उपमंडलाधिकारी, ना0, सुन्दरनगर श्री राहुल चैहान की अध्यक्षता में आज बाल विकास परियोजना के तहत गठित खंड स्तरीय समन्वयक एवं माॅनटरिंग तथा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान के तहत गठित समितियों की बैठक का आयोजन किया गया ।
उन्होंने बताया कि विकास खंड सुन्दरनगर के तहत चलाई जा रही समेकित बाल विकास परियोजना के तहत 360 आंगनबाड़ी केंद्रों में 9912 बच्चों, 1856 गर्भवती तथा धातृ महिलाओं तथा 6 किशोरियों को पोषाहार प्रदान किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 3-6 साल के 2310 बच्चों को शाला पूर्व शिक्षा भी प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि बेटी है अनमोल योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों में पैदा हुई पहली दो बेटियों को 12-12 हजार रूपये की एफडी बैंक में जमा करवाई जाती है जो कि बेटी की आयु 18 साल होने के बाद परिपक्व हो जाती है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018-19 में अभी तक 781 छात्रों को छात्रवृति प्रदान की गयी है ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत बेसहारा व विधवाओं की बेटियों की शादी के लिए भी सरकार द्वारा वितीय सहायता प्रदान की जा रही है । उन्होंने बताया कि योजना के तहत बेटियों के विवाह के लिए 40 हजार रूपये प्रदान किए जाते हैं । योजना के तहत वर्ष 2017-18 में 19 लड़कियों की शादी के लिए वितीय सहायता उपलब्ध करवाई गयी ।
उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक लाभान्वित हो, इसके लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है ।
बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुन्दरनगर श्री कृष्ण पाल ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी प्रदान की । बैठक में शिक्षा व स्वास्थय सहित अन्य विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया ।
Trending
- आर.डी.एम. में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. टीम ने किया मॉक ड्रिल का अभ्यास
- अहेरी समाज को 9 मई2016 को मिली पाई थी आजादी : हरिओम नायक
- सरपंच एसोशिएशन खड़ी हुई आपात स्थिति में प्रधानमंत्री के साथ
- अब पाकिस्तान जान बचाता फिर रहा है: वीरेश शांडिल्य
- ग्राम पंचायत पालेवाला में जल संरक्षण का संदेश दिया गया : रजनी गोयल
- शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों ने पुंछ में हमले के दौरान घायल हुए सिखों का हाल जाना
- उत्थान संस्थान में बच्चो द्वारा मनाया गया मदर्स डे
- देश के हालात को देखते हुए श्याम महोत्सव कार्यक्रम अगले आदेशों तक स्थगित : टिन्नू शर्मा