Wednesday, April 23

पंचकूला 13 अप्रैल :-

गत 10.04.2020 को सामान्य हस्पताल सैक्टर-6 पंचकुला मे कार्यरत महिला कर्मचारी अपने पति के साथ ड्यूटी से वापिस अपने घर जाते समय कुछ व्यक्तियों ने उनपर हमला किया था। जो शिकायतकर्ता की शिकायत पर उन सभी हमला करने वाले आरोपियान के खिलाफ अभियोग अंकित किया गया था। जो दिनांक 12.04.2020 को अभियोग मे सभी नामजद आरोपियान बृज भूषण पुत्र मनोहर लाल, अमित पुत्र बोधराज, मंजीत सिंह पुत्र बाली, संदीप पुत्र यादविन्द्र तथा गोलू पुत्र बलबीर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।