हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी : खट्टर
मनोज त्यागी, करनाल – 15 जून:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी परिवारों का डाटा व्यक्ति को बिंदू मानकर तैयार किया जा रहा है। इस डाटा के तैयार होने से हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य होगा जहां पर प्रत्येक व्यक्ति व परिवार की पहचान सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री ने सभी जिले के उपायुक्तों व अतिरिक्त उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वह कमेटियों के माध्यम से इस सर्वे के कार्य को तत्परता से पूरा करें।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार को चंडीगढ़ मुख्यालय से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से हो रहे परिवारों के सर्वे के कार्य की समीक्षा कर रहे थे। बता दें कि इस सर्वे के लिए प्रदेश के हर जिले में जिला स्तर, लोकल कमेटी, जोनल कमेटी व सैक्टर कमेटी बनाई गई हैं। इन कमेटियों में सामाजिक कार्यकर्ता, एनजीओ व अधिकारियों को शामिल किया गया है। नगरपालिका में सचिव व खंड स्तर पर बीडीपीओ को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया है। उपायुक्त को जिला स्तर पर इसका अध्यक्ष बनाया गया है तथा अतिरिक्त उपायुक्त को मेम्बर सचिव बनाया गया है। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह मजबूती से इस कार्य को सम्पन्न करें। कोविड-19 के तहत भी इन कमेटियों द्वारा लोकल स्तर पर सहयोग किया गया है परंतु जितना जल्दी हो सके सर्वे का कार्य पूरा हो, उसके बाद वैरिफिकेशन की जाएगी ताकि योग्य व्यक्ति इससे वंचित न रहे और गलत डाटा कोई प्रस्तुत न कर सके।
फैमिली आईडी के माध्यम से जरूरतमंदों की होगा पहचान, मिल सकेगा सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ : मुख्यमंत्री मनोहर लाल
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीसी के माध्यम से कहा कि इस सर्वे के माध्यम से सभी की फैमिली आईडी बनाई जाएगी, परिवार का आईडी नम्बर होगा, इस आईडी के माध्यम से पूरे परिवार की जानकारी मिलेगी तथा जरूरतमंद की पहचान भी हो सकेगी। इस आईडी में परिवार के सदस्यों का रोजगार, शिक्षा, आयु, आय के स्त्रोत व सम्पत्ति की जानकारी भी दर्ज की जाएगी। जब परिवार आईडी मिल जाएगी तो जरूरतमंद को सीधा लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने सभी अधिकारियों को कहा कि सरकार का यह सबसे जरूरी कार्य है ताकि प्रदेश में सर्वे के माध्यम से स्ट्रक्चर खड़ा हो सके जिससे हर गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती रहे। इस सर्वे के बाद योजनाओं को सीधा आम आदमी तक पहुंचाना काफी आसान हो जाएगा। सभी अधिकारी इसमें तत्परता दिखाएं और अपने-अपने जिले में जो सर्वे का कार्य शेष रह गया है उसको पूरा करें।
सर्वे के कार्य में कौताही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी कार्यवाही : डीसी
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने स्थानीय अधिकारियों को कहा कि सर्वे के कार्य में कौताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी अधिकारी व कर्मचारी काम में आनाकानी करता है तो संबंधित अधिकारी उसकी जानकारी दें ताकि ऐसे कर्मचारी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा सके।
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने वीसी में सर्वे से संबंधित बताया कि जिले में करीब 3 लाख 21 हजार परिवार हैं, जिनमें से 92 प्रतिशत सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। जिला स्तर, ब्लॉक स्तर, जोनल स्तर व लोकल स्तर पर बनाई गई कमेटियों में सोशल वर्कर, एनजीओ के सदस्य शामिल किए गए हैं। जिला स्तर की कमेटी में 14 सदस्य, जोनल कमेटी में 19 कमेटी व 133 सदस्य, सैक्टर कमेटी में 121 कमेटी व 674 सदस्य तथा लोकल कमेटी में 1142 कमेटी व 4656 सदस्य शामिल हैं। उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर की कमेटी और जोनल स्तर स्तर की कमेटी में संबंधित कमेटियों की रिपोर्ट पर बेहतरीन कार्य करने वाले सोशल वर्कर को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सर्वे के कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। उपायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि जो भी कार्य करें उसको सजगता से करें, कोई भी डाटा बोगस नहीं होना चाहिए, लोकल कमेटी के सदस्यों को इसकी जानकारी दें।
आने वाले 10 दिनों में सर्वे का कार्य किया जाएगा पूरा : एडीसी अशोक कुमार बंसल
अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार बंसल ने वीसी के माध्यम से जिले में हो रहे सर्वे की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में सर्वे का कार्य 92 प्रतिशत पूरा हो गया है और आने वाले 10 दिनों में इस कार्य को 100 प्रतिशत कर लिया जाएगा। लोकल व जोनल कमेटी में सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी शामिल किया जाएगा ताकि वह स्थानीय स्तर पर हर गतिविधि की जानकारी रख सके।
इस मौके पर एडीसी अशोक कुमार बंसल, डीआईओ महीपाल सीकरी, एसीयूटी आशीष सिन्हा, नगरपालिका के सचिव, सभी बीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!