विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य पर, 96 रक्तदानियों ने किया रक्तदान

चंडीगढ़ 14 जून  2021:

विश्वास फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस व श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर ट्राईसिटी में तीन रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन रक्तदान शिविरों में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ व इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली ने एहम भूमिका निभाई। तीनों शिविरों में 96 यूनिट्स रक्त एकत्रित हुआ। शिविरों में सामाजिक दूरी, मास्क व सैनिटाईज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया।

विश्वास फाउंडेशन की जनरल सेक्रेटरी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि पहला कैंप मनीमाजरा लोकल बस स्टैंड पे लगाया गया । इस शिविर में 22 रक्तदानियों ने रक्तदान किया। ब्लड बैंक एम केयर हॉस्पिटल ब्लड सेंटर वीआईपी रोड़ जीरकपुर की टीम ने डॉ कार्तिक अग्रवाल की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर साध्वी शक्ति विश्वास, श्यामसुन्दर साहनी, सविता साहनी, मुलखराज मनोचा, सुनीता मनोचा, संजय सिंह, ओमप्रकाश मेहरा व भी मौजूद रहे।

दूसरा कैंप शास्त्री मार्किट सेक्टर-22 सी में लगाया गया। यह कैंप जसविंदर नागपाल प्रेजिडेंट शास्त्री मार्किट एसोसिएशन सेक्टर 22 सी के सहयोग से लगाया गया। इस शिविर में 56 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया गया। ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच से राकेश कुमारी सहगल व विश्वास फाउंडेशन से अविनाश शर्मा, वर्षा शर्मा, प्रीती विश्वास, मधु खन्ना, वरिंदर गाँधी, शत्रुघ्न, नीरज, विशाल व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।

तीसरा कैंप मार्किट वालिआ टेंट सर्विस के पास फेज 10 मोहाली में लगाया गया। शिविर में मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन फेज 10 मोहाली ने बढ़ चढ़कर सहयोग किया। इस शिविर में 18 लोगों ने रक्तदान किया। रक्त ब्लड बैंक सोहाना अस्पताल की टीम ने डॉक्टर रितेश गुलाटी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी डिस्ट्रिक्ट ब्रांच मोहाली से सचिव कमलेश कुमार कौशल, शिशुपाल पठानिया, रजनीश गुप्ता, सुरभि गुप्ता, ओम प्रकाश तेजी, आशा तेजी, कृष्ण लाल भी उपस्थित रहे। सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र, मास्क, साबुन, समृति चिन्ह व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया।