 19 निवासी नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 06.11.2024 को उसके घर से बाथरुम से नल चोरी कर लिए गए । जिस पर पुलिस नें भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 305/331(3) के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु की गई है जिस मामलें में आगामी जांच कार्रवाई करते हुए कल दिनांक इन्डस्ट्रियल फेज 1 अभयपुर गेट सेक्टर 19 से चोरी की वारदात को अन्जाम देने वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जिस आरोपी पेश अदालत कार्रवाई की गई ।

गांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज

  • गांधी शिल्प बाजार का चंडीगढ़ में हुआ आगाज
  • बनेगा लोगों के आकर्षण का केन्द्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के तत्वावधान में सेक्टर 34 के एग्जीबिशन ग्राउंड में 10 दिवसीय गांधी शिल्प बाजार प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया जा रहा है। एस एस मेमोरियल एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा आयोजित गांधी शिल्प बाजार में देश के 15 राज्यों के हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं। इस अवसर पर मिनिस्ट्री ऑफ टेक्सटाइलस- भारत सरकार, कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प, सेवा केंद्र) के सीनियर असिस्टेंट डायरेक्टर ए के मीना जी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने इस गांधी शिल्प बाजार का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया।

सोसाइटी के चेयरमैन प्रोफेसर आर सी ढंड ने बताया कि दस दिवसीय मेला 05 नवंबर से शुरू होकर आने वाली 14 नवंबर तक जारी रहेगा। 15 राज्यों से आए करीब 100 शिल्पकार खुद के द्वारा निर्मित उत्पादों को बेचने के लिए यहां पहुंचे हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश के अलावा असम, बिहार, नागालैंड, दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, यूपी, कर्नाटक, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से आए शिल्पकार शामिल हैं।

शिल्पकारों ने इस प्रदर्शनी को आयोजित करने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया और बताया कि केंद्र सरकार द्वारा उन्हें अपने उत्पादों को बेचने के लिए देशभर में इस तरह के मंच मुहैया करवाए जा रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों में भी इस प्रदर्शनी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है । उदघाटन दिवस के दिन ही भारी संख्या में लोग इन उत्पादों को देखने और खरीदने के लिए एग्जीबिशन ग्राउंड में पहुंच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि हस्त निर्मित उत्पादों को खरीदने का यह बेहतरीन मौका है और यहां जरूरत का बहुत सा सामान एक ही छत के नीचे मिल रहा है। चाहे वो हैंडलूम हो, हैंडीक्राफ्ट हो या फिर हस्तनिर्मित टेराकोटा क्रोकरी।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा देशभर के हस्तशिल्प कलाकारों को अपने उत्पादों को देश के कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए इस प्रकार के मेलों का आयोजन किया जाता है. मंडी में यह मेला काफी लंबे समय के बाद लगाया गया है, जिसको लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। सेक्टर 34 एग्जीबिशन ग्राउंड में लगे इस  10 दिवसीय मेले की शुरुआत आज 05 नवंबर से हुई है, जो कि आने वाली 14 नवंबर को समाप्त हो जाएगा।

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित 

मोती राम स्कूल की बॉयज बैंड टीम ने प्रथम स्थान व गर्ल्स बैंड टीम ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया

चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

मोती राम आर्य सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल, चण्डीगढ़ की बॉयज बैंड टीम ने अपनी प्रतिभा और समर्पण का अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय बैंड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि गर्ल्स बैंड टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता चण्डीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जीएमएसएस सेक्टर 37-डी में आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न स्कूलों और संस्थानों की बेहतरीन बैंड टीमों ने अपने संगीत कौशल और तालमेल का शानदार प्रदर्शन किया।

जजों ने दोनों टीमों की सटीकता, रचनात्मकता और अभिव्यक्तिपूर्ण संगीत के लिए सराहना की। बॉयज बैंड टीम ने तकनीकी कुशलता से भरपूर ऊर्जावान प्रस्तुति दी, जिसने उन्हें प्रथम स्थान दिलाया। वहीं, गर्ल्स बैंड टीम ने अपनी प्रभावशाली और भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसके कारण उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ।

स्कूल के अध्यक्ष अनिल महाजन, निदेशक श्रीमती रचना महाजन और प्रधानाचार्य डॉ. सीमा बिजी ने कहा कि इन उपलब्धियों का श्रेय महीनों की कठोर मेहनत और समर्पित प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन को जाता है। उन्होंने संगीत प्रशिक्षक अमन शर्मा को उनकी मेहनत और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी, जिन्होंने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम का समर्थन करने में श्रीमती मोनिका शर्मा, श्रीमती बर्खा, कृष्ण और ओम प्रकाश ने भी विशेष योगदान दिया, जिनकी मेहनत को सराहा गया। इन सभी की सामूहिक प्रेरणा और नेतृत्व ने छात्रों की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया

नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

नगर प्रशासन के उच्च शिक्षा निदेशक के निर्देशानुसार सेक्टर 46 के पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज की एनएसएस इकाई ने नशा मुक्ति कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को नशे की लत के खतरों, व्यक्तियों और समाज पर इसके प्रभावों और नशा मुक्ति के महत्व के बारे में शिक्षित करना था। कॉलेज की डीन श्रीमती अनुराधा और कॉलेज की उप-प्राचार्य प्रोफेसर स्नेह हरशिन्दर शर्मा ने कार्यशाला का उद्घाटन किया और देश के युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन की बुराई को रोकने की तत्काल आवश्यकता पर जोर दिया। इंटरैक्टिव कार्यशाला को एक नए तरीके से डिजाइन और कार्यान्वित किया गया था। कॉलेज के छात्रों के लिए पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन, विशेषज्ञ वार्ता, कविता पाठ और सामुदायिक सहायता युक्तियों सहित कई गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छात्रों के लिए ड्रग एडिक्ट्स और उनके पुनर्वास की वास्तविक जीवन की कहानियों को दर्शाने वाली पुरस्कार विजेता डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। अपने एनएसएस पीओ के मार्गदर्शन में एनएसएस स्वयंसेवकों ने इस संवेदनशील मुद्दे पर जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ दोहरे उद्देश्य से अपने विचार रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार और डॉ. अमनप्रीत कौर ने किया।

लोक आस्था के महापर्व छठ महापर्व की सभी नागरिकों को बधाई : अरोड़ा

लोकआस्था के महापर्व छठ महापर्व की सभी नागरिकों को बधाई – विधायक घनश्याम दास अरोड़ा 

        सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07       नवंबर :

यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अपने संदेश में कहा कि भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा आज छठ महापर्व पर जम्मू कालोनी वाले घाट व हमीदा घाट पर पहुंचे और लोगों को छठ महापर्व की बधाई देते हुए त्यौहार में शामिल हुए, विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि त्यौहार एवं खुशियां सभी के सांझे होते हैं एवं त्योहारों को मिलजुल कर मनाने से खुशियां और ज्यादा बढ़ती है। इस दौरान संजीव कुमार,नीतिश दुआ, रोहित हरजाई, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ,सुनील कालड़ा,ऊमा शर्मा सहित पूर्वांचल समाज के बहुत से वरिष्ठ पदाधिकारी व आमजन सहित बहुत से वरिष्ठ समाजसेवी साथ रहे।

इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ ने स्पोर्ट्स मीट का किया आयोजन 

इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ ने स्पोर्ट्स मीट का किया आयोजन 

डिजिटल युग में बच्चे स्वास्थ्य पर कम दे रहे हैं ध्यान: अनीता मिड्डा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  07  नवंबर:

इनर व्हील क्लब, चण्डीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल ने महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया में खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। स्पाइडर वॉक रेस के अंतर्गत रचना, अनुष्का और काजल को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। लेमन स्पून रेस में नैंसी को पहला, अंजलि को दूसरा और नेहा को तीसरा स्थान मिला। वन लेग रेस में प्रियांशु मिश्रा को पहला, कुलदीप को दूसरा और राहुल बत्रा को तृतीय स्थान मिला। स्पोर्ट्स मीट संपन्न होने के पश्चात विजेताओं को इनर व्हील  सिटी ब्यूटीफुल की ओर से नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इनर व्हील क्लब,  चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल की अध्यक्ष अनीता मिड्डा ने बताया कि इस डिजिटल युग में बच्चे अपना अधिकतर समय मोबाइल या अन्य गैजेट पर बिताते हैं। वे अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते हैं। इसलिए उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाने के लिए स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया था। भविष्य में भी इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहेंगे। इनर व्हील चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के उत्थान के लिए प्रयासरत रहना भी है। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने सभी विजेताओं को बधाई दी और आयोजन के लिए इनर व्हील चंडीगढ़ सिटी ब्यूटीफुल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनीता मिड्डा, उपाध्यक्ष सारवानी दत्ता, सदस्य वीना धीर व टीचर्स आदि भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे।