ट्रेड फेयर की अनुमति को लेकर आयोजकों ने जिला प्रशासन से की अपील
- आयोजक बोले, हमारे करीब 10 लाख रुपये खर्च हो गए, हम कहां जाए
- कल 19 अप्रैल को डीसी से मिलकर पुन: लगाएंगे गुहार
सतीश बंसल सिरसा:
जीटीएम कॉलोनी के ग्राउंड में लगने जा रहे ट्रेड फेयर पर प्रशासन ने रोक लगा दी है। प्रशासन के इस निर्णय से रोषित ट्रेड फेयर आयोजकों ने आज ट्रेड फेयर स्थल पर पत्रकार वार्ता करते हुए अपनी व्यथा बताई। पत्रकार वार्ता में आयोजक रणधीर बांसल ने बताया कि 10 अप्रैल को कई जगहों से एनओसी लेने के बाद एसडीएम कार्यालय सिरसा ने ट्रेड फेयर लगाने की अनुमति प्रदान की थी। इसके बाद ट्रेड फेयर आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू की गई। तैयारियां जब अंतिम चरण में पहुंची, तो प्रशासन ने कोविड 19 का हवाला देते हुए परमिशन रद्द कर दी। इससे उन्हें करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हो रहा है और इस आयोजन से 150 परिवारों का आर्थिक संचालन होना था, वह भी बर्बाद हो जाएगा। आयोजकों ने जिला प्रशासन से मीडिया के माध्यम से अपील करते हुए कहा कि एक बार उन्हें ट्रेड फेयर लगाने की इजाजत दी जाए। प्रशासन जो भी दिशा-निर्देश एवं शर्तें लागू करेगा, वे उसे पूरा करेंगे।
इसके लिए लिखित में ऐफिडेविट भी देने को हम तैयार है। अगर हमसे गलती होती है या हम उन दिशा निर्देशों या शर्तों की पालना नहीं करेंगे, तो हम पर कानूनी कार्रवाई भी प्रशासन करने के लिए पूरी तरह से अधिकृत होगा। आयोजकों ने बताया कि कोविड-19 की हिदायतों की पालना करवाने के लिए गेट पर 6 सिक्योरिटी गार्ड व मेले के अंदर बहुत से कर्मी तैनात होंगे, जो केवल इस पर ध्यान देंगे कि मास्क सभी ने पहना हो व सोशल डिस्टेंस की पालना हो। इसके अतिरिक्त अगर मेले में निर्धारित लोगों से ज्यादा संख्या होती है, तो आने वाले लोगों की एंट्री बैन कर दी जाएगी। आयोजकों ने कहा कि कल 19 अप्रैल को डीसी सिरसा से मिलकर पुन: गुहार लगाई जाएगी।
इस मौके पर पवन कुमार व सन्नी सिंह भी मौजूद थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!