गरीब, मझोले किसानों पर 1 लाख रुप्ये का जुर्माना लगाने वालों का दिल आंदोलनकारी किसानो के लिए पसीजता है
“केंद्र सरकार को अविलंब तीनों नये कृषि कानूनों को वापस लेना चाहिये और अन्नदाता के साथ किये दुर्व्यवहार के लिये माफी मांगनी चाहिये।” यह ट्वीट राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है। उनका दिल दिल्ली घेर कर बैठे हुए आंदोलनकारी किसानों की दुर्दशा पर पसीज उठा है। उन्हे केंद्र सरकार पर बहुत क्रोध आ रहा है। परंतु उन्हे अपनी नाक के नीचे हो रहे किसानों के प्रति दुरव्यवहार की रत्ती भर भी चिंता नहीं है। आज ही उनके राज्य में पराली जलाने वाले किसानों पर 1 लाख का जुर्माना तय किया गया जिसे अगली दंडात्मक कार्यवाही से बचने के लिए सात(7) दिनों में चुकाना ही होगा। पारली जलाना एक समस्या है जिसका कोई किफ़ायती विकल्प न होने से छोटे और मझोले किसान मजबूर हैं। लेकिन राजस्थान में यह एक घिनौना अपराध माना जाता है। अत: जुर्माना तो चुकाना ही पड़ेगा।
राजस्थान ब्यूरो:
खेतों में धान की पराली जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने के आरोप में एनजीटी के आदेशानुसार जिला प्रशासन की ओर से 9 किसानों पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि किसानों को 7 दिन में राजकोष में जमा करवानी होगी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के निर्देश दिए थे। इस पर कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम को पत्र लिखकर आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
अब कई किसानों द्वारा पराली जलाने की सूचना प्रशासन को मिली। एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार ने पटवारियों से रिपोर्ट मंगवाई। इस दौरान 9 किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाने की जानकारी मिली। इस पर तहसीलदार द्वारा हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र के 9 किसानों को जुर्माना लगाकर दंडित किया है। उल्लेखनीय है कि प्रशासनिक व कृषि विभाग की ओर से इस बार लगातार किसानों से पराली न जलाने की अपील की जा रही थी। इस कारण बहुत कम संख्या में किसानों ने पराली जलाई।
जिन खेतों में पराली जलाई जा रही थी उस भूमि के मालिकों पर जुर्माना लगाया गया है। अगर किसी व्यक्ति ने जमीन ठेके पर दे रखी थी और बटाईदार से पराली जलाई तो भी कार्रवाई भूमि मालिक के खिलाफ की गई है। तहसीलदार दानाराम मीणा ने बताया कि टाउन निवासी महेंद्र कुमार पर 2500 रुपए, डूंगर सिंह राजपूत पर 2500, ललित कुमार पर 5 हजार, दयावंती, नोमेश, पाल सिंह, रणवीर सिंह, कल्याण सिंह व विकास कुमार पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। किसानों को जुर्माना राशि 7 दिन में जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। राशि जमा नहीं करवाने की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!