एडीजीपी की टीम ने दर्जनो गांवो का दौरा कर बुजुर्गों का जाना हाल-चाल
हिसार/पवन सैनी
एडीजीपी श्रीकांत जाधव के निर्देशन में उनकी ड्रग मुक्त अभियान से जुड़ी टीम ने गांव राजली, पाबडा, बालक, खेदड़ सहित हिसार मंडल के सैकड़ों गांवों में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को ड्रग के कुप्रभावों बारे जागरुक किया । टीम ने लोगों से आह्वान किया कि अपने गांवों के युवाओं का खेलों में रुझान पैदा करें व किशोरावस्था में बच्चों का सही मार्गदर्शन करें । टीम ने ड्रग की लत मे पडे युवाओं की पहचान कर उनके फार्म भरे जिनकी काउंसलिंग व जरुरत अनुसार दवा दिलवाई जा रही है । एडीजीपी के निर्देशन में टीम ने अपने सर्वे के दौरान गांव के सीनियर सिटीजन (बुजुर्गों) से मुलाकात कर कुशलक्षेम जान रही है । टीम ने मंडल के 77 गांवों के सैकड़ों बुजुर्गों से मुलाकात की जिनकी आयु 75 वर्ष से अधिक है। टीम ने उनकी दैनिक दिनचर्या बारे जानकारी ली व गांव के युवाओं को नशे के कुप्रभावो से बचाने के लिए उनके सुझाव भी लिये। टीम ने उनकी पारिवारिक एवं व्यक्तिगत समस्या बारे भी जानकारी ली, कुछ बुजुर्गों ने बतलाया की बडी समस्या बुढ़ापे में अकेलापन है, आप आते-जाते रहा करो । टीम द्वारा परिवारों को समझाया गया कि सम्मान पाना बुजुर्गों का अधिकार व हमारा परम दायित्व है, बुजुर्गों की हर कार्य में राय लेनी चाहिये व उनसे पूछकर कार्य करने से उन्हे आत्मिक खुशी मिलती है।