- वक्ताओं ने स्वर्गीय जयनारायण वर्मा के जीवन पर डाला प्रकाश
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार :
सर्वोदय भवन में चतुर्थ जयनारायण स्मृति रजत पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि हिसार मंडल की आयुक्त गीता भारती ने शिरकत की, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता आईएएस आरएस वर्मा ने की। कार्यक्रम में इतिहासकार डॉ एमएम जुनेजा व अशोक वर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
सर्वोदय भवन के व्यवस्थापक धर्मवीर शर्मा ने सर्वधर्म सभा का गायन किया। इसके उपरांत इतिहासकार डॉ महेंद्र विवेक ने स्वर्गीय जयनारायण वर्मा के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम के उद्देश्य व महता स्पष्ट की। ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने जयनारायण वर्मा ट्रस्ट के कार्य, जनकल्याणकारी गतिविधियां तथा इसके विभिन्न आयामों को अभिव्यक्त किया।
इसी कड़ी में उन्होंने डॉ एमएम जुनेजा को दिए जाने वलो अभिनंदन पत्र का वाचन भी किया। औपचारिक अभिनंदन के उपरांत डॉ एमएम जुनेजा को पगडी, अलंकरण, रजत पत्र, सूत की माला तथा विशेष शॉल भेंट की गई। डॉ जुनेजा ने हिसार से अपना नाता लगभग 40 वर्षों का अनुभव सांझा किया।
उन्होंने हिसार के इतिहास के विभिन्न महत्वपूर्ण व रोचक किस्से भी बताए। इस बारे में उन्होंने लाला लाजपतराय, नेता जी सुभाष चंद्र बोस व सेठ छाजुराम के हिसार से संबंधों पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि अशोक वर्मा ने इस तरह के कार्यक्रमों के महत्व तथा जयनारायण वर्मा के साथ बिताए गए क्षणों को सभी के सम्मुख रखा। कार्यक्रम के सभी अतिथियों तथा विशिष्ट अतिथियों को शॉल व स्मृति चिह्न भेंट किए गए। मंच संचालन का कार्य प्रमुखता से सत्यपाल शर्मा ने किया।
इस अवसर पर सर्वोदय भवन के प्रबंधक धर्मबीर शर्मा, जगन्नाथ पूर्व एचपीसीसी सदस्य, कुलवंत सैनी एडवोकेट, अजीत सिंह, करतार सिंह, नरेंद्र यादव, डॉ योगेंद्र यादव, जगदीश, भगत सिंह पंचकूला, कृष्ण दुआ, इंदु वर्मा, माया देवी, सुलोचना वर्मा, अर्चना ठकराल, अनु चिनिया, भतेरी देवी, मेवा रानी सब इंस्पेक्टर, डॉ मंजू वर्मा, सरोज मित्तल, डॉ राजीव जौहर, नागरमल गुरी, रसतबीर वर्मा, कृष्ण काकड़, शुभकरण गौड़, पृथ्वी सिंह बिश्नोई, धर्मपाल भाम्भू, रमेश गोदारा, सतबीर लेबर इंस्पेक्टर, राजेश हिंदुस्तानी, भगवान दत्त आदि मौैजूद थे।