Tuesday, November 26

पंचकुला, 05 जुलाई :-

पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी के दिशा निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चलाई गयी अपराध विरोधी मुहिम मे पुलिस चौकी अमरावती की टीम द्वारा एक बड़ी कामयाबी हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हूए बतलाया कि गत कुछ समय से शहर मे बढ़ रही स्नैचिंग की वारदातो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त श्री कमलदीप गोयल जी ने जिला पुलिस को सख्त कार्यवाही करने के दिये हुए निर्देशो के अनुसार इंचार्ज अमरावती श्री जसविन्द्र सिंह के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियोगांक संख्या 248 दिनांक 03.07.2019 धारा 323, 379-ए, 384, 506 भा0द0सं0 थाना पिंजौर मे छ: आरोपियों

1. रवि पुत्र कुलदीप वासी गांव नोलटा
2. गौरव उर्फ गोरी पुत्र धर्मपाल वासी गांव खरकाउ
3. रोहित पुत्र हरपाल वासी गांव डेहरा गुरू
4. मूकेश पुत्र प्रकाश वासी गांव नोलटा
5. विक्रम उर्फ विक्की पुत्र विष्णु वासी गांव कजियाणा
6. गौरव ठाकुर पुत्र प्रदीप वासी गांव मल्लाह

को द्वारा विधी पूर्वक गिरफ्तार किया गया है ।

ज्ञात हो कि दिनांक 03.07.2019 को मंजीत पुत्र प्रेम सिंह वासी सोनीपत द्वारा थाना पिंजौर मे एक अभियोग अंकित करवाया था कि उसकी श्री गणेश रोयल्टी नाम से एक कम्पनी है जिसमे पवन कुमार, जसवंत सिंह व नवीन उसकी कम्पनी मे बतौर मुंशी काम करते है । दिनांक 03.07.2019 को उपरोक्त सभी की ड्यूटी गांव बुर्ज कोटिया मे थी । तभी अचानक उपरोक्त सभी आरोपियान ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया व इनके पास रूपयो से भरा एक बैग छीनकर फरार हो गये जिसमे 150000 रूपये थे व जाते-जाते जान से मारने की धमकी भी देकर गये । इस पर थाना पिंजौर द्वारा अभियोग अंकित करके कार्यवाही करते हुए उपरोक्त आरोपियान को गिरफ्तार कर लिया गया है । सभी आरोपियान को पेश माननीय न्यायालय किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा सभी को न्यायिक हिरासत मे भेजा गया । 

Leave A Reply
© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.