पूरा भाषण न पढ़ पाने पर भी सीतारमण ने तोड़ा अपना ही सबसे लंबा भाषण पढ़ने के रेकार्ड

आम बजट 2020 (Union Budget 2020) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने देश के बजट इतिहास में सबसे लंबी स्पीच देने का रिकॉर्ड बना दिया। उनका ये बजट भाषण (Budget Speech) दो घंटे 42 मिनट तक चला।

नई दिल्ली. 

आम बजट 2020 (Union Budget 2020) पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने देश के बजट इतिहास में सबसे लंबी स्पीच देने का रिकॉर्ड बना दिया। उनका ये बजट भाषण (Budget Speech) दो घंटे 42 मिनट तक चला। उनका ये बजट भाषण और भी लंबा हो सकता था, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वह बजट भाषण के आखिरी दो पन्ने नहीं पढ़ पाईं. इसके बाद उन्हें ये भाषण वहीं रोकना पड़ा। हालांकि तब तक वह सबसे लंबा भाषण देने का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ चुकी थीं।

लगातार दो घंटे 42 मिनट तक अपना बजट भाषण देने के बाद निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की तबीयत खराब हो गई. उस समय बजट भाषण में दो पेज बचे हुए थे। उन्हें पसीना आने लगा और वह माथे से पसीना पोछती दिखाई दीं. उनके सहयोगी मंत्रियों द्वारा टेबलेट दी गईं। इस बीच अकाली दल की सांसद और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर (Harsimarat Kaur) उन्हें एक टेबलेट देने आईं जो उन्होंने नहीं ली। उन्होंने कौर को बताया कि वह पहले से ही एक टेबलेट ले रखी है.इसके बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से बजट भाषण रोकने की अपील की. लोकसभा अध्यक्ष ने उनसे पूछा कितने पेज बचे हैं। उन्हें बताया गया कि 2 पेज बचे हैं. इसके बाद उन्हें भाषण रोकने की इजाजत दे दी गई।

निर्मला सीतारमण ने सबसे लंबा भाषण देकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया. 2019 में उनके नाम 2 घंटे 17 मिनट का भाषण दिया था. तब उन्होंने 2003 में एनडीए के वित्तमंत्री जसवंत सिंह का सबसे लंबे भाषण का रिकॉर्ड तोड़ा था.

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply