अवैध कॉलोनी ऊपर चला गामड़ा का पीला पंजा

ऑन ऑथराइज्ड कॉलोनी मैं हुए अवैध निर्माणों को गिराया जाएगा : हरचंद

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  25जून :

शहर में कट रही अवैध कालोनियां एवं अवैध निर्माण आज एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। इस समस्या से निपटाने  के लिए गामड़ा के रेगुलेटरी  विभाग ने एक विशेष मुहिम चलाकर मोहाली एवं झामपुर  के क्षेत्र में  बने अवैध निर्माण एवम अवैध कॉलोनी पर पीला पंजा चलाया। यह ड्राइव एटीपी हरचंद  के नेतृत्व में चलाई जा रही है। 

एटीपी हरचंद  ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति ऑन ऑथराइज्ड कॉलोनी में मकान या प्लाट ना खरीदे। संपत्ति खरीदने से पहले यह आवश्यक जांच करें कि वे जो  संपत्ति खरीद रहे हैं वह रेगुलराइज है कि नहीं, अन्यथा उनके जीवन भर की गाड़ी कमाई क्षण भर में मिट्टी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण एवं अनऑथराइज्ड कॉलोनी के खिलाफ विभाग की तरफ से इस तरह की मुहिम निरंतर जारी रहेगी।

राशिफल, 25 जून 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 25 जून 2024

aries
मेष/Aries

25  जून :

आपके हँसी-मज़ाक़ का लहज़ा किसी दूसरे को आपकी तरह इस क्षमता को विकसित करने के लिए प्रेरित कर सकता है। आपसे उसे यह सबक़ मिलेगा कि ज़िंदगी की ख़ुशी बाहरी चीज़ों में नहीं, बल्कि ख़ुद के ही भीतर है। दिन भर भले ही आप धन को लेकर जूझते रहें लेकिन शाम के वक्त आपको धन लाभ हो सकता है। ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा। संभव है कि कोई आपसे अपने प्यार का इज़हार करे। एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल हो सकता है। इस राशि वाले जातकों को आज खाली वक्त में आध्यात्मिक पुस्तकों का अध्ययन करना चाहिए। ऐसा करके आपकी कई परेशानियां दूर हो सकती हैं। आप और आपका जीवनसाथी मिलकर वैवाहिक जीवन की बेहतरीन यादें रचेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

25  जून :

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। आपके माता-पिता की सेहत चिंता और घबराहट का कारण बन सकती है। बीते दिनों की मीठी यादें आपको व्यस्त रखेंगी। आज आपकी कलात्मक और रचनात्मक क्षमता को काफ़ी सराहना मिलेगी और इसके चलते अचानक लाभ मिलने की संभावना भी है। अपना समय और ऊर्जा दूसरों की मदद करने में लगाएँ, लेकिन ऐसे मामलों में पड़ने से बचें जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। यह दिन आपके जीवनसाथी का बेहतरीन पहलू आपको दिखाने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 जून :

मिथुन/Gemini

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। घर के जरुरी सामान पर धन खर्च करके आपको आर्थिक परेशानी तो आज जरुर होगी लेकिन इससे आप भविष्य की कई परेशानियों से बच जाएंगे। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। सच्चे और पवित्र प्रेम का अनुभव करें। आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है। आज के दिन शुरू किया गया निर्माण का कार्य संतोषजनक रूप से पूरा होगा। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

25 जून :

ज़रूरत से ज़्यादा खाने से बचें और सेहतमंद रहने के लिए नियमित व्यायाम करें। आज के दिन आप ऊर्जा से लबरेज़ रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक अनदेखा मुनाफ़ा भी मिले। घरेलू काम-काज निपटाने में बच्चे मदद करेंगे। खाली वक़्त में उन्हें ऐसे काम करने के लिए उत्साहित करें। मुहब्बत की टीस आज रात आपको सोने नहीं देगी। अगर आप अपने काम पर ध्यान दें तो क़ामयाबी और प्रतिष्ठा आपकी होगी। जो भी आपसे मिले, उसके साथ विनम्र और सुखद व्यवहार करें। बहुत कम लोग ही आपके इस आकर्षण का राज़ जान पाएंगे। जीवनसाथी के साथ एक आरामदायक दिन बीतेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

25 जून :

सेहत बढ़िया रहेगी। आप ख़ुद को नए रोमांचक हालात में पाएंगे- जो आपको आर्थिक फ़ायदा पहुँचाएंगे। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। अपनी बातों को सही साबित करने के लिए आज के दिन आप अपने संगी से झगड़ सकते हैं। हालांकि आपका साथी समझदारी दिखाते हुए आपको शांत कर देगा। आज का दिन समझ-बूझ के क़दम उठाने का है, इसलिए तब तक अपने विचार व्यक्त न करें जब तक आप उनकी सफलता के लिए आश्वस्त न हों। अगर आप लंबे समय से अपने जीवन में किसी रोचक चीज़ के होने का इंतज़ार कर रहे हैं, तो निश्चय ही आपको उसके संकेत दिखाई देने लगेंगे। आपको ख़ुशी से भरी शादीशुदा ज़िन्दगी की एहमियत का एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

25 जून :

खीज और चिढ़चिढ़ेपन के अहसास को ख़ुद पर छाने न दें। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। पढ़ाई की क़ीमत पर घर से ज़्यादा देर तक बाहर रहना आपको माता-पिता के ग़ुस्से का शिकार बना सकता है। करिअर के लिए योजना बनाना उतना ही आवश्यक है, जितना कि खेलना-कूदना। इसलिए माता-पिता को ख़ुश करने के लिए दोनों में संतुलन बनाना ज़रूरी है। संभव है आज आप अपने प्रिय को टॉफ़ी और कॉकलेट वग़ैरह दें। जब तक आपको तसल्ली न हो जाए कि सारा काम पूरा हो चुका है, दस्तावेज़ अपने वरिष्ठ को न दें। आज इस राशि के कुछ छात्र लेपटॉप या टीवी पर कोई मूवी देखकर अपना कीमती समय जाया कर सकते हैं। आज आप एक बार फिर समय में पीछे जाकर शादी के शुरुआती दिनों के प्यार और रुमानियत को महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

25 जून :

आपको लंबे समय से महसूस हो रही थकान और तनाव से आराम मिलेगा। इन परेशानियों से स्थायी निजात पाने के लिए जीवन-शैली में बदलाव लाने का सही समय है। आज के दिन आपको अपने उन दोस्तों से बचकर रहने की जरुरत है जो आपसे उधार मांगते हैं और फिर उसे लौटाते नहीं हैं। अपने परिवार को पर्याप्त समय दें। उन्हें महसूस होने दें कि आप उनका ख़याल रखते हैं। उनके साथ अच्छा वक़्त बिताएँ और शिकायत करने का मौक़ा न दें। मुहब्बत के मोर्चे पर आज आपकी तूती बोलेगी, क्योंकि आपका महबूब आपकी रसिक कल्पनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए तैयार है। खुदरा और थोक व्यापारियों के लिए अच्छा दिन है। यह दिन बेहतरीन दिनों में से एक हो सकता है। आज दिन में आप कई अच्छे प्लान भविष्य के लिए बना सकते हैं लेकिन शाम के वक्त किसी दूर के रिश्तेदार के घर में आ जाने के कारण आपके सारे प्लान धरे के धरे रह सकते हैं। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से यह दिन शानदार रहेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

25 जून :

दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। सबको अपनी महफ़िल में दावत दें। क्योंकि आपके पास आज अतिरिक्त ऊर्जा है, जो आपको किसी पार्टी या कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रेरित करेगी। आप आज प्रेमपूर्ण मनोभाव में होंगे, इसलिए अपने प्रिय के साथ कुछ अच्छा समय बिताने की योजना बनाएँ। अपनी कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए नयी तकनीकों का सहारा लें। आपकी शैली और काम करने का नया अन्दाज़ उन लोगों में दिलचस्पी पैदा करेगा, जो आप पर नज़दीकी से ग़ौर करते हैं। खाली वक्त का सही इस्तेमाल करना आपको सीखना ही होगा नहीं तो जीवन में आप कई लोगों से पीछे रह जाएंगे। मुमकिन है कि आपके माता-पिता आपके जीवनसाथी को कुछ शानदार आशीर्वाद दें, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन में और निखार आएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 जून :

धनु/Sagittarius

आपकी जी-तोड़ मेहनत और परिवार का सहयोग इच्छित परिणाम देने में क़ामयाब रहेंगे। लेकिन तरक़्क़ी की रफ़्तार बरक़रार रखने के लिए मेहनत इसी तरह जारी रखें। वे निवेश-योजनाएँ जो आपको आकर्षित कर रहीं हैं, उनके बारे में गहराई से जानने की कोशिश करें- कोई भी क़दम उठाने से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर ले लें। पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें। अगर लोग परेशानियों के साथ आपके पास आएँ तो उन्हें नज़रअंदाज़ करें और उन्हें अपनी मानसिक शांति भंग न करने दें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। पैसा, प्यार, परिवार से दूर होकर आज आप आनंद की तलाश में किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने जा सकते हैं। आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 जून :

मकर/Capricorn

आपका सबसे बड़ा सपना हक़ीक़त में बदल सकता है। लेकिन अपने उत्साह को क़ाबू में रखें, क्योंकि ज़्यादा ख़ुशी भी परेशानी का सबब बन सकती है। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा। रोमांचक दिन है, क्योंकि आपके प्रिय का फ़ोन आएगा। भागीदार आपकी योजनाओं और व्यावसायिक ख़यालों के प्रति उत्साही होंगे। अगर आप ख़रीदारी पर जाएँ तो ज़रूरत से ज़्यादा जेब ढीली करने से बचें। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है। अपने जीवनसाथी को बताएँ कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 जून :

कुम्भ/Aquarius

शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएँ हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं। आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज आपको धन लाभ तो हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी। अपने परिवार के सदस्यों की ज़रूरतों पर ध्यान देना आज आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्यार एक ऐसा जज़्बा है जिसे न सिर्फ़ महसूस किया जाना चाहिए, बल्कि अपने प्रिय के साथ बांटना भी चाहिए। आज आपने जो नई जानकारी हासिल की है, वह आपको अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त दिलाएगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

25 जून :

मीन/Pisces

आज का दिन मौज-मस्ती और आनन्द से भरा रहेगा- क्योंकि आप ज़िन्दगी को पूरी तरह जिएंगे। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। आपको ख़ुश रखने के लिए आपके बच्चे जो कुछ बन पड़ेगा, वह करेंगे। आपके प्रिय का प्यारा बर्ताव आपको ख़ास होने का अनुभव कराएगा; इन लम्हों का पूरा लुत्फ़ उठाएँ। दफ़्तर में आपको कुछ ऐसा काम मिल सकता है, जिसे आप हमेशा से करना चाहते थे। आपको अपने घर के छोटे सदस्यों के साथ वक्त बिताना सीखना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आप घर में सद्भाभ बना पाने में कामयाब नहीं हो पाएंगे. रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभा

पंचांग, 25 जून 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 25  जून 2024

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः आषाढ़ 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी रात्रिः काल 11.12 तक है, 

वारः मंगलवार। 

नोटः आप उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः श्रवण दोपहर काल 02.33 तक है, 

योगः वैधृति प्रातः काल 09.06 तक है, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मिथुन, चन्द्र राशिः मकर 

राहू कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.29, सूर्यास्तः 07.19 बजे।

अंबाला एक्सईएन से मिले पार्षद बहादुर राणा ककराली

ककराली से खानपुर ब्राह्मणा सड़क निर्माण हेतू अंबाला एक्सईएन से मिले पार्षद बहादुर राणा ककराली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 25 जून  :

जिला परिषद् वार्ड संख्या आठ के अन्तर्गत सड़क जो कि गांव खानपुर ब्राह्मणा से ककराली तक लगभग दो किलोमीटर की है जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने बताया कि यह सड़क मंडी बोर्ड शहजादपुर अंबाला के अंतर्गत पड़ने के कारण काफी परेशानी हो रही है जो कि लगभग पिछले कई वर्षों से जर्जर हालत में है इस सड़क से स्कूली बच्चे भी गुजरते हैं जो बरसात होने पर रास्ता बंद हो जाता है और सभी को बड़ी परेशानी होती है क्योंकी क्षेत्र के लगभग दर्जन भर गांव इसी सड़क से शहजादपुर जाते है लेकिन सड़क की खराब हालत से सभी परेशान है पार्षद ने बताया कि उन्होंने इस सड़क बारे जिला परिषद् की हाउस की बैठक जो कि बीते दिनों 20 जून को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में थी उसमें यह मुद्दा उठाया लेकिन यह मामला अंबाला जिले का होने कारण अधिकारी बेबस थे, आज जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा अंबाला में कृषि विपणन मंडी बोर्ड के एक्स ई एन नवीन कुमार से उनके कार्यालय में मिले जिस दौरान उन्होनें भरोसा दिलाया कि आगामी एक महीने के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा इस दौरान उन्होनें कहा कि लगभग दस दिनों बाद टैंडर जारी हो जाएगा जो 14  दिन की समय सीमा में अलॉट हो जाएगा तो एक महीने में कार्य शूरु हो जाएगा और आगामी दो महीने में सड़क बन कर तैयार हो जाएगी जिला परिषद् सदस्य बहादुर राणा ककराली ने कहा कि इस कार्य में अंबाला के जिला परिषद् प्रधान राजेश कुमार लाडी ने हमारा साथ दिया जिस कारण ऑफिशियली यह कार्य पूरा हो चुका है और अब टेंडर जारी होने के पश्चात सड़क कार्य जल्दी पूर्ण होगा

सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार

  • हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए सीएम के नाम डीसी की अनुपस्थिति में SDM गौरव चौहान पंचकुला को सौपा ज्ञापन
  • 27 जून को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बारे अधिसूचना जारी करें सरकार

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  25 जून :

जिला पंचकूला में विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन (हिपवा), हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ढांडा के आह्वान पर सोमवार को भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष ब्रहम प्रकाश तथा जिला उपाध्यक्ष  BMS कृष्ण कटारिया की गरिमामई उपस्थिति में हमारे जिला प्रधान विक्रम रेढू पंचकुला, जसविंदर सिंह संयुक्त सचिव राज्य कार्यकारिणी की अगुवाई में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जी के नाम SDM गौरव चौहान को लघु सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी बनाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल ने उपायुक्त से अपील करते हुए कहा कि वे इस ज्ञापन को 27 जून को होने वाली कैबिनेट बैठक से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाये। SDM ने उपस्थित हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल को आश्वस्त किया कि वे इस ज्ञापन को समय रहते मुख्यमंत्री कार्यालय में भिजवाएंगे। इससे पहले सांकड़ों की संख्या में हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स ने लघु सचिवालय के  नजदीक स्थित मेजर संदीप सांकला पार्क नजदीक बेला Vista चौंक में एकत्रित होकर आगामी रणनीति पर विचार किया और संगठन को मजबूत करने के लिए विभिन्न विभागों में कार्यरत हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल जो संगठन से नहीं जुड़े हैं, उन्हें संगठन से जोडऩे बारे विचार विमर्श किया।


जिला प्रधान विक्रम रेढू ने बताया कि हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल वेलफेयर एसोसिएशन अनुबंध के आधार पर कार्यरत लगभग पांच हजार हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स का संगठन है, जो हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमितिकरण बारे निरंतर प्रयासरत है।

उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए सरकार से एक सूत्री मांग रखते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों, बोर्ड, निगम, मिशन/केंद्रीय स्कीम, सांविधिक निकायों में हारट्रोन के माध्यम से अनुबंध आधार पर कार्यरत लगभग 5000 हारट्रोन आईटी प्रोफेशनल्स की सेवाएं नियमित करने के लिए तत्काल प्रभाव से अधिसूचना जारी करें। इसके साथ ही सरकार से यह भी मांग की है कि सरकार सेवाएं नियमितिकरण की पॉलिसी लेकर आएं, उसे ओपन रखा जाए ताकि इस पॉलिसी में रेगुलर न होने वाले हारट्रोन कर्मचारी एक निश्चित अंतराल के बाद रेगुलर हो सके।

एससी और ओबीसी विरोधी मानसिकता से पीड़ित है बीजेपी – हुड्डा

  •                  बीजेपी ने ओबीसी क्रीमी लेयर लिमिट को घटाकर लाखों ओबीसी से छीना आरक्षण- हुड्डा
  •                  आरक्षण खत्म होने की वजह से नौकरी व उच्च शिक्षा से वंचित हुए हजारों ओबीसी बच्चे- हुड्डा
  •                  एससी-ओबीसी को शिक्षा, नौकरी व आरक्षण से वंचित करना चाहती है बीजेपी- हुड्डा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि बीजेपी पूरी तरह एससी और ओबीसी विरोधी मानसिकता से पीड़ित है। इसलिए जब से प्रदेश की सत्ता में भाजपा आई है, वो लगातार दलित और पिछड़ों के आरक्षण व अधिकारों पर कुठाराघात कर रही है। इसी कड़ी में बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग के आरक्षण की क्रिमी लेयर को 8 लाख से घटकर 6 लाख किया था। साथ ही इसमें बीजेपी ने कृषि और वेतन की आय को भी जोड़ दिया। जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान 27.5.2013 को क्रीमी लेयर की आय सीमा को निर्धारित करते हुए इससे कृषि और वेतन की आय को अलग कर दिया गया था।

अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि आज केंद्र की क्रीमी लेयर लिमिट भी 8 लाख रुपये है। लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार ने इसे घटाकर 6 लाख कर दिया और इसमें कृषि व वेतन की आय भी जोड़ दी। इसके चलते पिछड़ा वर्ग के लाखों लोग आरक्षण के अधिकार से वंचित हो गए। अब पिछड़ा वर्ग के सामने बीजेपी की सच्चाई उजागर हो गई तो बीजेपी की तरफ से ये लिमिट को बढ़ाकर वापस 8 लाख करने की बात कही जा रही है। जबकि इसको लेकर अभी तक कोई सरकारी दस्तावेज सामने नहीं आया है। इसके बारे में सीएमओ की तरफ से की गई सोशल मीडिया पोस्ट को भी डिलीट कर दिया गया है।

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की नौकरियों में 2 लाख से ज्यादा पद खाली पड़े हुए हैं। लेकिन बीजेपी जानबूझकर इन पदों को नहीं भर रही। क्योंकि पक्की भर्तियां होंगी तो एससी और ओबीसी को आरक्षण देना पड़ेगा। लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं चाहती। इसलिए पिछड़ा वर्ग के हजारों पद खाली पड़े हुए हैं और एक बड़ा बैकलॉग प्रदेश की नौकरियों में इकट्ठा हो गया है। इसके विपरीत कांग्रेस कार्यकाल के दौरान पिछड़ा वर्ग की सभी जातियों को आरक्षण का उचित लाभ देने के लिए कई कदम उठाए गए। ग्रुप-ए और ग्रुप-बी की अलग-अलग कैटेगरी बनाकर उनको आरक्षण को 10 से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया था। ग्रुप-ए को 10% और ग्रुप-बी को 5% आरक्षण दिया था, जबकि उससे पहले कुल मिलाकर ओबीसी आरक्षण सिर्फ 10% था।

हुड्डा ने बीजेपी से निम्नलिखित सवाल पूछे हैं-

1.     किस मानसिकता के तहत बीजेपी ने ओबीसी क्रीमी लेयर की लिमिट घटाकर 6 लाख किया था?

2.     पिछड़ा विरोधी अन्यायपूर्ण फैसले के लिए बीजेपी ने अबतक माफी क्यों नहीं मांगी? 

3.     बीजेपी के इस फैसले ले लाखों ओबीसी को इतने साल में हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा?

4.     पिछड़ा वर्ग समाज के बच्चों के MBBS में एडमिशन कैंसल हुए। हरियाण सरकार के अधीन इंजिनियरिंग, MBBS, नॉन टेक्निकल कोर्सेज में एडमिशन से 7 साल तक ओबीसी बच्चों को वंचित होना पड़ा, उसकी भरपाई कौन करेगा?

5.     पिछले 7 साल से क्रीमी लेयर पर केस हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में किया हुआ है। इसमें ओबीसी समाज की जीत हुई थी। उसमें लाखों रुपये का खर्च आया उसकी भरपाई कौन करेगा ?

6.     क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश को ना मानने को लेकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध हाई कोर्ट में अवमानना का केस चल रहा है, जिसका फैसला ओबीसी के हक में आना तय था। इसीलिए अपनी खाल बचाने के लिए अब बीजेपी क्रीमी लेयर लिमिट को बढ़ाने का ड्रामा क्यों कर रही है?

7.     ओबीसी बैकलॉग ना भरकर बीजेपी ने लाखों ओबीसी परिवारों से खिलवाड़ किया, इसकी भरपाई कौन करेगा?

8.     HKRN में एससी-ओबीसी को आरक्षण क्यों नहीं दिया गया? कौशल निगम के जरिए पक्की नौकरियों को क्यों खत्म किया गया?

9.     बीजेपी इस बार भी लोकसभा चुनाव में दस सीटों पर एक भी BC (A)  उम्मीद्वार को टिकट क्यों नहीं दिया? 

10.    किसके दबाव में सीएमओ ने ओबीसी क्रीमी लेयर वाला सोशल मीडिया पोस्ट डिलिट किया? 

हुड्डा ने कहा कि बीजेपी कभी भी दलित और पिछड़ा समाज की भलाई के बारे में नहीं सोच सकती। सभी को इस सरकार की नीयत और विचारधारा का पता चल चुका है। इसीलिए दलित-पिछड़ा वर्ग ने मिलकर लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सबक सिखाया। उसी का बदला लेने के लिए बीजेपी प्रदेश से सरकारी नौकरियों और सरकारी शिक्षा तंत्र को खत्म कर रही है, ताकि वंचित वर्गों को शिक्षा, आरक्षण व नौकरी से वंचित रखा जा सके।

खेल और खिलाड़ियों का हमेशा सम्मान करेंगे : श्याम सुन्दर बतरा 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 25  जून :

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए हल्का यमुनानगर के गाँव कनालसी पहुँचे कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा का कनालसी गाँव वासियों व वालीबाल टूर्नामेंट कमेटी ने स्वागत किया। काँग्रेस पार्टी की सरकार आने पर खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा दिया जाएगा । कांग्रेस पार्टी ने अधिकारी लेवल तक के पद देकर खिलाड़ियों का बढ़ाया था मान सम्मान और भाजपा ने हरियाणा के खिलाड़ियों और बेटियों को अपमानित करने का काम किया है। 

शहर में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है केवल प्राइवेट अकेडमी खोलकर खेल को भी एक व्यापार बना दिया है। सरकार को खिलाड़ियों को खुद सुविधा देनी चाहिए । गाँव और शहर का गरीब व्यक्ति कहाँ से इतने पैसे खर्च करके खेल में भाग ले सकता है । हर एक जगह सरकार गरीब और मध्यम  वर्ग के बच्चों को पीछे धकेलने में लगा हुआ है। काँग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही खिलाड़ियों को विशेष सुविधा और प्रोत्साहन राशि और पद देने का काम किया जाएगा। मौके पर नीरज राणा कनालसी ,प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 एवं प्रदेश सचिव युवा काँग्रेस आकाश बतरा , प्रवीण काम्बोज भोगपुर सरपंच , गुरबख्श कनालसी , लक्की सरपंच अमादलपुर , पूर्व सरपंच मेघराज राणा , पूर्व सरपंच राजेश राणा , अभी वालिया , रवि वर्मा जेल्ला, रमेश कनालसी, देवेंद्र राणा कनालसी , शम्मी पाल ,आदि मौजूद रहे।

आईएसबीटी सेक्टर – 43 चंडीगढ़ में किया 40 चालकों व परिचालकों ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 25 जून :

भीषण गर्मियों की वजह से अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन पंचकूला, समस्त सीटीयू स्टाफ व भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी चंडीगढ़ शाखा एवं प्रदूमन सिंह एचसीएस निर्देशक परिवहन सीटीयू के दिशा निर्देश में रक्त की आपूर्ति को पूरा करने के उद्देश्य से आईएसबीटी सेक्टर-43 चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 3:00 बजे तक चला। शिविर में 47 डोनर्स ने रक्तदान करने के लिए रजिस्टर करवाया 7 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। ब्लड बैंक पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर एकता परमजीत की देखरेख वातानुकूलित बस में 40 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर को सफल बनाने में राज कुमार शर्मा, जसवंत सिंह जस्सा, सतीन्द्र सिंह, कुलवीन्द्र चीमा, गगनदीप सिंह, मलकित सिंह, सहजवीर सिंह, राजेश कुमार, अजीत कुमार व सुरिंदर कौर का सहयोग अति सराहनीय रहा। शिविर में रेडक्रॉस यूटी चंडीगढ़ से सुशील कुमार टाँक ट्रैनिंग सूपर्वाइज़र भी मौजूद रहे। 

शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से रमेश सुमन, सत्य भूषण खुराना, वरीन्द्र कुमार गांधी, मधू खन्ना, हरकमल शर्मा, नीरज यादव व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

ग्रैंड फिनाले के साथ हुआ समर कैम्प का समापन 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  25 जून :

विन्धम मोहाली क्लब में 20 दिवसीय समर कैंप ‘समर किड्स कैंप सीजन 3.0’ का सफलतापूर्वक समापन हुआ। स्टार बिज़  इंडिया एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित यह मेगा कैंप का सीजन 3 था। इस कैंप में 4 से 14 वर्ष की आयु के 50 से अधिक बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मुख्य अतिथि 80 वर्षीय त्रिपत सिंह थे, जो एक प्रसिद्ध फिटनेस इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें क्रिकेटर विराट कोहली, उनकी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और अन्य बॉलीवुड हस्तियां फॉलो करती हैं।

स्टार बिज़ इंडिया एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर यादविंदर सिंह ने कहा, “पूरे कैंप के दौरान, बच्चों ने रचनात्मकता, फिटनेस और मौज-मस्ती को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन की गई विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लिया। विविध लाइनअप में डांस, फिटनेस सेशंस, बूट कैंप, तैराकी और एक्वा ज़ुम्बा शामिल थे, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि प्रत्येक प्रतिभागी को नई रुचियों को तलाशने और नए कौशल विकसित करने का मौका मिले।” त्रिपत सिंह ने कैंप के आयोजन के लिए स्टार बिज़ को बधाई दी और बच्चों द्वारा प्रदर्शित कौशल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “बच्चों ने अविश्वसनीय प्रतिभा और ऊर्जा का प्रदर्शन किया, जिससे यह कैम्प सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।”

ग्रैंड फिनाले, युवा प्रतिभागियों की प्रतिभा और प्रयासों को प्रदर्शित करने वाला एक शानदार कार्यक्रम था। मुख्य आकर्षण में बच्चों द्वारा शानदार बॉलीवुड और भांगड़ा डांस परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाला ‘मॉम एंड मी’ फैशन वॉक शामिल था, जिसमें माताओं और बच्चों ने एक साथ रैंप वॉक किया।  माताओं द्वारा एक विशेष भांगड़ा परफॉर्म भी किया गया। माँ और बच्चों के फैशन वॉक आकर्षण का केंद्र रहा। इसके अलावा, बच्चों द्वारा बॉलीवुड और पॉलीवुड डांस परफॉर्मेंस भी किए गए। सभी बच्चों को उनके उत्साह और उपलब्धियों को मान्यता देते हुए पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट प्रदान किये गए।

यादविंदर सिंह ने बताया कि शो की मेजबानी एंकर और गायिका किरण कौर ने की, उन्होंने कहा कि “हम भविष्य में भी ऐसे शानदार कार्यक्रम करते रहेंगे। हमें बहुत खुशी है कि बच्चों और उनके माता-पिता ने इतना आनंद लिया और पूरा कैंप उत्साह और मस्ती से भरा रहा।”

जबकि बॉन ग्रुप द्वारा बच्चों को रिफ्रेशमेंट वितरित किया गया, ग्रैंड फिनाले का वेन्यू पार्टनर विन्धम 

 था।

105 वर्षीय व्यक्ति के बाजू के फ्रैक्चर की सफल नैलिंग  प्रोसीजर  की गई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, खन्ना –  25 जून :

हाल ही में आईवीवाई अस्पताल , खन्ना में 105 वर्षीय व्यक्ति के दाहिनी बाजू के फ्रैक्चर के लिए सफल नैलिंग प्रोसीजर की गई।

किरपाल सिंह का ऑपरेशन करने वाले आईवीवाई के आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संदीप सिंह ने कहा कि रक्तचाप की समस्या और किडनी की खराब कार्यप्रणाली जैसी बीमारियों वाले वृद्ध रोगी के साथ ऐसी सर्जरी के लिए विशेष एनेस्थीसिया सपोर्ट, पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल और कॉम्प्रिहेंसिव रिहैबिलिटेशन  की आवश्यकता होती है।

उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद, मरीज में उल्लेखनीय सुधार हुआ और उसे छुट्टी दे दी गई।डॉ. संजय पुरी जीएम ऑपरेशंस आईवीवाई अस्पताल, खन्ना ने कहा, “यह सर्जरी हमारे डॉक्टरों के कौशल और समर्पण को प्रदर्शित करती है और स्वास्थ्य देखभाल समुदाय के लिए एक प्रेरणा के रूप में कार्य करती है।”

इस बीच पंजाब क्षेत्र में मल्टीस्पेशलिटी अस्पतालों की सबसे बड़ी श्रृंखला आईवीवाई हेल्थकेयर ग्रुप उन्नत उपचार और चिकित्सा उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। यह 750+ बिस्तर, 38+ विशेषज्ञता, 250+ डॉक्टर, 28 आईसीयू, 20 उन्नत ऑपरेटिंग थिएटर और 6 कैथ लैब प्रदान करता है।