Saturday, January 18

सिरसा। इनर व्हील क्लब सिरसा मिडटाउन की ओर से गरीब कन्या  की शादी में कपड़े, डिनर सेट, गोल्ड प्लेटेड सेट, घर का जरूरी सामान व 5100 रुपये की राशि बतौर सहयोग भेंट की गई है। क्लब प्रधान अमनप्रीत भासीन ने कहा कि इनर व्हील क्लब सामाजिक सरोकारों से जुड़ा है। क्लब का प्रमुख उद्देश्य अधिक से अधिक समाजहित कार्य करना है। बेटियों के विवाह में सहयोग करना क्लब की प्राथमिकता रही है। इस नेक कार्य में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आना चाहिए।  इस मौके पर क्लब प्रधान अमनप्रीत भासीन, सचिव रविंद्र तिन्ना, वीना मेहता, संजू मेहता व सीमा पाहवा भी मौजूद थी।