पुलिस फाइलें, पंचकुला – 29 दिसंबर
पंचकुला 29.12.2020
पचंकूला पुलिस ने लडाई-झगडा के मामलें में आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि पुलिस थाना कालका की टीम नें कल दिनांक 28.12.2020 को पुलिस थाना कालका की टीम नें लडाई-झगडा करने के मामलें में गिरफ्तार किया गया । जो गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान मनीष कुमारा पुत्र प्रवीण कुमार वासी टीपरा कालका के रुप में हुई ।
दिनांक 16.11.2020 को शिकायतकर्ता फेवरट गर्ग पुत्र सुशील कुमार वासी पडाव ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनाक 16.11.2020 रात लगभग 9 बजे शुभ मोटर के बाहर शिकायतकर्ता के छोटे भाई के बुलाने पर शुभ मोटर के पास गया जहां पर कुछ लडके लड रहे थे जो कि मेरे भाई एस गर्ग से मारपिट कर रहे थे शिकायतकर्ता ने बीच बचाव करके अपने भाई को छुडवाने कि कोशिश की गई । जिन्होनें शिकायतकर्ता को पकड लिया जिन्होने मेरे सिर पर व पेट पर व पीठ पर लोहे की रोड मारी जिस पर शिकायतकर्ता गभींर चोट आई है । जो लडाई झगडा के 14-15 लडके थे । जिस प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना कालाक में धारा 148/149/323/427/506 भा0द0स0 के तहत अभियोग दर्ज किया गया । जो अभियोग में आगामी जांच पडताल करते हुए कल दिनाक 28.12.2020 को आरोपी को गिरफ्तार करके कार्यवाही अमल में लाई गई ।
मतगणना स्थल पर किये सुरक्षा के प्रबन्ध
मतगणना पूरी तरह से शांति के साथ व निर्विवाद रूप से संपन्न हो सके इसके लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी । पूरी व्यवस्था को संभालने के लिए थ्री-लेयर में पुलिस बल के करीब 230 पुलिसकर्मी को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया । इसके अलावा पचंकूला में कानून व्यव्स्था बनायें रखनें के लिए अलग-अलग स्थानों पर पुलिस नाकें लगाये गये ।
दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को राजकीय कन्या महाविधालय सैक्टर 14 पचंकूला में वोटो की गिनती शुरु होगी । इस स्थांन पर पहले से ही ई.वी.एम. मशीनों की सुरक्षा के लिये पुलिस बल तैनाती है । तथा कल दिनाक 30.12.2020 को कानून व्यव्सथा बनाये रखनें के लिए मतगणना को शांतिपूर्ण रूप, पचंकूला में संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा तैयारियां की गई है । मतगणना के लिए अलग-अलग स्थानों पर जिला पुलिसबल के भी जवान तैनात किए गये । मतगणना स्थल, ग्राउंड, गेट, रोड सहित प्रमुख स्थानों पर ब़डी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है । जो मतगणना के दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिये स्पैशल पुलिस नाकों की व्यव्स्था की गई । ताकि कहीं कोई किसी प्रकार की कोई दिक्कत न आए व पुलिसकर्मी पूरी व्यवस्था पर पूरी तरह से नजर बनाएं रखें । जरूरत लगने पर रिजर्व बल को भी बुलाया जा सकता है । मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की कोई अराजकता फैलानें वाले के खिलाफ कार्यावाही अमल में लाई जायेगी ।
मुख्य प्रवेश द्वार :- नगर निगम चुनाव की मतगणना के लियें मुख्य प्रवेश द्वार पर एक उप निरिक्षक सहित 7 पुलिस कर्मयारियो की तैनाती की गई है जो इस मुख्य मेन द्वार से केवल अधिकारियो के वाहनो को अन्दर जाने दिया जायेगा । जो इस प्रवेश द्वारा से डी.एफ.एम.डी. के द्वारा चैक करके अन्दर जाना वर्जित होगा ।
मतगणना अधिकारी व कर्मचारीयो के लियें भवन के अन्दर शीशे के गेट :-इस गेट पर भी पुलिस के कडे सुरक्षा के प्रबन्ध किये गयें है । इस गेट से मतगणना के लिये अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी ही प्रवेश करेंगें ।
नोट :- मतगणना केन्द्र में अधिकृत अधिकारी व कर्मचारी अपने गले में डयूटी पास या उनके विभाग द्वारा जारी ID Card अपनी पहचान हेतु धारण करेंगें तभी अन्दर जाना वर्जित होगा ।
एजैन्टो के लिये बनाये गये मतगणना केन्द्र आडोटोरियम रियर प्रवेश द्वार :- इस प्रवेश द्वार पर भी पुलिस ने कडी सुरक्षा के साथ एक उप निरिक्षक सहित 7 पुलिस कर्मचारियों की डयुटी लगाई गई है । इस प्रवेश द्वार से केवल राजनैतिक पार्टीयो के अधिकृत एजैन्टो जिनके पास अधिकृत पास या पहचान पत्र के द्वारा अन्दर जाना वर्जित होगा ।
यातायात के सम्बन्ध में :-
अत: दिनाक 30.12.2020 को सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रैली चौक से सैक्टर 12-A, तथा Women PG College सैक्टर 14 को जाने वाली सडक आमजन के आवागन के लिए दोनों साईडस से बन्द की जायेगी ।
अत :– आमजन से अपील है कि वे इस मार्ग के अतिरिक्त अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे । तथा मतगणना केन्द्र राजकीय कन्या महाविधालय सैक्टर 14 पचंकूला में आने वालो के लिए वाहनो की पार्किंग के लिए बैल कालौनी के पास खाली जगह में व्यव्स्था की गई है ।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!