अपराधो में आई भारी कमी, सहारनपुर का क्राईम ग्राफ अन्तिम चरण की ओर

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

  • एस,एस,पी,सहारनपुर डा,एस,चन्नप्पा का थानों का मासिक ओचक निरीक्षण
  • अपराधो में आई भारी कमी, सहारनपुर का क्राईम ग्राफ अन्तिम चरण की ओर।

सहारनपुर में बढ़ते अपराधो पर एक दम अंकुश लगना जनपद वासियो के लिये हेरत अंगेज कर देने वाली बात है। क्योंकि पूर्व एस,एस,पी,दिनेश कुमार पी,के कार्यकाल में अपराधियों के होसले बुलन्द थे,लेकिन अब,जबडा,एस,चन्नप्पा ने सहारनपुर की बागडोर सम्भाली,तब से अब तक अपराधों मे आई भारी कमी।इसका मुख्य कारण कप्तान साहब का सडको पर रात दिन पेदल मार्च करना,थानों से लेकर न्यायपालिका तक एक अच्छी भूमिका निभाना तथा थानों का मासिक ओचक निरीक्षण माना जा रहा है।

आपको बता दे,कि जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय थाने में प्रवेश करते है,सबसे पहले वह उप-निरीक्षको का अर्दली रूम कर वहां अपराध से सम्बन्धित सहित सभी फाईलो को बारिकी से खंगालना तथा उसके बाद थाना प्रभारी सहित समस्त उप-निरीक्षको को लम्बित पड़े मामलों का शिघ्र निस्तारण करने के आदेश देना,अपराधियो को किसी भी किमत पर नही छोडना ओर यही नही उसके बाद थाना परिसर एवम बेरक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देना तथा मेस की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कहकर चले जाना यही नही चाहे रात हो या दिन सडको पर पेदल मार्च करना, जनपद वासियो को कोरोना जैसी घातक बिमारी से बचने के लिये बिना मास्क के सडको पर घूम रहे लोगों एवम  दुकानदारों को सख्त हिदायत देकर छोड़ देना,यही कारण है सहारनपुर मे अपराधों के खात्मे का। 

हम आपको आज कप्तान साहब की एक बात से ओर अवगत करा देते है,कि उनकी गाड़ी का पहिया कोनसे थाने में ओर किस वक्त घूम जाये यह शायद उनके खुद के चालक सहित कार्यालय स्टाफ तक को नही मालूम,इससे पहले भी ना जाने कितने कप्तान आये ओर चले गये लेकिन सहारनपुर को अपराध मुक्त नही बना पाये।लेकिन सहारनपुर को अपराध मुक्त बनाने में जो जज्बा इनके अन्दर देखा गया वह शायद पहले कभी नही दिखा, हम आपको बता दे,कि सहारनपुर के पूर्व कप्तान जनपद को अपराध मुक्त तो नही बना पाये,ओर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा,एस,चन्नप्पा कुछ समय में ही सहारनपुर जनपद मे अपराधों पर लगभग अपनी पुलिस टीम से विराम लगवा चुके है। ओर आज सहारनपुर के हालात यह हे,कि अपराधी छोटा हो या फिर बड़ा या तो वह जेल की सलाखो के पीछे है या फिर सहारनपुर से बाहर।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply