हरियाण खेल मंत्री संदीप सिंह ने 52 खिलाड़ियों को भीम अवार्ड से सम्मानित करने के बाद बयान

अक्षय धीमान, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला :

आज 52 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है जिसमें 5 लाख रुपए की राशि दी जाती है और 5 हज़ार रुपए महीने सम्मान के रूप में दी जाएगी- संदीप सिंह

पंचकूला और अम्बाला में खेल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हुआ है उनमें हरियाणा खेल अकादमी बनाने जा रहे है 200 बेड का होस्टल अम्बाला में बना हुआ है 200 बेड का पंचकूला में बनाएंगे, जिसको अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस्तेमाल कर सकेंगे- संदीप सिंह

हरियाणा में हुए खेलो इंडिया युथ गेम्स में हरियाणा का अच्छा प्रदर्शन रहा है और जो खिलाड़ी दूसरे राज्यों से आये थे उन्होंने भी हरियाण को अब तक के हुए गेम्स में बेस्ट होस्टिंग करने का श्रेय दिया है- संदीप सिंह

आज कल बच्चे ग्राउंड से दूर हो रहे है और डिजिटल गेम्स में ज्यादा जा रहे है उसी को देखते हुए एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे है ताकि बच्चों को फील्ड तक लगा जा सके- संदीप सिंह