भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा और ओलावृष्टी से फैक्ट्री की छ्त क्षतिग्रस्त हुई

भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा और ओलावृष्टी से फैक्ट्री की छ्त क्षतिग्रस्त हुई, तैयार माल सनमाइका आदि का भारी नुकसान हुआ

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  फरवरी

यमुनानगर क्षेत्र मे भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टी से जहाँ फसलो का भारी नुकसान हुआ हैं वही फैक्ट्री और कल कारखानों की की छत टूट जाने के कारण लाखों रुपये का नुकसान हुआ है इसी तरह का मामला

गाँव सबापुर निवासी व्यवसायी रोशन लाल कंबोज ने बताया कि बिलासपुर के कुराली मे  टेक ग्रीन इंटरप्राइजेज लिमिटेड नाम से कंपनी में बीते दिन क्षेत्र मे भारी आंधी तूफान, बहुत तेज वर्षा और ओलावृष्टी ने फैक्ट्री की छत को ही फाड़ दिया।  जिसके कारण बारिश और ओले सीधे शेड के अंदर गए।

जिस फैक्ट्री में रखे उत्पाद खराब हो गए हैं हालांकि कर्मचारियों ने उत्पादों को ढकने का प्रयास किया।  लेकिन बारिश और ओलावृष्टी इतनी तेज थी की सभी प्रयास धरे के धरे रह गए।