अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा “स्टेम इन स्पोर्ट्स एंड आर्ट्स” वर्कशॉप का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकुला :

           अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन 2019 से हरियाणा  के 9  जिलों के 100 सरकारी स्कूलों में काम कर रही है। इन स्कूलों में स्टेम फॉर गर्ल्स इंडिया प्रोग्राम चलाया जा रहा है। जिसमें बच्चों को स्टेम करियर के बारे में जानकारियां दी जाती हैं|  अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन ने सी.सी.एल. आई.आई.टी. गांधीनगर के साथ मिलकर एक वर्कशॉप का आयोजन किया। इस वर्कशॉप में अंबाला व पंचकूला जिलों के सरकारी स्कूल के टीचर्स ने भाग लिया,  यह वर्कशॉप में विशेष तौर पर विज्ञान और गणित के टीचर्स ने भाग लिया। 


           पंचकुला जिले के जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की। अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने इस वर्कशॉप की सीखी बातों को अपनी कक्षाओं में लाने व बच्चों तक पहुँचाने के लिए प्रेरित किया, अध्यापकों ने भी वर्कशॉप में बढ़- चढ़ कर भाग लिया। इसके अलावा पंचकुला जिले के एफ.एल.एन कोऑर्डिनेटर असिंदर सिंह ने भी वर्कशॉप में शिरकत की। 

           वर्कशॉप गणित व विज्ञान की कुछ गतिविधियों को ध्यान में रख कर आयोजित की गई। जिसका टीचर्स ने आनंद लेते हुए कुछ नये कॉन्सेप्ट्स (विषय) सीखे , आईआईटी गांधीनगर की तरफ से जय टक्कर, शिल्पा बंसल, दिनेश राठौर फैसिलिटेटर की भूमिका में रहे।  अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन की तरफ से प्रहर्ष सिंह, रवि साखरे, रविंद्र राठौर व टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे।