Wednesday, February 5

हिसार/पवन सैनी
कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस बजट से हर वर्ग को निराशा ही हाथ लगी है। आम बजट में बड़े-बड़े दावे किए गए हैं लेकिन वास्तव में गरीब, मजदूर व किसान और अधिक कर्ज के बोझ तले दब जाएगा। न तो पेट्रोल, डीजल व केरोसिन ऑयल के रेट कम करने की योजना है और न ही किसानों को कर्ज के बोझ से मुक्त करने का कोई प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण करने एवं राशन व दिनचर्या के सामान को सस्ता उपलब्ध करवाने संबंधी किसी बात पर ध्यान नहीं दिया गया। इस बजट से महंगाई बढ़ेगी और आम आदमी के लिए जीना दूभर हो जाएगा।