मोबाइल एप से किसानों को मिलेंगे किराए पर फसल अवशेष प्रबंधन कृषि यंत्र
मनोज त्यागी करनाल 26 अगस्त:
सहायक कृषि अभियन्ता इंजीनियर जगदीश मलिक ने बताया कि आगामी सीजन में धान की पराली को जलाने से रोकने के लिए किसानों को जिला में उपलब्ध कस्टम हायरिंग सैंटरों से फसल अवशेष प्रबधंन हेतु कृषि यन्त्र किराए पर उपलब्ध करवाए जाएंगे, जिनका किराया जिला स्तरीय कमेटी द्वारा तय किया गया है, क्योंकि ये कृषि यन्त्र काफी मंहगे होने के कारण आम किसान खरीद नहीं सकता। इसके लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा एक मोबाइल एप सीएचसी फार्म मशीनरी बनाई गई है। इस एप के माध्यम से कोई भी किसान अपने नजदीकी कस्टम हायरिंग सैंन्टर पर कोई भी कृषि यन्त्र बुक करवा सकता है। इस एप्प को डाउनलोड करवाने के विभाग ने पिछले वर्ष एक जन अभियान चलाया था जोकि बहुत ही सफल रहा।उन्होंने बताया कि जिला करनाल में सीआरएम व एसएमएएम स्कीम के तहत पिछले तीन वर्ष में लगभग 250 कस्टम हायरिंग सैन्टर अनुदान पर स्थापित करवाए जा चुके हैं, जिनमें से 209 सीएचसी मोबाइल एप्प पर रजिस्ट्रड करवाए जा चुके हैं, जिसमें लगभग 2100 कृषि यन्त्र है। उन्होंने किसानों से अपील है कि इन कृषि यन्त्रों को किराए पर लेने के लिए अपने-अपने मोबाइल से प्ले स्टोर के माध्यम से डाऊनलोड करके इस एप्प का भरपूर फायदा उठाएं।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!