नगर निगम ने गांव सुखदर्शनपुर में बेसहारा कुत्तों के रख-रखाव के लिये डाॅग केयर, अस्पताल, हाॅस्टल, अडाप्शन व रिहेबलिटेशन की व्यवस्था की-कुलभूषण गोयल

पंचकूला,17 फरवरी:

नगर निगम पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल की अध्यक्षता में सैक्टर-1 स्थित लोक निर्माण के विश्रामगृह के कान्फ्रैंस हाल में बेसहारा कुत्तों के रख-रखाव को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह मौजूद रहे।

महापौर ने गांव सुखदर्शनपुर में कुत्तों के रख-रखाव के लिये निगम के अधिकारियों एवं पार्षदों के साथ विस्तार से विचार विर्मश किया।  उन्होंने कहा कि कानून के दायरे में रहते हुये नियमों की पालना करते हुये कुत्तों के रख-रखाव की दिशा में विशेष कदम उठाये जाये ताकि लोगों को कुत्तों की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि कुत्तों की समस्या को लेकर चुनाव के दौरान जो वादा किया था उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना है। बैठक में सुखदर्शनपुर में कुत्तों के लिये बनाये गये कैनल हाउस के नाम के नवीनीकरण के बारे में विस्तार से चर्चा की। सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से नवीणीकरण पर सहमति जताई।
महापौर ने कुत्तों के रख-रखाव के लिये गांव सुखदर्शनपुर में बनाये गये कैनल हाउस के नाम के नवीनीकरण पर बोलते हुये घोषणा की कि डाॅग केयर, अस्पताल, हाॅस्टाल, अडाप्शन व रिहेबलिटेशन रखा जाये। उन्होने कहा कि जिन-जिन वार्ड में कुत्तों के काटने की समस्या सब से ज्यादा है वहां पर शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 212 पशुओं को पकड़ कर गऊशाला में रखा गया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही चण्डीमन्दिर, कोट, बिल्ला व अन्य गांवों निशानदई की जायेगी। उन्होंने पंचकूला शहर के सौन्दर्यकरण पर बोलते हुये कहा कि शहर के 6 प्रवेश द्धारो का सौन्दर्यकरण भी प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा।

इस मौके पर निगम के आयुक्त श्री आर0के0सिंह ने  बेसहारा कुत्तों के  रख-रखाव के लिये सभी निगम के अधिकारी एवं पार्षद सामूहिक रूप  से कानून एवं नियमों के अनुसार उचित कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने बेसहारा कुत्तों के प्रबन्धन के लिये व्यापक स्कीम बनाई है। उन्होंने कहा कि सभी पार्षद दो दिन के अन्दर अपने सुझाव दें ताकि अन्तिम निर्णय लिया जा सके। उन्होंने बताया कि इस दिशा में एक कमेटी का गठन भी किया जायेगा जिसमें विशेषज्ञ सदस्य शामिल होंगे। उन्होंने कुत्तों के संरक्षण की दिशा में विभिन्न कानून के प्रावधानों के  बारे भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बेसहारा कुत्तों की समस्या के निदान के लिये कानून के दायरे में रह कर ओर नियमों की पालना करते हुये कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कुत्ता पालने वाले मालिकों को जब भी कहीं यात्रा पर जाना होगा तो उनके पालतु कुत्तों के लिये भी विशष व्यवस्था की गई है और वे कम शुल्क पर अपने पालतु को वहां पर रख सकते है।

बैठक में उपस्थित पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड से सम्बन्धित समस्याओं को महापौर व आयुक्त के समक्ष रखा। इस मौके पर बैठक में नगर निगम के संयुक्त आयुक्त श्री संयम गर्ग,अधीक्षक अभियन्ता विजय गोयल, कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार गुप्ता,कार्यकारी अभियन्ता अंकित लोहाण,संजीव गुप्ता,एसडीओ राजकुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक साधुराम,उप निदेशक,पशुपालन एवं डायरी विभाग सुखदेव सिंह,पार्षद नरेन्द्र पाल,सुरेश कुमार वर्मा,सोनिया सूद, सलीमखान,जय कुमार कौशिक,पंकज,उषा रानी,हरिन्द्र मलिक,राजेश कुमार,गुरमेल कौर,परमजीत कौर,ओमवती पूनिया,सोनू,सुनीत कुमार,सुशील गर्ग,गौतम प्रसाद,राकेश कुमार व अक्षयदीप  सहित अन्य निगम के अधिकारी भी उपस्थित थे।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply