साइबर सिक्योरिटी पर सेमीनार का आयोजन

चंडीगढ़ संवाददाता, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 11 जुलाई :  

ज्यों ज्यों तकनीक का विकास हो रहा है व अधिकाधिक डिज़िटल लेन-देन का प्रचलन बढ़ रहा है, त्यों त्यों साइबर ठगी की वारदातें भी बढ़ रहीं हैं। साइबर ठगी से ना केवल चण्डीगढ़ बल्कि पूरे देश के आम जन से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों की नाक में दम आ रखा है। ये कहना था चण्डीगढ़ आईटी डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुललित गुप्ता का। वे इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल होमटेल में एसोसिएशन के सहयोग से सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ द्वारा साइबर सिक्योरिटी पर आयोजित एक सेमीनार में आये हुए लोगों को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ के कंट्री हेड विवेक चौधरी ने कहा कि साइबर ठगी करने वालों को पकड़ना भी आसान नहीं होता। इस ठगी से बचने के लिए अपने सिस्टम में मजबूत एंटी वायरस इंस्टाल करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ द्वारा विकसित एंटी वायरस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये ऐसी वारदातों से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है क्योंकि ये अवांछित ईमेल्स की पहचान करके उन्हे ब्लॉक कर देता है। इस अवसर पर सिस्टमेड टेक्नोलॉजीज़ के ऑपरेशन हेड मनोज चौहान, रीजनल मैनेजर पवित सिंह, स्टेट हेड राहुल रैना व बिज़नेस डेवलपमेंट ऑफिसर जीना कौशल ने भी अपने विचार रखे।