Sunday, December 22

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 14 सितम्बर :

 डीएवी गर्ल्स कॉलेज के हिंदी विभाग की ओर से विश्व हिंदी दिवस पर नारा लेखन, निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ विश्व प्रभा की देखरेख में हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ किरण शर्मा, डॉ गुरशरन कौर, पारूल, डॉ मुकेश शर्मा शामिल रहे।

पोस्टर प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की सानवी ने पहला, बीए द्वितीय वर्ष की रागिनी ने दूसरा तथा बीए अंग्रेजी ऑनर्स तृतीय वर्ष की गुरलीन कौर ने तीसरा स्थान अर्जित किया। नारा लेखन में बी कॉम ऑनर्स प्रथम वर्ष की रोशनी ने पहला स्थान अर्जित किया।

निबंध लेखन में बीसीए प्रथम वर्ष की सान्या लूथरा ने पहला, बीए अंग्रेजी ऑनर्स द्वितीय वर्ष की तान्या ने दूसरा तथा बीए द्वितीय वर्ष की विपाशा ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए द्वितीय वर्ष की काजल देवी को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।