चंदपुर से दर्जनों कांग्रेसी परिवार पार्टी का साथ छोड़ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए

कुराली:

आज हल्का खरड़ से जिला परिषद खिजराबाद जोन से चुनाव का राजनीतिक अखाड़ा पूरी तरह से गर्म हो गया। इसका एक मुख्य कारण यहां से जिला परिषद चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार यादविंदर सिंह बन्नी कंग है। जो कि पूर्व कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग के पुत्र है। इसी दौरान कांग्रेस पार्टी के वर्करों का शिअद में जाने से कांग्रेस को और पूर्व मंत्री कंग को बडा झटका है प्राप्त जानकारी अनुसार कांग्रेस पार्टी के गांव चंदपुर से दर्जनों कांग्रेसी परिवार पार्टी का साथ छोड़ शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए।

इस मौके उमीदवार हरदीप सिंह ने पत्रकारों से वार्तालाप करते हुए कहा कि पूर्व कैबनेट मंत्री जगमोहन सिंह कंग पुत्र मोह में फंसकर उन्होंने हलके के कांग्रेसी वर्करों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया है और अपने पुत्र को जिला परिषद की टिकट जबरन दिला कर परिवारवाद को बढ़ावा दिया है। इस के अतिरिक्त कांग्रेस पार्टी की नीतियों से परेशान लोगों का कांग्रेस पार्टी से विश्वास उठ चूका है। इन्हीं कारणों से लोग अकाली दल पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं। सरपंच हरदीप ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने गरीब परिवारों के पीने के पानी का बिल जो कि अकाली दल ने माफ़ कर दिए थे उसको भी शहरों में लगा दिया है और अब कांग्रेस पार्टी जिला परिषद चुनाव के बाद इसको गांवों में भी लागू करने की फिराक में है लेकिन अकाली दल यह कभी भी नहीं होने देगी।

इस मौके शिअद जिला किसान विंग प्रधान सरबजीत सिंह कादीमाजरा,परमजीत पम्मा आदि भी हाजिर थे इस मौके भूपेंद्र सिंह भिंदा पूर्व सरपंच, चंद गिर पूर्व सरपंच, पुरुषोत्तम गिरी पूर्व पंच, बचित्तर सिंह बंटी, चंदगिर, धर्मपाल गिर, रामनाथ गिर, करमचंद, सुर्जन गिर मनप्रीत सिंह, विक्रम सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply