प्रशासन चला गांवों की ओर
पंचकूला,11 मार्च:
प्रशासन चला गांवों की ओर कार्यक्रम के तहत फरवरी माह में गांव दूधगढ़ व राजूटिकरी में आयोजित किया गया। इसमें आई हुई समस्याओं का निदान सुनिश्चित करने के लिये उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने अधिकारियों की बैठक लेकर विस्तार से समीक्षा की।
उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार में आई हुई सभी समस्यायें पूरी होनी चाहिए, इसके लिये विभागाध्यक्षों को बजट एवं डीपीआर के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि अधिकारी पेयजल, सड़कें, डंगे, गलियां, पाईप लाईन, सौर उर्जा संबंधी कार्यों को अंजाम देने के लिये की गई कार्रवाही बारे अवगत करवायें। यदि किसी तरह की समस्या बजट आदि को लेकर रहती है तो व्यक्तिगत स्तर पर मुख्यालय से संपर्क स्थापित करें।
उपायुक्त ने बागवानी विभाग की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में सब्जी एवं फल-फूल आदि की खेती करने के लिये खेतों में सामुदायिक टैंक बनाये जाते है। इन टैंकों का निर्माण करने के लिये किसानों को एक लाख रुपये की सब-सीडी प्रदान की जाती है। मोरनी जैसे क्षेत्र में सब्जियों की फसल उगाने के लिये बेहतर अवसर है। इसलिये बागवानी विभाग के अधिकारी ज्यादा से ज्यादा किसानों को प्रोत्साहित करें ताकि किसान सरकार द्वारा क्रियांवित इस योजना का लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिये 83 लाख रुपये की राशि का बजट जारी किया गया है। इसके अलावा आॅर्गेनिक फार्मिंग पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि किसान बिना कीटनाशक और खाद के यदि फसल उगायेंगे तो उसका अधिक लाभ मिलेगा। इसलिये किसानों को देसी खाद पर आधारित फसलें ही उगानी चाहिए। उन्होंने एफपीओ के माध्यम से किसानों को अपनी फसल सीधी बेचने हेतू कार्रवाही करने बारे भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि दरबार में 6 गांवों में पेयजल संबंधी शिकायतें आई, उनका निपटान करने के लिये जल जीवन मिशन योजना के तहत कार्य करवाने की डीपीआर तैयार कर ली गई है। गर्मी के मौसम से पहले इन गांवों में स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाये जायेगा। इसके अलावा कई गांवों में रिटेनिंग वाॅल बनवाने संबंधी आवेदन किये गये, इन पर भी तीव्र गति से कार्रवाही अमल में लाई जा रही है। उपायुक्त ने कहा कि नवीन उर्जा विभाग के अधिकारी जिला के 28 ग्राम सचिवालयों में सौलर उर्जा पर आधारित उपकरण लगवाने बारे आवश्यक कार्रवाही अमल में लायें ताकि इन गांवों में रात के समय आसानी से बिजली उपलब्ध हो सके। इसके अलावा इन सार्वजनिक स्थलों पर बिजली की लाईटें लगवाने के लिये भी डीपीआर तैयार करवायें। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को इन सभी गांवों के सचिवालयों में सौलर उर्जा की कार्रवाही करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने मोरनी क्षेत्र के गांवों के सार्वजनिक स्थानों पर पशुओं के लिये डिस्पेंसरी स्थापित करने के लिये भी कार्रवाही करने के लिये जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये।
उपायुक्त ने एसडीएम कालका राकेश सिंधु को मोरनी क्षेत्र के चहुमुखी एवं सर्वांगीण विकास के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। वे इस दरबार में आई सभी शिकायतों को वास्तविक रूप देने के साथ-साथ अधिकारियों से तालमेल करके पूरा करवाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र में मिनी बसें संचालित करने के लिये विस्तृत रिपोर्ट कर अवगत करवाने को कहा। बैठक में लोक निर्माण विभाग की समस्याओं की भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में एसडीएम धीरज चहल, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दमन सिंह, जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन विभाग, बागवानी सहित कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!