नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, रायपुररानी – 06 जून :
जजपा नेता ओ पी सिहाग ने सेक्टर 23 स्थित गो सेवा वन धाम का दौरा किया तथा वहां पर प्रबंधकों द्वारा किए जा रहे इंतजामों व प्रयासो की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने वहां गौशाला के प्रबंधक सत्यनारायण गुप्ता से गौशाला में किए जा रहे प्रबंधों बारे बातचीत की । सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि य़ह गौशाला खुले में प्राकृतिक वातावरण में चल रही है जिसमें किसी भी प्रकार के निर्माण या टीन शेड का प्रयोग नहीं होता , इस गो सेवा वन धाम में बिल्कुल वन्य जीवों के हिसाब से गायों को रखा जाता है। गुप्ता ने बताया कि इस गौशाला में घायल व बीमार गायों का इलाज व ऑपरेशन यहां पर तैनात 5 पशु चिकित्सकों की मदद से किया जाता है तथा उनके लिए अलग से बाड़ा बनाया गया है । इसी प्रकार नंदी के लिए भी अलग से बाड़ा बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि इस वक़्त गौधाम में 1610 गाय व नंदी हैं। इस गौशाला के बनने से पंचकुला शहर में आवारा पशुओ से छुटकारा दिलाने में काफी मदद मिली है। सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि इस गौशाला के संचालन में हरियाणा गौशाला आयोग के चेयरमैन श्रवण गर्ग व संदीप मित्तल का विशेष योगदान मिल रहा है तथा शहर के काफी दानी सज्जनों द्वारा हर तरह की सहायता की जा रही है । गौशाला में गायों को तुड़ी ,हरा चारा तथा गुड़ /शक्कर, हरी सब्जियां व अनाज खिलाया जाता है।
ओ पी सिहाग ने पूरी गौशाला का भ्रमण किया तथा वहां पर बन रही खाद तथा गौमूत्र व गोबर से बनने वाले पदार्थों बारे भी जानकारी हासिल की । इस गौशाला में जीव अमृत तरल खाद बनाई जाती है जो किचन गार्डन व गमलों में लगने वाले फूलदार पौधों के लिए बहुत ही लाभदायक है। ये खाद बोतल व केनी में उपलब्ध है , इस तरल खाद की 100 ग्राम मात्रा 10-12 लिटर पानी में मिलाकर प्रयोग की जा सकती है।
इस अवसर पर जजपा नेता ओ पी सिहाग एवं उनके साथ आये जजपा पंचकुला के वरिष्ठ नेता डॉ आर के रंगा, रामफल यादव, के सी भारद्वाज, सुरिन्दर चड्डा ने भी गौ माताओं को हरा चारा खिलाया ।जजपा नेता ओ पी सिहाग ने पंचकूला वासियों से आह्वान किया कि वो खुलकर गौशाला में दान दे ,यहां पर आए गौधन की सेवा करे ताकि वहां पर रखी गई सेंकड़ों गायों की ठीक ढंग पालना की जा सके । उन्होंने कहा कि अगर जिन्दगी में कोई तनाव या परेशानी हो तो आप यहां गो सेवा वन धाम में आए ,गौ माता की सेवा करे, आप कुछ देर में राहत महसूस करोगे।