सड़क चौड़ा करने की एवज में प्रदेश सरकार को लग रहा करोड़ो का चूना,अवैध माइनिंग के चलते विजिलेंस जांच की मांग : दीपांशु बंसल
- पहले भी अवैध माइनिंग के खिलाफ उठाई थी आवाज,माइनिंग विभाग ने स्पेशल इंफोर्समेंट टीम का गठन करके अनेकों वाहन जब्त करके ई रवाना सिस्टम भी किया था शुरू
- दीपांशु बंसल ने कहा,मोरनी को पहाड़ियों से ग्रेवर समेत अन्य सामग्री की हो रही है चोरी,बिना बोली के ही माल बाहर बेचा जा रहा है
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला न्यूज 27 जुलाई 2022 :
जिला पंचकूला में हरियाणा के एकमात्र पहाड़ी क्षेत्र मोरनी के लिए जल्लाह से खेड़ा बागड़ा तक लगभग 6 किमी की सड़क को चौड़ा करने का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसको लेकर कार्य अलाट एक निजी ठेकेदार को किया हुआ है परंतु इसके एवज में हरियाणा सरकार को करोड़ो के राजस्व का चूना लगने का आरोप कांग्रेस छात्र इकाई एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने लगाया है।14 करोड़ की लागत से हो रहे निर्माण कार्य में सड़क चौड़ी करने के लिए पहाड़ों की कटाई की जा रही है जिसे एस क्रॉस इन्फ्राट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा कार्य किया जा रहा है।
दीपांशु बंसल ने बताया कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य के लिए ही माइनिंग की परमिशन ली हुई है लेकिन परमिशन में जो ग्रेबर है उसको डिस्पोज करने की बात कही गई है लेकिन ठेकेदार डिस्पोज ना करके अनेकों गाड़ियां ग्रेवल की भरकर मुबारिकपुर पंजाब और अन्य जगह बेचा जा रहा है।इस मामले में विजिलेंस जांच की मांग दीपांशु बंसल ने की है।
जिला पंचकूला में अवैध माइनिंग पर रोकथाम में दीपांशु बंसल द्वारा डीजीपी विजिलेंस को पहले शिकायत दी थी जिससे अवैध माइनिंग पर रोकथाम हुई थी।उनकी शिकायत के बाद प्रदेश सरकार ने संज्ञान लिया और ई रवाना सिस्टम शुरू किया।इसके साथ ही अवैध माइनिंग में 461 वाहन जब्त व सीज किए तो वही 89 एफआईआर दर्ज की।
— दीपांशु बंसल की शिकायत पर हुआ था असर :: स्पेशल इंफोर्समेंट टीम का हुआ गठन,461 वाहन हुए जब्त व 89 एफआईआर हुई दर्ज…
दीपांशु बंसल द्वारा जिला पंचकूला में अवैध माइनिंग पर शिकंजा कसने के लिए दी गई शिकायत के उपरांत राज्य सरकार हरकत में आई थी।दीपांशु द्वारा मामले उठाए जाने के बाद दिसम्बर 2019 में राज्य सरकार द्वारा स्पेशल इंफोर्समेंट टीम का गठन किया गया जिसका नेतृत्व विभिन्न डीएसपी ने किया।इस कमेटी का प्रमुख उद्देश्य अवैध माइनिंग पर रोकथाम है।दीपांशु बंसल को माइनिंग विभाग ने बताया कि यह स्पेशल इंफोर्समेंट टीम प्रदेश व जिले में अवैध माइनिंग के कार्यो पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।
माइनिंग अफसर पंचकूला की रिपोर्ट के अनुसार दीपांशु बंसल के द्वारा मामले को उठाए जाने के बाद 1 जनवरी 2019 से 30 नवम्बर 2021 तक कुल 461 वाहनों को अवैध माइनिंग व अवैध माइनिंग के समान को ट्रांसपोर्ट करने के चलते पकड़ा व सीज किया गया था।इसके साथ ही अवैध माइनिंग के मामलों में 89 एफआईआर भी दर्ज की गई है।
— दीपांशु बंसल द्वारा मामले को उठाए जाने के बाद ई रवाना सिस्टम हुआ था शुरू…
अवैध माइनिंग की रोकथाम में एक बड़ा फैसला लेते हुए स्टोन क्रेशर्स व स्क्रीनिंग प्लांट्स से अवैध माइनिंग की चोरी को रोकने के लिए माइनिंग विभाग द्वारा ई रवाना सिस्टम भी शुरू किया गया था।माइनिंग विभाग का मानना है कि ई रवाना सिस्टम के होने से अवैध माइनिंग की चोरी असंभव है।इसके साथ ही अतिरिक्त में,अफसरों की एक कमेटी का गठन भी किया गया है जोकि विस्तारपूर्वक रिपोर्ट पेश करेगी,हालांकि अभी यह रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है।