- ऊर्जा मंत्री बिजली पंचायत में सुनी जनसमस्याएं, बिजली निगम के उच्चाधिकारियों की ली बैठक
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 05 मई :
ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने शुक्रवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को सूना और उनके निवारण की दिशा में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि बिजली पंचायत में विभिन्न जिलों से लोग अपनी बिजली संबंधी समस्याएं लेकर आते है और अधिकतर का समाधान भी मौके पर ही कर दिया जाता है। इससे पूर्व ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने ब्लू बर्ड टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें गर्मी के मौसम में निर्बाध बिजली आपूर्ति, लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने व बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर निर्देश दिए गए।
इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में दूसरे चरण में 15 लाख स्मार्ट मीटर का आर्डर दे दिया गया है। पहले चरण में दस लाख मीटर लगाए गए थे। उन्होंने कहा कि पिछले 8 सालों से प्रदेश में बिजली के रेट नहीं बढाए गए। बिजली मंत्री ने कहा कि पंजाब में बिजली किल्लत के कारण सरकारी कार्यालयों में समय तक बदल दिया गया है, परंतु हरियाणा में ऐसी कोई समस्या नहीं है। प्रदेश के पास पर्याप्त बिजली उपलब्ध है। कुछ दिनों से मौसम के अनुकूल होने के चलते बिजली की मांग बहुत ज्यादा नहीं बढ़ी है इसलिए खेदड़ पावर प्लांट की इकाइयों को भी बंद किया गया है।
पानीपत की एक यूनिट में खराबी आई थी जिसे ठीक कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस साल 1 हजार करोड़ रुपये सब स्टेशन अपग्रेडशन पर खर्च किए जाएंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि इस साल 1 लाख सौलर कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग, हथीन के विधायक प्रवीण डागर, जिला परिषद चेयरमैन सोनू सिहाग, वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर प्रसाद महिपाल, प्रभारी संदीप यादव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।