शिव कॉलोनी रजवाहा रोड पर सीमेंट कंक्रीट से पक्की सड़क बनाने के कार्य का किया शुभारम्भ
- महापौर रेणु बाला गुप्ता ने वर्क मैन शिप व गुणवत्ता पर दिया जोर
- अमरूत स्कीम के अंतर्गत सड़क पर सीवरेज व बरसाती पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य हो चुका मुकम्मल।
मनोज त्यागी, करनाल 2 जून:
नागरिकों की कठिनाई और मांग को देखते हुए शहर की आंतरिक सड़कों के नवीनीकरण का कार्य जोरों से चल रहा है, ताकि लोगों के आवागमन को सुगम बनाया जा सके। इसी कड़ी में मंगलवार को महापौर करनाल रेणु बाला गुप्ता ने वार्ड नम्बर-17 की शिव कॉलोनी में रजवाहा रोड को पक्का करने के कार्य का शुभारम्भ किया। महापौर के साथ वार्ड-17 के पार्षद जोगिन्दर शर्मा भी उपस्थित रहे।
महापौर ने बताया कि इस कार्य में पश्चिमी यमुना नहर के समीप स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट से रेलवे लाईन अंडर पास तक सीमेंट कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क पर अनुमानित 1 करोड़ रूपये की राशि खर्च होगी। सड़क की लम्बाई लगभग 950 मीटर है, जिसे करीब डेढ महीने में पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सड़क पर डिवाईडर भी बनाया जाएगा, जिस पर सुंदर-सुंदर पौधे लगाए जाएंगे।
मेयर ने ओर जानकारी देते हुए बताया कि सड़क बनाने से पहले इस पर अमरूत स्कीम के अंतर्गत सीवरेज तथा बरसाती पानी की पाईप लाईन डालने का कार्य मुकम्मल किया जा चुका है। अब नई सड़क का निर्माण किया जाएगा, जिससे यहां के नागरिकों का आवागमन सुगम व सुविधाजनक होगा। महापौर ने मौके पर मौजूद निगम इंजीनियरों व ठेकेदार को निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण तय समय में पूरा किया जाए। सड़क का लेवल भी ठीक रखा जाए, ताकि बारिश के समय पानी सड़क पर खड़ा ना हो सके। उन्होंने कार्य में वर्क मैन शिप व गुणवत्ता पर भी जोर दिया।
महापौर ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल के नेतृत्व में करनाल का चहुंमुखी विकास हुआ है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में करनाल शहर की सड़कों को सुदृढ़ बनाया जा रहा है, इससे यातायात सुगम होने के साथ-साथ नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो रही है। उन्होंने कहा कि करनाल में विकास कार्यों की रफ्तार आगे भी जारी रहेगी।
इस अवसर पर मौजूद पार्षद जोगिन्द्र शर्मा ने महापौर का उनके वार्ड में पहुंचने पर स्वागत एवं धन्यवाद किया। उन्होंने रजवाहा रोड के नवीनीकरण कार्य की शुरूआत होने पर समस्त वार्ड वासियों को बधाई दी। पार्षद ने बताया कि इस सड़क का निर्माण होने से यहां की शिव कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी व महावीर कॉलोनी की करीब 18 से 20 हजार आबादी के साथ-साथ लाईन पार के क्षेत्रों से आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।
इस मौके पर नगर निगम के कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज, सहायक अभियंता सुनील भल्ला व कनिष्ट अभियंता प्रदीप कुमार के अतिरिक्त मनोज, प्रदीप शर्मा, डॉ. हवा सिंह, रमेश वधावन, सोमदत्त शर्मा, अशोक रोड, आदित्य सारसर व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!