2018 ऍरो शो इस बार उत्तर प्रदेश में


ऐसी खबरें हैं कि हर दो साल पर आयोजित यह कार्यक्रम इस साल अक्टूबर-.नवंबर में लखनऊ में होगा. इससे पहले फरवरी 2017 में यह बेंगलुरू में हुआ था


22वें एयरो इंडिया शो का आयोजन बेंगलुरु से हटाकर यूपी ले जाने के रक्षा मंत्रालय के फैसले की कर्नाटक सरकार ने कड़ी आलोचना की है.

मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने इस बारे में बीजेपी नित केंद्र सरकार से जवाब मांगा और कहा कि इस शो के लिए बेंगलुरु सबसे उचित स्थान है क्योंकि यहां सभी वाजिब इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से मौजूद हैं.

इससे पहले प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने भी नाराजगी जताते हुए कहा था कि एनडीए शासन में राज्य की अहम रक्षा परियोजनाएं अन्य राज्यों को जा रही हैं. उनकी टिप्पणी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से एयरो इंडिया का आयोजन स्थल बदलने का अनुरोध करने के बाद आई क्योंकि इससे राज्य में रक्षा उत्पादन में लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पत्रकारोंसे कहा, कर्नाटक के मेरे भाजपाई मित्रों को इस पर कुछ बोलना चाहिए. हम रक्षा मंत्री से भी अनुरोध करते हैं कि एयरो शो के लिए बेंगलुरु सबसे सही जगह है क्योंकि यहां पहले से सभी सुविधाएं मौजूद हैं. मैं नहीं समझ पा रहा कि क्यों जगह बदलने का फैसला लिया गया.

 

ऐसी खबरें हैं कि हर दो साल पर आयोजित यह कार्यक्रम इस साल अक्टूबर-.नवंबर में लखनऊ में होगा. इससे पहले फरवरी 2017 में यह बेंगलुरू में हुआ था. हालांकि रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में अभी तक कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है.

अगर ऐसा होगा तो 1996 में शुरू होने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब यह कार्यक्रम बेंगलुरू से बाहर होगा. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक रूप से अहम यूपी के लिए यह एक बड़ा कार्यक्रम होगा.

अभी हाल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं रक्षा मंत्री से अनुरोध करता हूं कि एयरो इंडिया शो का आयोजन उत्तर प्रदेश में हो. हम सब तरह की सुविधा मुहैया कराएंगे. इस बारे में मैं उनसे इसकी घोषणा जल्द करने का अनुरोध करता हूं ताकि हम तैयारी में आगे बढ़ सकें.’

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply