Sunday, December 22

महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने किया स्वामी डिजाइनर स्टूडियों का उदघाटन

  • आशीर्वाद प्राप्त करने उमड़े भक्तजन

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 02   अगस्त :

श्री कल्याण कमल आश्रम हरिद्वार के अनंत श्री विभूषित 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कमलानंद गिरि जी महाराज ने हरिंदरा नगर पुलिस लाइन आपोजिट गेट नंबर 1 के पास नए खुले स्वामी डिजाइनर स्टूडियो कम शोरुम का उद्घाटन किया। शोरुम की ग्रांड ओपनिंग मौके महाराज जी ने विशेष रुप से पहुंचकर भक्तजनों को आशीर्वाद दिया और शोरुम ओपनिंग पर मालिकों को शुभकामनाएं भेंट कीं। महाराज जी का पहुंचने पर पुष्पवर्षा कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धालुओं व शोरुम मालिकों ने भव्य अभिनंदन किया। इस मौके स्वामी श्री सुशांतानंद जी महाराज के अलावा गौरव अग्रवाल, सौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मनमोहित अग्रवाल महालक्ष्मी ज्वैलर्स, आदित्य अग्रवाल, एडवोकेट नरिंदर कुमार, सुरिंदर अग्रवाल, विकास मोंगा, जितेश मोंगा समेत बड़ी गिनती में गुरु प्रेमी भक्त भी मौजूद रहे।