जीजीएमएसएससी-20 में ग्रीन दिवाली महोत्सव का रुबी गुप्ता ने किया उद्घाटन

  • प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया गया ये प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है : रुबी गुप्ता

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर 20-बी में ग्रीन दीवाली यानी प्रदूषण मुक्त दिवाली महोत्सव का शुभारंभ चण्डीगढ़ वॉयस ऑफ वूमेन की अध्यक्ष रूबी गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल बीना रानी ने बताया कि बच्चों को प्रदूषण मुक्त वातावरण में मनोरंजन के साथ प्रेरणा देने हेतु हरी दिवाली की मनमोहक झांकियां प्रदर्शित की गई है ताकि भविष्य में बच्चे इससे प्रेरणा लेकर पटाखे आदि छोड़कर इसी प्रकार की ग्रीन दिवाली मनाने की तरफ प्रेरित हों। इस महोत्सव में बच्चों ने लगभग दो दर्जन से अधिक अपनी झांकियां स्टॉल लगाकर प्रस्तुतियां प्रदर्शित की। मुख्य अतिथि रूबी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने के लिए किया गया ये प्रयास बच्चों के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। पटाखे छोड़ने या बम फोड़ने से वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है तथा साथ ही पटाखे-बम फोड़ने से कई बार लोग घायल हो जाते हैं। इस प्रकार बच्चों को ग्रीन दिवाली मनाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करना समाज व देश के लिए सराहनीय कदम है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से स्कूल की प्रिंसिपल बीना रानी, मोनिका, कमलजीत, सुनीता देवी व प्रवीण के साथ-साथ स्कूल के सभी बच्चों का और स्टाफ का विशेष योगदान रहा। हरी दिवाली में स्टॉल कम्पीटीशन में दिए स्टॉल में प्रथम सान्या, इकरा, अमनप्रीत, रंगोली स्टॉल में शीजा, कीर्ति, राबिया प्रथम  रही हैं।