Saturday, September 13

राहुल भारद्वाज सहारनपुर:

अभी तक आपने पुलिस के वो चेहरे देखे होंगे पुलिस ये कर रही है,पुलिस वो कर रही है।लेकिन आपने कभी पुलिस का वो वाला चेहरा नही देखा होगा जिसमें मानवता छिपी है। जी हां हम बात कर रहे है,थाना बडगांव पुलिस की। जिस बडगांव पुलिस ने घर से नाराज होकर निकले एक युवक को सकुशल बरामद कर उसके परिवार के सुपुर्द कर दिया। बडगांव निवासी श्याम कुमार का युवा पुत्र अंकित उर्फ आदित्य घर से किसी बात से नाराज होकर देवबन्द के पास पड़ने वाले ग्राम छपार अपनी बुआ के यहाँ चला गया था। जिस मामले की रिपोर्ट अंकित के पापा द्वारा थाना बडगांव में लिखा दी गयी थी।

थाना प्रभारी बडगांव रणवीर सिह यादव द्वारा गठित पुलिस टीम उप-निरीक्षक पवन कुमार एवम कांस्टेबल संदीप कुमार ने गायब अंकित की तलाश शुरू कर दी,ओर यह पुलिस टीम अंकित को खोजती-खोजती उसकी बुआ के यहाँ छपार जा पहुंची,जहाँ पर एस,आई,पवन कुमार उसे समझा बुझाकर अपने साथ ले आये ओर सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के इस मानवता वाले चेहरे की पुरे क्षेत्र मे जमकर प्रशंसा हो रही है। इस बात की जानकारी थाना बडगांव प्रभारी रणवीर सिह यादव ने हमें फोन पर दी।