मारपिटाई के मामलें में 1 आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 16 इन्चार्ज गुरपाल सिंह के द्वारा लडाई- झगडा मारपिटाई के मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरप्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राजू पुत्र विजय वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायकर्ता विजय कुमार वासी राजीव कालौनी सेक्टर 17 नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 23.10.2022 को जब वह लेबर चौक पर मोजूद था तभी विकास उर्फ बांड व उसके 4-5 साथी आए और जिन्होनें शिकायतकर्ता पर लाठी डंडो से मारपिटाई करनी शुरु कर दी । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता की धारा 148,149,323,506 के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें मे आज सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
शार्टकट,गल्त रास्तो का उपयोग करनें वालें 10614 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 दिसम्बर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की लापरवाही करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा टैफिक नाका लगाकर औऱ सीसीटीवी कैमरो द्वारा निगरानी करते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक पुलिस इस वर्ष गल्त रास्तो वाहन को चलाता है या गल्त साईड से प्रवेश करता, गल्त टर्न या शार्टकट रास्तो का उपयोग करनें वाले 10614 वाहनो पर जुर्माना किया गया है इसके साथ ही ट्रैफिक पुलिस सुरजपर द्वारा कल दिनांक 11 दिसम्बर को अमरावती के पास नाकाबंदी करते शार्ट रास्तो का उपयोग करनें वाले 20 वाहनों के चालान काटे गये है इस सबंध में ट्रैफिक सुरजपुर इन्चार्ज बिजेन्द्र सिंह नें कहा कि सडक पर ज्यादातर सडक दुर्घटनाए अचानक आगे से वाहन के आनें से होती क्योकि कुछ लापरवाह वाहन चालक जो शार्टकट,गल्त रास्तो का प्रयोग करते है जिनकी वजह से सडक दुर्घटना की सम्भावन बनी रहती है और वाहन चालक जल्दबाजी के चक्कर में गल्त रास्तो का प्रयोग करता है या शार्टकट रास्त या गल्त साइड से प्रवेश करता जिसकी वजह से दुर्घटना होनें की सम्भावना ज्यादा रहती है ऐसे में आमजन से अपील है कि वे जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जिन्दगी दाव पर मत लगाएं और शार्टकट, गल्त रास्तो का प्रयोग ना करके सही रास्तो का प्रयोग करके खुद को सुरक्षित रखें ।
सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलनें के मामलें में 2 काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला – 12 दिसम्बर :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्दशानुसार जिला पंचकूला में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु विशेष अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत बीती रात को पुलिस चौकी सेक्टर 19 इन्चार्ज सतविन्द्र सिंह के द्वारा जुआ खेलनें वालें 2 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपियान की पहचान अरविंद कुमार पुत्र शंकर वासी आशियाना सेक्टर 20 पंचकूला तथा सुखदेव पुत्र शंकर लाल वासी अम्बेडकर नगर ढकौली पजांब के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपियान से 830/- रुपये की जुआ राशि बरामद करके आरोपियान के खिलाफ थाना सेक्टर 20 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया ।