रेहड़ी फेहड़ी वालो को विभिन्न सैक्टरों में एक ही जगह स्थान उपलब्ध करवाने के लिये निकाले जा रहे ड्रा में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है-नगर निगम आयुक्त आर.के.सिंह
पंचकूला,26 मार्च:
नगर निगम पंचकूला के आयुक्तआर.के.सिंह को रेहड़ी फेहड़ी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों को लेकर निगम कार्यालय के प्रांगण में ज्ञापन सौपा।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी नगर आयुक्त को दी। आयुक्त ने कहा कि शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुये विभिन्न सैक्टरों की मार्किटों में उन्हें एक स्थान पर जगह उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि टाउन वैंडर कमेटी इस दिशा में उचित प्रक्रिया कर रही है और सर्वे के अनुसार ही स्थानीय रेहड़ी फेहड़ी वालों को उनके सम्बन्धित सैक्टरों में ड्रा के माध्यम से एक ही स्थान पर रेहड़ी लगाने के लिये स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि लोगों को भी खरीद-फरोत की दिशा में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से वहां पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधिक्रमण को हर हालत में हटाया जायेगा।
आयुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को विश्वास दिलवाया कि ड्रा के माध्यम से ही सर्वे की सूची अनुसार ही विभिन्न सैक्टरों मे रेहड़ी फेहड़ी को एक ही जगह पर स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रा निकलाने की दिशा में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। उन्हांेने कहा कि टाउन वैंडर कमेटी द्वारा कानून एवं नियमों के दायरे में रहकर ही यह प्राक्रिया की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम की ओर से चण्डीगढ की तरह रेहड़ी मार्किट विकसित करना है। उन्होंने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को परामर्श देते हुये कहा कि वे अपनी किसी भी समस्या को लेकर दो-तीन व्यक्ति उनके पास कार्यालय में उनसे सम्पर्क कर अपनी समस्या रख सकते है ताकि उनका प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि करोना के मध्यनज़र काफी संख्या में इकट्ठे ना हो क्योंकि करोना की बीमारी तेजी से फैल रही है और इसके बचाव के लिये मास्क पहनने के साथ-साथ समाजिक दूरी रखना सभी के लिए बेहतर होगा।
इस अवसर पर आयुक्त के साथ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!