हड्डी काटे बिना एक चीरे से 5 साल की बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी की डॉ अश्विनी बंसल ने
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 19 अक्टूबर :
ओपन हार्ट सर्जरी एक नया कीर्तिमान रचा है। यहां कार्डियो थोरेसिक डिपार्टमेंट के डॉक्टर्स ने 5 साल की बच्ची के हार्ट का ऑपरेशन छाती की हड्डी काटे बिना किए हैं। इसे मिनीमली इनवेजिव कार्डियक सर्जरी (MICS) कहा जाता है।
जिस सर्जरी में 3 से 4 जगह चीरा लगता था। वो सिर्फ एक चीरे में कर दी गई। पहले होने वाली सर्जरी की एक बड़ी समस्या ये थी कि ज्यादा चीरे और सीने की हड्डी काटने के निशान होने की वजह से युवतियों की शादी में भी बड़ी समस्या आ रही थी बताया चंडीगढ़ प्रेस क्लब में एम्स में 15 वर्ष कार्यरत रहे डॉ अश्विनी बंसल ने , मेडिकल डायरेक्टर एस पी एस बेदी और बच्ची व उसके अभिभावकों सहित पत्रकारों को हार्ट होल सर्जरी की विस्तृत जानकारी दी।
कार्डियक सृजन डॉ अश्विनी बंसल ने 5 वर्षिय लड़की की ,अपनी टीम के साथ बिना हड्डी कटे , बगल में छोटे से कट द्वारा से नार्थ इंडिया की पहली रिपोर्टेड हार्ट होल सर्जरी की ; खास बात यह रही की सर्जरी सरकारी स्कीम (ई एस आई) के तहत हुई इसलिए बच्ची के अभिभावकों को यह आपरेशन मुफ्त रहा , बताया डॉ बंसल , कार्डियक सर्जन इंडस ने ।
अब नार्थ इंडिया के हार्ट होल के मरीजों की बिना सीना चीरे हार्ट की सर्जरी हो सकेगी। इतना ही नहीं जिन मरीजों के दिल के कार्य करने की क्षमता कमजोर होगी, उनकी भी सर्जरी आसानी से की जा सकेगी। यह संभव होगा 2-3 इंच के मिनिमल कट से वो भी बगल में । यह जानकारी पोलैंड से प्रशिक्षित व 15 वर्ष एम्स में कार्यरत रहे प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. अश्विनी बंसल ने दी।18000 हार्ट सर्जरी के तजुर्बेकार डॉ अश्विनी चंडीगढ़ में मिनिमल इनवेसिव हार्ट सर्जरी के एक्सपर्ट हैं । डॉ बंसल ने बच्चों व बड़ों में काम्प्लेक्स हार्ट सर्जरी की हैं।
डॉ अश्विनी कहते है कि मिनिमल सर्जरी से लगभग सभी तरह की हार्ट सर्जरी की जा सकती हैं
कोरोनरी आर्टरी बाई पास ओर्टिक वाल्व रिपेयर व रिप्लेसमेंट बच्चों की ए एस डी / वी एस डी जिसे आम भाषा में हार्ट में छेद कहते है इंडस डेराबस्सी में कार्डियक सर्जरी टीम में पीजीआई प्रशिक्षित वरिष्ठ एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ जोगेश अग्रवाल, पीजीआई प्रशिक्षित हार्ट सर्जन डॉ अंकित सिंघल, एक अन्य एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ अर्जुन जोशी के साथ समर्पित आईसीयू देखभाल विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ व मेडिकल डायरेक्टर एस पी एस बेदी जैसे विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं।
बेंटल प्रोसीजर
कुलमिलाकर यह सभी हार्ट डिजीज के मरीजों के लिए रामबाण साबित होगा व आयुष्मान कार्ड, ई एस आई वालों को फ्री सर्जरी भी डॉ अश्विनी अमूमन करते रहते हैं।