ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन की सभी लंबित मांगों को पूरा करने का निर्देश दिया हरियाणा मु्ख्य मंत्री लाल खट्टर ने
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 18 जनवरी :
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों को हरियाणा भवन में बुलाकर सभी मांगों पर सहमति जताते हुए अपने चीफ प्रिंसिपल सेक्रेट्री डी एस ढेसी व एडिशनल सेक्रेटरी को टेलिफोनिक निर्देश देते हुए पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों की सभी मांगों पर जल्द से जल्द नोटिफिकेशन जारी करवाने की प्रक्रिया शुरू करने के आदेश दिए
गौरतलब है कि ठेकेदार पिछले 8 माह से काट रहे थे चक्कर ऑल हरियाणा कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक जैन व महासचिव मनोज चहल , प्रधान विजय कंसल व सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सनी चावला व ट्रेजरार जसविंदर सिंह, विनोद बेनीवाल, ने बताया कि उनकी मुख्य मांग 6 प्रतिशत का जीएसटी सरकार वहन करे पर मुख्यमंत्री ने सहमति जताई है व ठेकेदारों के सामने ही आई ए एस डी एस ढेसी को फोन द्वारा नोटिफिकेशन जारी करने के निर्देश दिए । साथ ही मुख्यमंत्री ने उनको नए टेंडर एकस्क्लूडिंग जी एस टी ही फ्लोट किए जाने के निर्देश भी दिए।