कोरोना के चलते बाल कल्याण परिषद् द्वारा चलाए जा रहे डे-केयर सैंटर, कम्पयुटर प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी केयर व सिलाई कढ़ाई तथा बाल पुस्तकालय आदि बंद

पंचकूला,16 मार्च:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना वायरस के चलते बाल कल्याण परिषद् द्वारा चलाए जा रहे डे-केयर सैंटर, कम्पयुटर प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटी केयर व सिलाई कढ़ाई तथा बाल पुस्तकालय आदि बंद करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशनुसार जिला के सभी स्कूल एवं काॅलेज बंद कर दिए गए है। इसी प्रकार बाल कल्याण केन्द्र में चलाई जा रही गतिविधियों को भी तुरंत प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों के आस-पास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हिदायतों पूर्ण स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षो को भी संबंधित परिसरों में सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि कार्यालय परिसरों के दरवाजें, नोब, हैंडल रेलिंग, चेयर, बैंच, टेबल आदि को 1 प्रतिशत हाईड्रोकोलोराईड सोलुशन के साथ सेनेटाईज करने के निर्देश दिए गए है। 

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार जिला में स्थित सभी सिनेमा हाॅल, जिम, स्वीमिंग पुल, नाईट कल्ब को बंद करने के आदेश दिए गए है। जिला में किसी भी सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोगों को एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों को एहतियात के तौर पर नवरात्रों व अन्य मेलों में जाने की बजाये अपने घरों पर ही पूजा -पाठ को त्वज्जों देने का अनुरोध किया गया है ताकि भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जा सकें।

उपायुक्त ने कहा कि लोगों को दिन में कई बार लगातार 20 सैंकेड़ तक हाथों को साबुन से धोने तथा ज्यादा से ज्यादा तरल पर्दाथों का सेवन करने और पूर्ण रूप  से सेनेटाईज करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। कार्यालयों में प्रवेश करने से पहले सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के हाथों को सेनेटाईज किया गया है। इसके अलावा परिवहन विभाग की बसों को सेनेटाईज करने के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। जो नियमित रूप से सुबह शाम को बसों को सेनेटाईज करने का कार्य कर रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों बस स्टैंड आदि पर स्थापित शौचालयों की सफाई पर भी विशेष बल दिया जा रहा है। इसके अलावा सार्वजनिक स्थलो ंपर सफाई व्यव्स्था बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार 900 मिलिलीटर पानी में 100 मिलीलीटर हाईपोकोलोराईड सोलुशन का प्रयोग किया जा रहा है। बाजार में 5 से 10 प्रतिशत हाईपोकोलोराईउ सोलुशन आसानी से उपलब्ध हो रहा है।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply