स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती की धूम

विश्वास स्कूल में बैसाखी पर्व,  स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 अप्रैल    :

बी.के.एम .विश्वास स्कूल , सेक्टर- 9, पंचकूला में आज (12 अप्रैल) परम पूज्य स्वामी श्री विश्वास जी का जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर  स्कूल की  डायरेक्टर माननीय साध्वी नीलिमा विश्वास जी ने परम पूज्य गुरू श्री विश्वास जी का जीवन परिचय दिया व बताया कि किस प्रकार स्वामी जी ने अपना जीवन ध्यान, साधना और मानव सेवा में समर्पित  किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को  प्रातः व सांय मैडिटेशन करने और मानव सेवा के लिए प्रेरित किया । साथ ही स्कूल की प्रिंसिपल माननीय अंजू सिंगला जी ने अपने भाषण के अंतर्गत विद्यार्थियों को जीवन में गुरु की महत्ता व आत्मिक विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा  जहां सब कुछ बाहर  पाने की इच्छा हो वहां क्रांति होती है परंतु  जहां अंदर खोजने का प्रयास होता है वहां क्रांति नहीं संक्रांति होती है।

सभी अध्यापिकाओं  ने स्वामी  विश्वास जी के जन्मदिन के अवसर पर भजन गायन मे भाग लिया।

दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। स्पेशल असेंबली के अंतर्गत  बैसाखी और डा.बी.आर. अंबेडकर जयंती के बारे में जानकारी दी।

 कक्षा नर्सरी  से लेकर  के .जी कक्षा तक के सभी बच्चे  पंजाबी पोशाक पहने अत्यधिक मनमोहक लग रहे थे।  सीनियर कक्षाओं के छात्रों ने बैसाखी के उपलक्ष में पंजाबी  गानों पर नृत्य करके कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।  कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरण भी किया गया।