देश को नई दिशा देने का काम करेगा बजट : संदीप गोयल

मुनीश सलूजा , डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार/ उकलाना – 04 फरवरी :

                        केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया  आम बजट देश को नई दिशा देने का काम करेगा। यह सबका साथ, सबका प्रयास, सबका विश्वास, सबको साथ लेकर चलने वाला बजट है।

                        यह बात आज भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने एक बयान जारी कर कही। बयान में  उन्होंने कहा कि यह बजट रोजागारोन्मुख, मध्यम वर्ग के लिए राहतकारी, गरीबों के उत्थान के लिए शानदार साबित होगा। उन्होंने कहा कि बजट में आयकर छूट सीमा सात लाख रुपये करके कर्मचारी वर्ग और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत देने का काम किया गया है।

                        उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने अपने भाषण में पीएम कौशल विकास योजना का ही 4.0 वर्जन लॉन्च करने की बात कही है और दूसरी ओर युवाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नौकरियों के लिए तैयार करने के लिए अलग-अलग राज्य में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पीएम कौशल विकास योजना 4.0 के तहत युवाओं को ऑन जॉब ट्रेनिंग मिलेगी।

                        यूनिफाइड स्किल इंडिया डिजिटल प्रोग्राम के तहत अलग-अलग राज्यों में 30 स्किल इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।

उन्होंने कहा कि 47 लाख युवाओं को सपोर्ट देने के लिए पैन इंडिया नेशनल एप्रेंटिसशिप स्कीम शुरू की जाएगी, जिसके तहत 3 साल तक स्टाइपेंड/भत्ता दिया जाएगा। इसके अलावा अलावा ट्राइब्स के लिए भी रोजगार देने की बात कही गई है। जिसमें 740 एकलव्य स्कूलों के लिए 38 हजार 800 टीचर्स और सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति की जाएंगी।

                        जिलाध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे, जिनमें टीचिंग स्टाफ और सपोर्टिंग स्टाफ की भर्ती होगी। कृषि क्षेत्र में स्टार्टअप शुरू करने वालों की मदद के लिए एग्रीकल्चर एक्सीलेटर फंड बनाया जाएगा। केंद्र सरकार ने मत्स्य संपदा की नई सबस्कीम में 6000 करोड़ का निवेश होगा, जिससे नए रोजगार बनेंगे। 10 हजार बायो इनपुट रिसोर्स सेंटर खोले जाएंगे। इनमें भी अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। संदीप गोयल ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत आम बजट 2023 पूरी तरह से युवाओं को मध्यम के लिए मास्टर स्ट्रोक का काम करेगा।